ढेंकनाल: ढेंकनाल में ईंट भट्टे में दम घुटने से 4 मजदूरों की मौत हो गई. हादसा ढेंकनाल कमालंग के एक ईंट भट्टे में हुआ. जानकारी के मुताबिक, ठंड से बचने के लिए पूरा परिवार ईंट भट्ठे पर आग जलाकर सोता था. घटना के बारे में जानकारी मिलते ही सभी को रेसक्यू करके तालचेर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कोंटा बनिया पुलिस भी मौके पर पहुंची. वह पूरी घटना की जांच कर रही है.
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ढेंकनाल जिले के कांत बनिया थाना अंतर्गत कमालंग में एक ईंट भट्ठे पर एक ही परिवार के 4 सदस्य सो रहे थे. पीड़ितों में पति-पत्नी के साथ 2 बच्चे भी शामिल हैं. प्रारंभिक जांच के मुताबिक, ईंट भट्टे के धुएं से निकले कार्बन डाइऑक्साइड से दम घुटने से एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बच्चों की उम्र 12 और 7 साल है. हालांकि मृतकों की सटीक पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पता चला है कि वे छत्तीसगढ़ क्षेत्र के रहने वाले हैं. पूरा परिवार कमलांग में ईंट भट्ठों पर काम करता था. कोंटा बनिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही अधिक जानकारी मिल सकेगी. पुलिस ने ईंट भट्ठा मालिक की पहचान कर ली है. स्थानीय निवासियों के मुताबिक, इस क्षेत्र में कई ईंट भट्टे अवैध रूप से बनाए गए हैं, जहां अक्सर अलग-अलग तरह के हादसे होते रहते हैं.