ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने दो-तीन आतंकवादियों को घेरा, फायरिंग जारी - Encounter In Rajouri - ENCOUNTER IN RAJOURI

Encounter In Rajouri: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. दोनों ओर से फायरिंग जारी है. इलाके में दो से तीन आतंकवादियों के घिरने की उम्मीद है.

Encounter In Rajouri Jammu Kashmir
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में मुठभेड़ शुरू, सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच फायरिंग (File Photo - ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 29, 2024, 7:07 PM IST

राजौरी: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर राजौरी के थानामंडी थाने के अंतर्गत मनैल गली में सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया. इस दौरान सुरक्षा बलों से आतंकियों का सामना है और दोनों ओर से कुछ राउंड फायरिंग हुई.

पुलिस ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. दोनों तरफ से फायरिंग जारी है. फिलहाल किसी आतंकी के मारे जाने की सूचना नहीं है और न ही सुरक्षा बलों को कोई नुकसान पहुंचा है.

इलाके में दो से तीन आतंकवादी फंसे...
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसे ही सुरक्षा बल के जवान संदिग्ध स्थान के करीब पहुंचे, आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबई कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि माना जा रहा है कि इलाके में दो से तीन आतंकवादी फंसे हुए हैं. अधिकारी ने कहा कि मौके पर अतिरिक्त बल बुलाया गया है और घेराबंदी को मजबूत किया जा रहा है, ताकि आतंकवादी भाग न सकें.

कठुआ मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया
इससे पहले, शनिवार को कठुआ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया और एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है. आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने कठुआ के कोग गांव में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया. इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों फायरिंग कर दी थी. गोलीबारी में हेड कांस्टेबल बशीर अहमद की मौत हो गई थी. एएसआई नियाज सहित दो अन्य जवान घायल हुए हैं, जिनकी हालत स्थिर है.

भारतीय सेना ने रविवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि 28 सितंबर को कठुआ के मछेड़ी इलाके में धनुपरोले गांव में राइजिंग स्टार कोर और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा ऑपरेशन शुरू किया गया. इसमें एक आतंकवादी मारा गया और मौके से युद्ध संबंधी सामान बरामद किए गए. फिलहाल इलाके में ऑपरेशन जारी है.

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर : कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक पुलिसकर्मी शहीद, एक आतंकी ढेर

राजौरी: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर राजौरी के थानामंडी थाने के अंतर्गत मनैल गली में सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया. इस दौरान सुरक्षा बलों से आतंकियों का सामना है और दोनों ओर से कुछ राउंड फायरिंग हुई.

पुलिस ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. दोनों तरफ से फायरिंग जारी है. फिलहाल किसी आतंकी के मारे जाने की सूचना नहीं है और न ही सुरक्षा बलों को कोई नुकसान पहुंचा है.

इलाके में दो से तीन आतंकवादी फंसे...
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसे ही सुरक्षा बल के जवान संदिग्ध स्थान के करीब पहुंचे, आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबई कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि माना जा रहा है कि इलाके में दो से तीन आतंकवादी फंसे हुए हैं. अधिकारी ने कहा कि मौके पर अतिरिक्त बल बुलाया गया है और घेराबंदी को मजबूत किया जा रहा है, ताकि आतंकवादी भाग न सकें.

कठुआ मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया
इससे पहले, शनिवार को कठुआ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया और एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है. आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने कठुआ के कोग गांव में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया. इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों फायरिंग कर दी थी. गोलीबारी में हेड कांस्टेबल बशीर अहमद की मौत हो गई थी. एएसआई नियाज सहित दो अन्य जवान घायल हुए हैं, जिनकी हालत स्थिर है.

भारतीय सेना ने रविवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि 28 सितंबर को कठुआ के मछेड़ी इलाके में धनुपरोले गांव में राइजिंग स्टार कोर और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा ऑपरेशन शुरू किया गया. इसमें एक आतंकवादी मारा गया और मौके से युद्ध संबंधी सामान बरामद किए गए. फिलहाल इलाके में ऑपरेशन जारी है.

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर : कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक पुलिसकर्मी शहीद, एक आतंकी ढेर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.