ETV Bharat / bharat

ठंड से बचने के लिए ईंट-भट्टे पर सोया परिवार, माता-पिता समेत दो बच्चों की मौत - ढेंकनाल में मजदूरों की मौत

Labour Dead of Asphyxiation in Dhenkanal : ओडिशा के ढेंकनाल में दम घुटने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार जिसमें माता-पिता के अलावा दो बच्चे भी का संबंध छत्तीसगढ़ से है. यह परिवार यहां मजदूरी करता था.

Labour Dead of Asphyxiation in Dhenkanal
प्रतिकात्मक तस्वीर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 10, 2024, 2:19 PM IST

ढेंकनाल: ढेंकनाल में ईंट भट्टे में दम घुटने से 4 मजदूरों की मौत हो गई. हादसा ढेंकनाल कमालंग के एक ईंट भट्टे में हुआ. जानकारी के मुताबिक, ठंड से बचने के लिए पूरा परिवार ईंट भट्ठे पर आग जलाकर सोता था. घटना के बारे में जानकारी मिलते ही सभी को रेसक्यू करके तालचेर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कोंटा बनिया पुलिस भी मौके पर पहुंची. वह पूरी घटना की जांच कर रही है.

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ढेंकनाल जिले के कांत बनिया थाना अंतर्गत कमालंग में एक ईंट भट्ठे पर एक ही परिवार के 4 सदस्य सो रहे थे. पीड़ितों में पति-पत्नी के साथ 2 बच्चे भी शामिल हैं. प्रारंभिक जांच के मुताबिक, ईंट भट्टे के धुएं से निकले कार्बन डाइऑक्साइड से दम घुटने से एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बच्चों की उम्र 12 और 7 साल है. हालांकि मृतकों की सटीक पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पता चला है कि वे छत्तीसगढ़ क्षेत्र के रहने वाले हैं. पूरा परिवार कमलांग में ईंट भट्ठों पर काम करता था. कोंटा बनिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही अधिक जानकारी मिल सकेगी. पुलिस ने ईंट भट्ठा मालिक की पहचान कर ली है. स्थानीय निवासियों के मुताबिक, इस क्षेत्र में कई ईंट भट्टे अवैध रूप से बनाए गए हैं, जहां अक्सर अलग-अलग तरह के हादसे होते रहते हैं.

ये भी पढ़ें

ढेंकनाल: ढेंकनाल में ईंट भट्टे में दम घुटने से 4 मजदूरों की मौत हो गई. हादसा ढेंकनाल कमालंग के एक ईंट भट्टे में हुआ. जानकारी के मुताबिक, ठंड से बचने के लिए पूरा परिवार ईंट भट्ठे पर आग जलाकर सोता था. घटना के बारे में जानकारी मिलते ही सभी को रेसक्यू करके तालचेर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कोंटा बनिया पुलिस भी मौके पर पहुंची. वह पूरी घटना की जांच कर रही है.

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ढेंकनाल जिले के कांत बनिया थाना अंतर्गत कमालंग में एक ईंट भट्ठे पर एक ही परिवार के 4 सदस्य सो रहे थे. पीड़ितों में पति-पत्नी के साथ 2 बच्चे भी शामिल हैं. प्रारंभिक जांच के मुताबिक, ईंट भट्टे के धुएं से निकले कार्बन डाइऑक्साइड से दम घुटने से एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बच्चों की उम्र 12 और 7 साल है. हालांकि मृतकों की सटीक पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पता चला है कि वे छत्तीसगढ़ क्षेत्र के रहने वाले हैं. पूरा परिवार कमलांग में ईंट भट्ठों पर काम करता था. कोंटा बनिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही अधिक जानकारी मिल सकेगी. पुलिस ने ईंट भट्ठा मालिक की पहचान कर ली है. स्थानीय निवासियों के मुताबिक, इस क्षेत्र में कई ईंट भट्टे अवैध रूप से बनाए गए हैं, जहां अक्सर अलग-अलग तरह के हादसे होते रहते हैं.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.