चंडीगढ़: भारत निर्वाचन आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव का शेड्यूल (Haryana Election Schedule) जारी कर दिया है. हरियाणा में 1 अक्टूबर को चुनाव (Haryana Assembly Election 2024) होंगे और 4 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे.
#WATCH | Assembly Elections in Haryana: Chief Election Commissioner Rajiv Kumar says, " assembly elections will be held in one phase; voting on october 1. counting of votes will take place on october 4" pic.twitter.com/U22qhG3uoR
— ANI (@ANI) August 16, 2024
हरियाणा विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 सितंबर को नोटिफिकेशन लागू होगी. इसी दिन नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नामांकन की लास्ट डेट 12 सितंबर होगी. नामांकन की जांच 13 सितंबर को की जाएगी. नामांकन वापसी 16 सितंबर तक रहेगी. इसके बाद 1 अक्टूबर को मतदान होगा और चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे.
हरियाणा विधानसभा की वर्तमान स्थिति: हरियाणा विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. वर्तमान में तीन सीटें खाली हैं. बीजेपी के 41 विधायक हैं. कांग्रेस के पास 29, जेजेपी के 10 और INLD और HLP के पास एक-एक विधायक हैं. सदन में पांच निर्दलीय विधायक हैं. फिलहाल बीजेपी निर्दलीय विधायकों का समर्थन लेकर सरकार चला रही है.
हरियाणा में कितने मतदाता? 2 अगस्त को प्रकाशित मतदाता सूची के मुताबिक हरियाणा में 2.01 करोड़ मतदाता हैं. जिनमें 1.06 करोड़ पुरुष और 95 लाख महिला वोटर्स हैं. वहीं राज्य में पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं की संख्या 4.52 लाख से ज्यादा है. 85 साल से ज्यादा आयु वाले 2.55 लाख मतदाता हैं. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या डेढ़ लाख है. हरियाणा में 100 से ज्यादा उम्र वाले वोटर्स की संख्या 10,000 से ज्यादा है. आखिरी वोटर लिस्ट का प्रकाशन 27 अगस्त को किया जाएगा.
#WATCH | Chief Election Commissioner Rajiv Kumar says, " there are a total of 90 assembly constituencies in haryana, of which 73 are general, sc-17 and st-0. there will be a total of 2.01 crore voters in haryana, of which 1.06 crore are males, 0.95 crore are females, 4.52 lakhs… pic.twitter.com/IYOrODjrrE
— ANI (@ANI) August 16, 2024
साल 2019 के नतीजे: साल 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. राज्य की कुल 90 सीटों में से भाजपा ने 40 सीटें जीती थी जबकि कांग्रेस को 31 सीटें मिलीं. इसके अलावा जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) को 10 सीटें और अन्य को 9 सीटें मिली थी. बाद में बीजेपी ने जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन टूट गया. इसके बाद बीजेपी ने निर्दलीयों के साथ मिलकर सरकार बनाई और सीएम चेहरा भी बदल दिया. मनोहर लाल की जगह नायब सैनी को सूबे का सीएम बनाया गया. अब बीजेपी उन्हीं के चेहरे पर हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ेगी.
साल 2014 के नतीजे: साल 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में 47 सीटें जीतकर बीजेपी ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई. इनेलो को 19 और कांग्रेस को 15 सीट मिली. इसके अलावा कुलदीप बिश्नोई की हजका यानी हरियाणा जनहित पार्टी को 2 सीट मिली. बहुजन समाज पार्टी और अकाली दल के खाते में एक-एक सीट आई. वहीं पांच सीट निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में रहीं.
किस पार्टी को कितने वोट मिले? 21 October 2019 को हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ था. तब हरियाणा में 68.20% मतदान हुआ था. 24 October 2019 को रिजल्ट घोषित हुआ था. जिसमें बीजेपी को 36.49% और कांग्रेस को 28.08% वोट मिले थे. वहीं साल 2014 के चुनाव में बीजेपी को 33.20% (47 seats) और कांग्रेस को 20.58% (15 सीट) वोट मिले थे. इसके अलावा साल 2019 के चुनाव में जेजेपी को 14.8% वोट मिले थे.
बीस हजार से ज्यादा मतदान केन्द्र: चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि विधानसभा चुनाव के लिए 20,629 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जो 2019 के चुनावों के मुकाबले 817 ज्यादा हैं. इनमें से 13,497 ग्रामीण क्षेत्रों में, जबकि 7,132 शहरी क्षेत्रों में होंगे. इनमें हर मतदान केंद्र में औसतन 977 मतदाता होंगे. 125 मतदान केंद्रों का प्रबंधन पूरी तरह से महिलाओं और 116 बूथों का प्रबंधन युवा कर्मचारी करेंगे. हर विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर दिव्यांग शख्स को भी तैनात किया जाएगा. इसके अलावा 100 प्रतिशत मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग कराने की कोशिश की जाएगी.