राजौरी: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर राजौरी के थानामंडी थाने के अंतर्गत मनैल गली में सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया. इस दौरान सुरक्षा बलों से आतंकियों का सामना है और दोनों ओर से कुछ राउंड फायरिंग हुई.
पुलिस ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. दोनों तरफ से फायरिंग जारी है. फिलहाल किसी आतंकी के मारे जाने की सूचना नहीं है और न ही सुरक्षा बलों को कोई नुकसान पहुंचा है.
Jammu & Kashmir | Based on specific intelligence about the presence of terrorists, a joint search operation was launched by the security forces at Manail Gali under Thanamandi Police Station in Rajouri. Contact has been established and a few rounds have been fired from both…
— ANI (@ANI) September 29, 2024
इलाके में दो से तीन आतंकवादी फंसे...
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसे ही सुरक्षा बल के जवान संदिग्ध स्थान के करीब पहुंचे, आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबई कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि माना जा रहा है कि इलाके में दो से तीन आतंकवादी फंसे हुए हैं. अधिकारी ने कहा कि मौके पर अतिरिक्त बल बुलाया गया है और घेराबंदी को मजबूत किया जा रहा है, ताकि आतंकवादी भाग न सकें.
Western Command - Indian Army tweets, " operation #OpKUAIG launched by #RisingStarCorps &
— ANI (@ANI) September 29, 2024
Jammu and Kashmir Police on 28 September in general area Dhanuparole, Machhedi Kathua. One terrorist killed & warlike stores recovered, operation still in progress." pic.twitter.com/rdkGg6OC8z
कठुआ मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया
इससे पहले, शनिवार को कठुआ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया और एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है. आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने कठुआ के कोग गांव में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया. इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों फायरिंग कर दी थी. गोलीबारी में हेड कांस्टेबल बशीर अहमद की मौत हो गई थी. एएसआई नियाज सहित दो अन्य जवान घायल हुए हैं, जिनकी हालत स्थिर है.
भारतीय सेना ने रविवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि 28 सितंबर को कठुआ के मछेड़ी इलाके में धनुपरोले गांव में राइजिंग स्टार कोर और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा ऑपरेशन शुरू किया गया. इसमें एक आतंकवादी मारा गया और मौके से युद्ध संबंधी सामान बरामद किए गए. फिलहाल इलाके में ऑपरेशन जारी है.
यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर : कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक पुलिसकर्मी शहीद, एक आतंकी ढेर