हैदराबाद : नुपुर शर्मा को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार यह धमकी इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान ने दी है. नुपुर शर्मा भाजपा की पूर्व प्रवक्ता हैं. उनके द्वारा दिए गए विवादास्पद बयान के बाद भाजपा ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस्लामिक स्टेट खुरासान ने अपने न्यूज लेटर वॉयस ऑफ खुरासान में नुपुर के खिलाफ लिखा है. लेटर में मोदी गवर्नमेंट के साथ-साथ कई नेताओं के बयानों का भी उल्लेख किया गया है. लेटर के पेज संख्या 25 पर अनेकों देवी देवताओं की पूजा करने वाले भारतीय राजाओं का जिक्र किया गया है. कहा गया है कि वे महमूद गजनवी को फेस करने के लिए तैयार रहें.
पहले भी मिल चुकी है धमकियां
कुछ दिनों पहले भी नुपुर शर्मा ने दावा किया था कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से और साथ ही सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं. दिल्ली पुलिस ने नूपुर शर्मा की शिकायत पर एफआईआर भी दर्ज की थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि पैगंबर मोहम्मद पर उनकी टिप्पणी के बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं.
इस मामले में पिछले महीने सूरत पुलिस ने बिहार के मुजफ्फरपुर से एक युवक को अरेस्ट भी किया था. उस आरोपी का नाम शहनाज उर्फ अली था, पुलिस जांच में यह भी बातें सामने आई कि नुपुर को धमकी देने वाला युवक शहनाज उर्फ अली पाकिस्तान के एक संगठन से जुड़ा हुआ था. वहीं इस मामले में पुलिस ने एक मौलवी सोहेल अबूबक्र तिमोल को भी गिरफ्तार किया था.
ऐसे आईं नुपूर शर्मा विवादों में
एक टेलीविजन चैनल पर डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर नुपूर शर्मा विवादों में आ गईं. विवाद इतना बढ़ा कि भाजपा को उन्हें निलंबित करने की घोषणा करनी पड़ी. मध्य पूर्व के 12 से अधिक देशों ने इस मामले पर नाराजगी जाहिर की. कुछ समय तक ऐसी स्थिति हो गई थी कि भारत को कूटनीतिक मुश्किलों का सामना करना पड़ा. नुपूर के साथ-साथ भाजपा दिल्ली मीडिया के प्रभारी नवीन कुमार जिंदल को भी पार्टी ने निष्कासित कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें-