ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब में BJP की एंट्री बैन, श्री मुक्तसर साहिब में किसानों ने लगाए पोस्टर - Ban On BJP Leaders In Muktsar - BAN ON BJP LEADERS IN MUKTSAR

BJP Leaders Banned In Sri Muktsar Sahib: देशभर में लोकसभा चुनाव का माहौल बना हुआ है. आगामी चुनाव में भाजपा को किसानों के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है. पंजाब में बीजेपी के अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद नेताओं की एंट्री पर प्रतिबंध के पोस्टर लगने शुरू हो गए हैं.

ENTRY BAN FOR BJP LEADERS IN VILLAGES OF SRI MUKTSAR SAHIB.
लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब श्री मुक्तसर साहिब में BJP नेताओं की एंट्री बैन, किसानों ने चेतावनी वाले पोस्टर लगाए.
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 7, 2024, 5:23 PM IST

Updated : Apr 8, 2024, 9:09 AM IST

श्री मुक्तसर साहिब: लोकसभा चुनाव 2024 में जीत हासिल करने के लिए सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं. राजनीतिक दलो द्वारा लोगों साथ बड़े-बड़े वादे और दावे किए जा रहे हैं. वहीं, अगर बीजेपी की बात की जाए, तो पार्टी को किसानों का गुस्सा झेलना पड़ सकता है. किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी के खिलाफ किसानों का गुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ है और किसानों ने बीजेपी का बहिष्कार करने का फैसला किया है. ऐसा ही श्री मुक्तसर साहिब के गांव भारू और दौला में देखने को मिला.

जहां लोग बीजेपी के खिलाफ चेतावनी वाले बोर्ड लगा रहे हैं. बीजेपी नेताओं के गांवों में आने पर रोक स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर किसान दिल्ली नहीं जा सकते तो बीजेपी नेता भी गांवों में नहीं आ सकते. गिद्दड़बाहा के गांव दौला के निवासियों ने भारतीय जनता पार्टी को सीधी चेतावनी दी है.

इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन मानसा पंजाब भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां द्वारा गांव डौला में एक बैठक की गई. बैठक का नेतृत्व गुरसेवक सिंह दौला ब्लॉक अध्यक्ष गिद्दड़बाहा भारतीय किसान यूनियन मानसा पंजाब. निर्मल सिंह दौला महासचिव, तेजा सिंह, नाहर सिंह खालसा, जगदेव सिंह, दौला साधु सिंह दौला ने किया.

किसानों द्वारा जारी पोस्टर में लिखा गया है, 'किसानों का दिल्ली जाना बंद है, भारतीय जनता पार्टी का गांवों में आना बंद है'.

भाजपा नेताओं का विरोध: गांव डौला में भारतीय जनता पार्टी का पूर्ण बहिष्कार किया गया है. यदि भारतीय जनता पार्टी का कोई भी नेता या कार्यकर्ता गांव में प्रचार करने आएगा तो पूरा डौला गांव कड़ा विरोध करेगा. उनको यहां घुसने नहीं दिया जाएगा. गांव डौला में चेतावनी वाले बोर्ड लगा दिए गए हैं.

इस मौके पर बलराज सिंह, काकू सिंह, हरजिंदर सिंह, काला सिंह, दर्शन सिंह, भिंदर सिंह, नाहर सिंह, अशोक सिंह राजदीप सिंह समेत कई मोहतवार और किसान मौजूद रहे.

पढ़ें: महिला को निर्वस्त्र घुमाए जाने के मामले में बीजेपी ने विपक्ष को घेरा, मनजिंदर सिंह बोले- हो रही 'डर्टी पॉलिटिक्स'

श्री मुक्तसर साहिब: लोकसभा चुनाव 2024 में जीत हासिल करने के लिए सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं. राजनीतिक दलो द्वारा लोगों साथ बड़े-बड़े वादे और दावे किए जा रहे हैं. वहीं, अगर बीजेपी की बात की जाए, तो पार्टी को किसानों का गुस्सा झेलना पड़ सकता है. किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी के खिलाफ किसानों का गुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ है और किसानों ने बीजेपी का बहिष्कार करने का फैसला किया है. ऐसा ही श्री मुक्तसर साहिब के गांव भारू और दौला में देखने को मिला.

जहां लोग बीजेपी के खिलाफ चेतावनी वाले बोर्ड लगा रहे हैं. बीजेपी नेताओं के गांवों में आने पर रोक स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर किसान दिल्ली नहीं जा सकते तो बीजेपी नेता भी गांवों में नहीं आ सकते. गिद्दड़बाहा के गांव दौला के निवासियों ने भारतीय जनता पार्टी को सीधी चेतावनी दी है.

इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन मानसा पंजाब भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां द्वारा गांव डौला में एक बैठक की गई. बैठक का नेतृत्व गुरसेवक सिंह दौला ब्लॉक अध्यक्ष गिद्दड़बाहा भारतीय किसान यूनियन मानसा पंजाब. निर्मल सिंह दौला महासचिव, तेजा सिंह, नाहर सिंह खालसा, जगदेव सिंह, दौला साधु सिंह दौला ने किया.

किसानों द्वारा जारी पोस्टर में लिखा गया है, 'किसानों का दिल्ली जाना बंद है, भारतीय जनता पार्टी का गांवों में आना बंद है'.

भाजपा नेताओं का विरोध: गांव डौला में भारतीय जनता पार्टी का पूर्ण बहिष्कार किया गया है. यदि भारतीय जनता पार्टी का कोई भी नेता या कार्यकर्ता गांव में प्रचार करने आएगा तो पूरा डौला गांव कड़ा विरोध करेगा. उनको यहां घुसने नहीं दिया जाएगा. गांव डौला में चेतावनी वाले बोर्ड लगा दिए गए हैं.

इस मौके पर बलराज सिंह, काकू सिंह, हरजिंदर सिंह, काला सिंह, दर्शन सिंह, भिंदर सिंह, नाहर सिंह, अशोक सिंह राजदीप सिंह समेत कई मोहतवार और किसान मौजूद रहे.

पढ़ें: महिला को निर्वस्त्र घुमाए जाने के मामले में बीजेपी ने विपक्ष को घेरा, मनजिंदर सिंह बोले- हो रही 'डर्टी पॉलिटिक्स'

Last Updated : Apr 8, 2024, 9:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.