रायपुर: केन्द्र की मोदी सरकार लोकसभा चुनाव में 400 सीटों से अधिक पर जीत का दावा कर रही है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के सभी 11 सीटों पर भी जीत का दावा बीजेपी कर रही है. छत्तीसगढ़ में साय सरकार मोदी की हर गारंटी पूरा करने का वादा कर रही है. देश में अब अंतिम चरण का मतदान बाकी है. इस बीच ईटीवी भारत ने छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा से खास बातचीत की है. इस विशेष साक्षात्कार में विजय शर्मा ने दावा किया कि बीजेपी और एनडीए चार सौ सीटों का आंकड़ा पार करेगी.
छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर जीत का दावा: ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, "हमारा काम गांव से लेकर एक-एक आदमी तक विकास को पहुंचना है. यह बात जनता मान रही है और यही वजह है कि जनता भाजपा के काम पर भरोसा कर रही है. इसी भरोसे की बदौलत और जनता के विश्वास की बदौलत हम आगे बढ़ रहे हैं. देश में नरेंद्र मोदी के काम की बदौलत हम 400 से ज्यादा सीटें जीतेंगे और छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर हमारा कब्जा होगा, क्योंकि यह विकास और काम का भरोसा है."
नक्सलवाद के खिलाफ हम सभी पहलुओं पर काम कर रहे: प्रदेश में जारी नक्सल ऑपरेशन को लेकर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, "नक्सल ऑपरेशन के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान छत्तीसगढ़ के लिए एक बड़ी बात कही जा सकती है, लेकिन सिर्फ विकास का मॉडल नक्सल अभियान के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान हो, यह नहीं कहा जा सकता. हमारी सरकार सभी पहलुओं पर काम कर रही है. जब से छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय की सरकार बनी है. हम लोग लगातार विकास से जुड़ी योजनाओं को जमीन पर उतारने का काम कर रहे हैं."
पिछली सरकार में ट्रांसफर के लिए पैसा देना यह उस समय की गारंटी थी. हर पॉकेट में घूस का पैसा जाएगा. यह उस समय के सरकार की गारंटी थी, लेकिन हमारी सरकार ने ट्रांसफर उद्योग का पूरा धंधा ही बंद दिया है. घूसखोरी का नामो निशान खत्म कर दिया है, इसलिए हम यह बात दावे के साथ कह सकते हैं कि हम लोग जनता के हितों के लिए, जनता के उपयोग वाली, जनता के प्रति समर्पित सरकार चला रहे हैं और जनता इस बात को मान भी रही है. - विजय शर्मा, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
विकास का नया मॉडल तैयार: आगे डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि, " आचार संहिता खत्म होने के बाद हमारी सरकार और तेजी से काम करेगी और इसके लिए हमारी रूपरेखा भी बनकर तैयार है. विकास के लिए हम लोगों ने किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल में धान की खरीदी की है. साथ ही ₹900 का बोनस जो बकाया था. उसका एक बार में हम लोगों ने भुगतान किया है. आचार संहिता खत्म होने के बाद छत्तीसगढ़ की सभी 4000 पंचायत से मुख्यमंत्री का सीधा संवाद होगा. इसकी पूरी रूपरेखा तैयार कर दी गई है. गांव के विकास को लेकर के हम चिंतित हैं. छत्तीसगढ़ में विकास का नया मॉडल तैयार होगा, अगर छत्तीसगढ़ के मॉडल की चर्चा पूरे देश में हो रही है तो उसके पीछे विष्णु देव साय और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से चल रही छत्तीसगढ़ की सरकार है, जो सिर्फ गरीब और आम लोगों को ध्यान में रखकर काम कर रही है. यह अभियान लगातार जारी रहेगा. "
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे सड़क हादसे पर भी अपनी चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि परिवहन व्यवस्था को सुचारू करने के लिए हमारी सरकार इस पर काम कर रही है.
"जो कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहा है. वह निश्चित तौर पर चिंता का विषय है. सामूहिक परिवहन व्यवस्था की कमी छत्तीसगढ़ में है. इसे लेकर के मुख्यमंत्री से बात भी हुई है, लेकिन जो भी लोग इस तरह के वाहनों पर यात्रा करते हैं, उन लोगों को सजग करने के लिए लगातार हम प्रयास कर रहे हैं. कोशिश यह जरूर रहेगी कि ऐसे हादसे ना हों.- विजय शर्मा, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा किया है. उन्होंने यह भी दावा किया कि देश की 400 से अधिक सीटों पर बीेजपी की अगुवाई वाली एनडीए की जीत होगी.