श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग के अहलान गडोले इलाके में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए और तीन अन्य घायल हो गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना की 19RR और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशिष्ट इनपुट मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि इलाके में दो से तीन आतंकवादी मौजूद हैं.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि जैसे ही संयुक्त टीम संदिग्ध क्षेत्र की ओर बढ़ी, छिपे हुए आतंकवादियों ने संयुक्त दल पर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है. वहीं सुरक्षा बलों ने इलाके की पूरी तरह से घेराबंदी कर दी है ताकि छिपे हुए आतंकवादी भाग न सकें.
Two Indian Army soldiers lost their lives in an encounter with terrorists in Anantnag district of Kashmir. Operations are still in progress: Defence officials https://t.co/T04ZlaIbq3
— ANI (@ANI) August 10, 2024
बता दें कि करीब दो सप्ताह पहले कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के हमले को सेना ने विफल किया था. इस दौरान एक सैनिक शहीद हो गया था, जबकि एक मेजर रैंक के अधिकारी सहित चार अन्य घायल हो गए थे.
गौरतलब है कि पुंछ, राजौरी, डोडा, कठुआ, रियासी और उधमपुर जिलों सहित जम्मू संभाग के पहाड़ी जिलों से आतंकवाद को खत्म करने के लिए, सेना ने 4,000 से अधिक सैनिकों को तैनात किया है. सुरक्षा बलों में विशिष्ट पैरा कमांडो और पर्वतीय युद्ध में प्रशिक्षित लोग शामिल हैं. इन जिलों के घने जंगलों में छिपे आतंकवादियों ने सेना, अर्धसैनिक बलों और नागरिकों के खिलाफ हिट-एंड-रन हमलों को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में गोलीबारी में अधिकारी समेत 4 जवान घायल, एक शहीद, आतंकी ढेर