ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में LoC पर फिर घुसपैठ की कोशिश, सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को किया ढेर - Encounter in Kupwara - ENCOUNTER IN KUPWARA

Encounter in Kupwara : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी पर आतंकियों ने एक बार फिर भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की. लेकिन सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो घुसपैठियों को मार गिराया.

Encounter in Kupwara
सुरक्षा बल (File Photo ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 18, 2024, 3:06 PM IST

Updated : Jul 18, 2024, 4:13 PM IST

कुपवाड़ा: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. सुरक्षा बलों की कार्रवाई में दो घुसपैठिए मारे गए हैं. जानकारी के अनुसार, नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करने की कोशिश कर रहे घुसपैठियों और सुरक्षा बलों के बीच पहले गोलीबारी हुई.

भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने एक्स पर एक पोस्ट में दो घुसपैठियों का खात्मा करने की जानकारी दी. सेना कहा कि ऑपरेशन राजबीर के दौरान कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर आज दो आतंकवादियों को मार गिराने के साथ घुसपैठ की कोशिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया गया. घुसपैठ को रोकने के लिए अभियान जारी है.

इसी हफ्ते की शुरुआत में सोमवार को कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकियों को सेना ने मार गिराया गया था. उनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए थे.

गौरतलब है कि पिछले कुछ हफ्तों में जम्मू संभाव में आतंकियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में कई सैन्यकर्मी शहीद हुए हैं. आतंकी हमलों के जम्मू में सुरक्षा कर्मियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. हाल के दिनों में जम्मू संभाल के सीमावर्ती जिलों पुंछ और राजौरी के अलावा डोडा में भी आतंकी घटनाओं में वृद्धि देखी गई है.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: डोडा में फिर आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर, दो जवान घायल

कुपवाड़ा: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. सुरक्षा बलों की कार्रवाई में दो घुसपैठिए मारे गए हैं. जानकारी के अनुसार, नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करने की कोशिश कर रहे घुसपैठियों और सुरक्षा बलों के बीच पहले गोलीबारी हुई.

भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने एक्स पर एक पोस्ट में दो घुसपैठियों का खात्मा करने की जानकारी दी. सेना कहा कि ऑपरेशन राजबीर के दौरान कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर आज दो आतंकवादियों को मार गिराने के साथ घुसपैठ की कोशिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया गया. घुसपैठ को रोकने के लिए अभियान जारी है.

इसी हफ्ते की शुरुआत में सोमवार को कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकियों को सेना ने मार गिराया गया था. उनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए थे.

गौरतलब है कि पिछले कुछ हफ्तों में जम्मू संभाव में आतंकियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में कई सैन्यकर्मी शहीद हुए हैं. आतंकी हमलों के जम्मू में सुरक्षा कर्मियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. हाल के दिनों में जम्मू संभाल के सीमावर्ती जिलों पुंछ और राजौरी के अलावा डोडा में भी आतंकी घटनाओं में वृद्धि देखी गई है.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: डोडा में फिर आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर, दो जवान घायल

Last Updated : Jul 18, 2024, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.