ETV Bharat / bharat

धमतरी में नक्सलियों से एनकाउंटर, एक माओवादी ढेर - Encounter with Naxalites - ENCOUNTER WITH NAXALITES

धमतरी के आमझर और मुहकोट के जंगल के बीच नक्सलियों से मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में एक माओवादी ढेर हुए है. मारे गए माओवादी के पास से हथियार भी बरामद हुआ है. इलाके में सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है . पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ धमतरी जिले के खल्लारी पुलिस स्टेशन की सीमा क्षेत्र में हुआ.

Encounter with Naxalites in forests of Amjhar and Muhkot
जवानों ने नक्सलियों को घेरा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 23, 2024, 8:20 PM IST

Updated : Jun 23, 2024, 8:57 PM IST

धमतरी: आमझर और मुहकोट के जंगल में माओादियों से मुठभेड़ हुई. रविवार दोपहर से चल रही मुठभेड़ में एक माओवादी ढेर हुआ है. पुलिस के एक आला अफसर के मुताबिक एनकाउंटर में कई नक्सली भी जख्मी हुए हैं. एनकाउंटर वाली जगह पर सघन सर्चिंग अभियान नक्सलियों की धरपकड़ के लिए चलाया जा रहा है.

आमझर और मुहकोट के जंगलों में मुठभेड़: फोर्स धमतरी के नक्सल प्रभावित इलाके में रुटीन सर्चिंग अभियान पर रही. सर्चिंग के दौरान जब फोर्स आमझर और मुहकोट के जंगलों में पहुंची तो घात लगाए नक्सलियों ने गोलीबारी शुरु कर दी. जवानों ने भी तुरंत पोजिशन लेते हुए नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. दोपहर को शुरु हुई मुठभेड़ देर शाम तक चली. पुलिस अधिकारी ने दावा किया है कि एनकाउंटर में कई नक्सली जख्मी हुए हैं. मुठभेड़ की पुष्टि खुद जिले के एसपी ने की है.

रुक रुककर हो रही दोनों ओर से फायरिंग: खल्लारी का आमझर और मुहकोट जंगल लंबे वक्त से नक्सल प्रभावित इलाका रहा है. नक्सलियों की मौजूदगी के चलते इलाके में रुटीन सर्चिंग अभियान हमेशा से चलता रहा है. कई बार नक्सली दूसरी जगहों पर बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद इन इलाकों में घुस आते हैं. रविवार को सुकमा के जगरगुंडा में कैंप की ओर जा रहे जवानों की गाड़ी नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आ गई. घटना में दो जवान शहीद हो गए. शहीद होने वाले जवानों में एक जवान केरल और दूसरा यूपी का रहने वाला है.

गिरफ्त में आई धमतरी एनकाउंटर की मास्टरमाइंड, ओडिशा पुलिस ने किया मैंगो नुरेटी को गिरफ्तार - Naxalite Mango Nureti arrested
जगरगुंडा में कोबरा बटालियन के 2 जवान शहीद, नक्सलियों ने किया IED में विस्फोट - Two soldiers martyred in sukma
सुकमा के चिंतलनार में नक्सलियों से मुठभेड़, जवानों को भारी पड़ता देख भागे माओवादी - Encounter with Naxalites

धमतरी: आमझर और मुहकोट के जंगल में माओादियों से मुठभेड़ हुई. रविवार दोपहर से चल रही मुठभेड़ में एक माओवादी ढेर हुआ है. पुलिस के एक आला अफसर के मुताबिक एनकाउंटर में कई नक्सली भी जख्मी हुए हैं. एनकाउंटर वाली जगह पर सघन सर्चिंग अभियान नक्सलियों की धरपकड़ के लिए चलाया जा रहा है.

आमझर और मुहकोट के जंगलों में मुठभेड़: फोर्स धमतरी के नक्सल प्रभावित इलाके में रुटीन सर्चिंग अभियान पर रही. सर्चिंग के दौरान जब फोर्स आमझर और मुहकोट के जंगलों में पहुंची तो घात लगाए नक्सलियों ने गोलीबारी शुरु कर दी. जवानों ने भी तुरंत पोजिशन लेते हुए नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. दोपहर को शुरु हुई मुठभेड़ देर शाम तक चली. पुलिस अधिकारी ने दावा किया है कि एनकाउंटर में कई नक्सली जख्मी हुए हैं. मुठभेड़ की पुष्टि खुद जिले के एसपी ने की है.

रुक रुककर हो रही दोनों ओर से फायरिंग: खल्लारी का आमझर और मुहकोट जंगल लंबे वक्त से नक्सल प्रभावित इलाका रहा है. नक्सलियों की मौजूदगी के चलते इलाके में रुटीन सर्चिंग अभियान हमेशा से चलता रहा है. कई बार नक्सली दूसरी जगहों पर बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद इन इलाकों में घुस आते हैं. रविवार को सुकमा के जगरगुंडा में कैंप की ओर जा रहे जवानों की गाड़ी नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आ गई. घटना में दो जवान शहीद हो गए. शहीद होने वाले जवानों में एक जवान केरल और दूसरा यूपी का रहने वाला है.

गिरफ्त में आई धमतरी एनकाउंटर की मास्टरमाइंड, ओडिशा पुलिस ने किया मैंगो नुरेटी को गिरफ्तार - Naxalite Mango Nureti arrested
जगरगुंडा में कोबरा बटालियन के 2 जवान शहीद, नक्सलियों ने किया IED में विस्फोट - Two soldiers martyred in sukma
सुकमा के चिंतलनार में नक्सलियों से मुठभेड़, जवानों को भारी पड़ता देख भागे माओवादी - Encounter with Naxalites
Last Updated : Jun 23, 2024, 8:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.