रामगढ़: पतरातू लेक रिसोर्ट के पर्यटन विहार में भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने झारखंड के सभी डीसी के साथ बैठक की. इस दौरान मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर समीक्षा की गई.
बैठक के दौरान राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य किया जाना है. ऐसे सभी वोटरों को इसमें शामिल करना है, जो 18 वर्ष से ऊपर हो चुके हैं. बीएलओ घर-घर जाकर लोगों से बात कर रहे हैं. झारखंड में हर व्यक्ति को वोटर लिस्ट में जोड़ने का काम शुरू किया जाएगा. जहां भी किसी प्रकार की कमी रही है, उसे दुरुस्त किया जाना है. उन्होंने बताया कि मतदाताओं को जागरूक कर मतदान केंद्र तक किस तरह लाना है इस पर चुनाव आयोग पूरा ध्यान है. लोकतंत्र में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी हो इसे लेकर अभी से ही योजना तैयार की जा रही है.
झारखंड में पांच चरणों में चुनाव नहीं कराए जाएंगे, हालांकि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ये नहीं बताया कि झारखंड में कितने चरणों में चुनाव की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी. उन्होंने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्वक कराने को लेकर राज्य के सभी जिलों के जिला निवार्चन अधिकारी से सूची मांगी जा रही है. लोकसभा चुनाव के दौरान 0.003 प्रतिशत मतदान कम हुआ था जो कि न के बराबर था.
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग से आए वरीय पदाधिकारियों को राज्य में चल रहे मतदाता सूची के लिए चल रहे पुनरीक्षण कार्यक्रम की वस्तुस्थिति से कराया अवगत. इस अवसर पर राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर ने लोकसभा निर्वाचन के दौरान विधि व्यवस्था के सुधार संबंधित जानकारियों से अवगत कराया.
जानकारी के अनुसार, झारखंड में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में भारत निर्वाचन आयोग के वरीय उप चुनाव आयुक्त की बैठक अहम मानी जा रही है. पर्यटन विहार इलाके में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी और दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: