कैथल: लोकसभा चुनाव को लेकर शुरु से विवादों में रहा कैथल मतगणना से कुछ ही घंटे पहले फिर से सुर्खियों में आ गया है. जहां वोटिंग के बाद स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम मशीनों की मॉनिटरिंग के लिए लगाई गई एलइडी में सीसीटीवी कैमरा की रिकॉर्डिंग की जगह पंजाबी गाने चलते दिखाई दिए. इस मामले को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक बताया है. कैथल जिला कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में आता है, जहां से आम आदमी पार्टी के सुशील गुप्ता उम्मीदवार हैं.
बता दें कि मामला सुबह 9 बजे का बताया जा रहा है. जब सभी अधिकारी मतगणना की रिहर्सल को लेकर तैयारी कर रहे थे. तभी आरकेएसडी कॉलेज के हॉल के बाहर लगी एलइडी में स्ट्रांग रूम की रिकॉर्डिंग की बजाय पंजाबी गाने चलने लगे. जिसको आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, उनका कहना है कि पार्टी द्वारा उनके स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए ड्यूटी लगाई गई है, जब वो सुबह एलसीडी को देखने आए तो एलईडी में 10 से 15 मिनट तक पंजाबी गाने और हिंदी धारावाहिक चलता रहा. उसके बाद उन्होंने यह मामला जब अधिकारियों के संज्ञान में लाया तब जाकर उन्होंने इसको बंद करवाया गया.
इस मामले पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट रामजी लाल का कहना है कि किसी का मोबाइल वाई-फाई से कनेक्ट होने के बाद एलईडी में गाने चल गए थे, जिसको कुछ ही देर में बंद करवा दिया गया था. उन्होंने कहा कि किसी ने अपने फोन पर गाने चलाए हुए थे इसीलिए एलईडी स्क्रीन पर वह गाने आ गए, एलईडी में कुछ ऐसे इंस्ट्रूमेंट हैं जो ऑटोमेटिक अपने आप मोबाइल से कनेक्ट हो जाता है. ये घटना इसी वजह से हुई. इसको तुरंत ठीक करवा दिया गया था.