ETV Bharat / bharat

फेसबुक, इंस्टाग्राम हुए डाउन, लॉगआउट हो रहे अकाउंट, क्या आपको भी पेश आ रही दिक्कत ?

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 5, 2024, 9:31 PM IST

Updated : Mar 5, 2024, 10:10 PM IST

FaceBook instagram Down : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम मंगलवार रात 9 बजे के आसपास डाउन हो गए. सैकड़ों यूज़र्स ने फेसबुक और इंस्टाग्राम के डाउन होने की शिकायत की और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर फेसबुक डाउन, इंस्टाग्राम डाउन ट्रेंड होने लगा.

FaceBook instagram Down Users Reporting Logging out automatically Haryana Hindi News
फेसबुक, इंस्टाग्राम हुए डाउन, लॉगआउट हो रहे अकाउंट

चंडीगढ़ : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम मंगलवार रात 9 बजे के आसपास डाउन हो गए. सैकड़ों यूज़र्स ने फेसबुक और इंस्टाग्राम के डाउन होने की शिकायत की और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर फेसबुक डाउन, इंस्टाग्राम डाउन ट्रेंड होने लगा.

फेसबुक और इंस्टाग्राम हुए डाउन : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक,इंस्टाग्राम चलाने वाले यूज़र्स को मंगलवार रात को परेशानियों का सामना करना पड़ा. सैकड़ों यूज़र्स ने शिकायत की है कि दोनों एप नहीं चल पा रहे हैं. सैकड़ों यूज़र्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर इसकी शिकायत की है जिसके बाद फेसबुक डाउन, इंस्टाग्राम डाउन ट्रेंड होने लगा.

यूज़र्स ने की डाउन होने की शिकायत : यूज़र्स ने शिकायत की है कि सोशल मीडिया अकाउंट्स अचानक ही लॉगआउट हो रहे हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर नए फीड्स को यूज़र्स रिफ्रेश नहीं कर पा रहे हैं. दुनियाभर से यूज़र्स ने इसकी शिकायत की. लोग अपना फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगइन नहीं कर पा रहे हैं और काफी ज्यादा परेशान हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर यूज़र्स शिकायत कर रहे हैं कि वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम को इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. दोनों अपनेआप लॉग आउट हो रहे हैं. वेबसाइट डाउन होने पर बताने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर के मुताबिक रात 9 बजे तक 20 हज़ार से ज्यादा लोगों ने वेबसाइट पर इसकी शिकायत की और ये तादाद लगातार बढ़ती चली जा रही है.वहीं इंस्टाग्राम और फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि कुछ तकनीकी दिक्कतें हैं और जल्द ही इस समस्या को दूर कर लिया जाएगा.

एलन मस्क ने कसा तंज : वहीं फेसबुक, इंस्टाग्राम डाउन पड़ने पर दुनिया के अमीर शख्सों में से एक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) के मालिक एलन मस्क ने फेसबुक, इंस्टाग्राम डाउन पड़ने पर तंज कसते हुए लिखा कि "अगर आप मेरा पोस्ट पढ़ पा रहे हैं क्योंकि हमारे सर्वर काम कर रहे हैं "

FaceBook instagram Down Users Reporting Logging out automatically Haryana Hindi News
एलन मस्क ने किया तंज

पहले भी डाउन हो चुका है फेसबुक, इंस्टाग्राम : आपको बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब फेसबुक, इंस्टाग्राम की सर्विस डाउन हुई हो. इससे पहले जुलाई 2023 को भी दुनियाभर में यूज़र्स ने फेसबुक, वॉट्सएप और इंस्टाग्राम के डाउन होने की शिकायत की थी. वहीं अक्टूबर 2021 को भी फेसबुक, इंस्टाग्राम कई घंटों के लिए डाउन हो गए थे. इसके चलते दुनियाभर में लाखों यूज़र्स को परेशानियों का सामना करना पड़ा. डाउन पड़ने का असर उस वक्त अमेरिकी बाज़ार में फेसबुक के शेयरों पर भी नज़र आया था. कंपनी के शेयर कई फीसदी तक गिर गए थे. वहीं साल 2019 में भी भारत समेत कई देशों में फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन हो गए थे.

ये भी पढ़ें : ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अमेरिकी वयस्कों के बीच हैं सबसे ज्‍यादा लोकप्रिय

ये भी पढ़ें : इंस्टाग्राम-फेसबुक यूजर्स के लिए बुरी खबर! मेटा ने बंद किया ये फीचर

ये भी पढ़ें : मेटा ने मैसेंजर पर डिफॉल्ट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन लॉन्च किया

चंडीगढ़ : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम मंगलवार रात 9 बजे के आसपास डाउन हो गए. सैकड़ों यूज़र्स ने फेसबुक और इंस्टाग्राम के डाउन होने की शिकायत की और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर फेसबुक डाउन, इंस्टाग्राम डाउन ट्रेंड होने लगा.

फेसबुक और इंस्टाग्राम हुए डाउन : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक,इंस्टाग्राम चलाने वाले यूज़र्स को मंगलवार रात को परेशानियों का सामना करना पड़ा. सैकड़ों यूज़र्स ने शिकायत की है कि दोनों एप नहीं चल पा रहे हैं. सैकड़ों यूज़र्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर इसकी शिकायत की है जिसके बाद फेसबुक डाउन, इंस्टाग्राम डाउन ट्रेंड होने लगा.

यूज़र्स ने की डाउन होने की शिकायत : यूज़र्स ने शिकायत की है कि सोशल मीडिया अकाउंट्स अचानक ही लॉगआउट हो रहे हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर नए फीड्स को यूज़र्स रिफ्रेश नहीं कर पा रहे हैं. दुनियाभर से यूज़र्स ने इसकी शिकायत की. लोग अपना फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगइन नहीं कर पा रहे हैं और काफी ज्यादा परेशान हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर यूज़र्स शिकायत कर रहे हैं कि वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम को इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. दोनों अपनेआप लॉग आउट हो रहे हैं. वेबसाइट डाउन होने पर बताने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर के मुताबिक रात 9 बजे तक 20 हज़ार से ज्यादा लोगों ने वेबसाइट पर इसकी शिकायत की और ये तादाद लगातार बढ़ती चली जा रही है.वहीं इंस्टाग्राम और फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि कुछ तकनीकी दिक्कतें हैं और जल्द ही इस समस्या को दूर कर लिया जाएगा.

एलन मस्क ने कसा तंज : वहीं फेसबुक, इंस्टाग्राम डाउन पड़ने पर दुनिया के अमीर शख्सों में से एक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) के मालिक एलन मस्क ने फेसबुक, इंस्टाग्राम डाउन पड़ने पर तंज कसते हुए लिखा कि "अगर आप मेरा पोस्ट पढ़ पा रहे हैं क्योंकि हमारे सर्वर काम कर रहे हैं "

FaceBook instagram Down Users Reporting Logging out automatically Haryana Hindi News
एलन मस्क ने किया तंज

पहले भी डाउन हो चुका है फेसबुक, इंस्टाग्राम : आपको बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब फेसबुक, इंस्टाग्राम की सर्विस डाउन हुई हो. इससे पहले जुलाई 2023 को भी दुनियाभर में यूज़र्स ने फेसबुक, वॉट्सएप और इंस्टाग्राम के डाउन होने की शिकायत की थी. वहीं अक्टूबर 2021 को भी फेसबुक, इंस्टाग्राम कई घंटों के लिए डाउन हो गए थे. इसके चलते दुनियाभर में लाखों यूज़र्स को परेशानियों का सामना करना पड़ा. डाउन पड़ने का असर उस वक्त अमेरिकी बाज़ार में फेसबुक के शेयरों पर भी नज़र आया था. कंपनी के शेयर कई फीसदी तक गिर गए थे. वहीं साल 2019 में भी भारत समेत कई देशों में फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन हो गए थे.

ये भी पढ़ें : ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अमेरिकी वयस्कों के बीच हैं सबसे ज्‍यादा लोकप्रिय

ये भी पढ़ें : इंस्टाग्राम-फेसबुक यूजर्स के लिए बुरी खबर! मेटा ने बंद किया ये फीचर

ये भी पढ़ें : मेटा ने मैसेंजर पर डिफॉल्ट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन लॉन्च किया

Last Updated : Mar 5, 2024, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.