गोवाहाटी: ईटीवी भारत के वरिष्ठ पत्रकार रतुल डेका का मंगलवार रात को निधन हो गया. घर से खबर की तलाश में निकले रतुल डेका का शव सड़क पर खून से लथपथ मिला. इसके बाद घटना की जानकारी पीड़ित के परिजनों को दी गई. आनन-फानन में रतुल डेका को मोरीगांव सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस को शुरू में संदेह था कि यह एक दुर्घटना थी, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही इसकी पुष्टि होगी. बता दें कि रतुल डेका लंबे समय से मीडिया से जुड़े हुए थे. उन्होंने असमिया न्यूज पेपर से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की और बाद में कई न्यूज पेपर और वीकली न्यूज पेपर से जुड़े.
लेखक भी थे रतुल डेका
वर्तमान में वह गणाधिकार न्यूज पेपर और ईटीवी भारत मोरीगांव संवाददाता के के रूप में काम कर रहे थे. रतुल डेका गद्य लेखक भी थे. विभिन्न विषयों पर उनकी रचनाएं विभिन्न समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में छप चुकी हैं. वे एक अच्छे वक्ता भी थे.
कई सामाजिक संगठनों से जुड़े थे वरिष्ठ पत्रकार
रतुल डेका कई सामाजिक संगठनों से जुड़े थे. वे एक वरिष्ठ पत्रकार थे और मोरीगांव मीडिया क्लब के अध्यक्ष और असम स्टेट जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पत्रिका सचिव के रूप में कार्य कर चुके थे. डेका की आकस्मिक मृत्यु से मोरीगांव जिले और ईटीवी भारत असम परिवार में शोक की लहर है.