ETV Bharat / bharat

Watch : जम्मू कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर - encounter in sopore jammu kashmir

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 24, 2024, 4:53 PM IST

Updated : Aug 24, 2024, 5:10 PM IST

Encounter In Sopore jammu kashmir, जम्मू कश्मीर के सोपोर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Encounter between security forces and terrorists in Sopore
सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (IANS)

बारामुला: उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर के वाटरग्राम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है. इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि सोपोर पुलिस और 32 राष्ट्रीय राइफल के संयुक्त ऑपरेशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पूरे इलाके को घेरकर सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. संभावना है कि इलाके में कुछ और भी आतंकी हो सकते हैं.

देखें वीडियो (ETV Bharat)

इसी क्रम में भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स ने ट्वीट किया, 'क्षेत्र की विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक संयुक्त टीम पर सोपोर के वाटरग्राम इलाके में आतंकवादियों ने गोलीबारी की. सतर्क सैनिकों ने तेजी से जवाब दिया और गोलीबारी शुरू हो गई. ऑपरेशन जारी है.'

बता दें कि जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने भारी सुरक्षाबल की तैनाती की है. यही वजह है कि जम्मू कश्मीर में अभी तक अर्धसैनिक बलों की करीब 300 कपनियों की तैनात किया जा चुका है. इससे पहले 19 अगस्त को डुडु के चील इलाके में आतंकवादियों द्वारा संयुक्त गश्ती दल पर गोलीबारी किए जाने से सीआरपीएफ इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार शहीद हो गए थे. साथ ही जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव में पाकिस्तान की ओर से होने वाले सभी हरकतों का माकूल जवाब देने के लिए सुरक्षाबलों की ओर से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

गौरतलब है कि सुरक्षाबलों को शुक्रवार को एक बड़ी सफलता मिली थी. इसमें सेना ने पीओके निवासी और लश्कर ए तैयबा आतंकी ग्रुप के एक मददगार को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान जहीर हुसैन शाह के रूप में की गई. सुरक्षा बलों ने उसे पुंछ से दबोचा था.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में CRPF के गश्ती दल पर आतंकी हमला, इंस्पेक्टर शहीद, तीन जवान घायल

बारामुला: उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर के वाटरग्राम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है. इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि सोपोर पुलिस और 32 राष्ट्रीय राइफल के संयुक्त ऑपरेशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पूरे इलाके को घेरकर सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. संभावना है कि इलाके में कुछ और भी आतंकी हो सकते हैं.

देखें वीडियो (ETV Bharat)

इसी क्रम में भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स ने ट्वीट किया, 'क्षेत्र की विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक संयुक्त टीम पर सोपोर के वाटरग्राम इलाके में आतंकवादियों ने गोलीबारी की. सतर्क सैनिकों ने तेजी से जवाब दिया और गोलीबारी शुरू हो गई. ऑपरेशन जारी है.'

बता दें कि जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने भारी सुरक्षाबल की तैनाती की है. यही वजह है कि जम्मू कश्मीर में अभी तक अर्धसैनिक बलों की करीब 300 कपनियों की तैनात किया जा चुका है. इससे पहले 19 अगस्त को डुडु के चील इलाके में आतंकवादियों द्वारा संयुक्त गश्ती दल पर गोलीबारी किए जाने से सीआरपीएफ इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार शहीद हो गए थे. साथ ही जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव में पाकिस्तान की ओर से होने वाले सभी हरकतों का माकूल जवाब देने के लिए सुरक्षाबलों की ओर से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

गौरतलब है कि सुरक्षाबलों को शुक्रवार को एक बड़ी सफलता मिली थी. इसमें सेना ने पीओके निवासी और लश्कर ए तैयबा आतंकी ग्रुप के एक मददगार को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान जहीर हुसैन शाह के रूप में की गई. सुरक्षा बलों ने उसे पुंछ से दबोचा था.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में CRPF के गश्ती दल पर आतंकी हमला, इंस्पेक्टर शहीद, तीन जवान घायल

Last Updated : Aug 24, 2024, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.