जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर में स्थापित टाटा स्टील कंपनी के प्लांट में काम करने के दौरान गर्म स्लैग की चपेट में आने से एक कर्मचारी की मौत हो गई. कर्मचारी की पहचान 27 वर्षीय कर्मचारी बबलू के रूप में हुई है. मृतक टाटा स्टील में संविदा कर्मचारी था. मृतक बब्लू एब्सट्रेक्ट इंजीनियरिंग कॉन्ट्रैक्ट कंपनी में काम करता था.
घटना कब और कैसे घटी?
कंपनी में काम कर रहे दूसरे कर्मचारियों ने बताया कि घटना शुक्रवार 5 अप्रैल 2024 की सुबह की है. मृतक बब्लू टाटा स्टील के एलडी 1 में लेंस जाम काटने का काम कर रहा था. इसी दौरान अचानक वह गर्म लावा की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. घटना के बाद प्लांट में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत बब्लू को टीएमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की जानकारी मृतक बब्लू के परिजनों को दे दी गई है.
प्रबंधन ने कही जांच की बात
प्लांट के अंदर हुई इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही कंपनी के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. टाटा स्टील कॉरपोरेट कम्युनिकेशन ने घटना की पुष्टि करते हुए घटना पर दुख व्यक्त किया है. उनकी ओर से कहा गया कि मामले की जांच की जा रही है कि किस लापरवाही के कारण यह घटना हुई. एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट होने के नाते, कंपनी अपने सभी कर्मचारियों और कंपनी से जुड़े लोगों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. दुख की इस घड़ी में कंपनी मृतकों के परिवारों के साथ खड़ी है.
यह भी पढ़ें: Protest in Bokaro: सेलकर्मी की मौत पर बोकारो जेनरल अस्पताल के सामने धरना, नियोजन की मांग
यह भी पढ़ें: Jamshedpur News: टाटानगर रेलवे इलेक्ट्रिक लोको शेड में हादसा, इंजन की चपेट में आने से कर्मचारी की मौत
यह भी पढ़ें: Ranchi News: शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, जिंदा जला होटल कर्मचारी