जम्मू: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में हीरानगर सेक्टर में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. अधिकारियों ने बताया कि सैदा सुखल गांव में सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है. स्थानीय सरपंच जसबीर सिंह ने कहा कि सुखाल गांव में आतंकवादी मौजूद हैं और वे गोलीबारी कर रहे हैं. हमें यह भी जानकारी मिली है कि उन्होंने किसी का अपहरण कर लिया है, लेकिन अभी हमारे पास पूरी जानकारी नहीं है.
एएनआई से बात करते हुए सरपंच ने कहा कि एसएचओ और पुलिस टीम मौके पर मौजूद है...हमारी जानकारी के अनुसार सात आतंकवादी इलाके में मौजूद हैं और उन्होंने एक व्यक्ति की हत्या कर दी है, लेकिन इस जानकारी की अभी पुष्टि नहीं हुई है.
रियासी में आतंकी हमले में 10 लोगों की हुई मौत
गौरतलब है कि रविवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में आतंकी हमले में 10 लोगों की मौत हो गई थी और 33 अन्य घायल हुए थे. अधिकारियों ने बताया कि शिव खोरी मंदिर से कटरा जा रही बस को 9 जून की शाम करीब 06.10 बजे आतंकवादियों ने निशाना बनाया, जब यह राजौरी जिले की सीमा से लगे रियासी जिले के पौनी इलाके में पहुंची थी. आतंकियों ने बस पर गोलीबारी शुरू कर दी थी, जिससे ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और बस खाई में गिर गई थी.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: रियासी में आतंकियों की तलाश में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी