चेन्नई (तमिलनाडु): भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अंतिम मतदान स्थिति के अनुसार तमिलनाडु में 69.72 प्रतिशत वोट दर्ज किए गए हैं. सबसे अधिक मतदान धर्मपुरी लोकसभा क्षेत्र में 81.20 प्रतिशत हुआ. उसके बाद कल्लाकुरिची लोकसभा क्षेत्र में 79.21 प्रतिशत और करूर लोकसभा क्षेत्र में 78.70 प्रतिशत मतदान हुआ.
तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यब्रत साहू ने भी मतदान के दिन शाम 7 बजे कहा, 'तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव परसों (19 अप्रैल) संपन्न हो गए हैं, लेकिन कुछ जगहों पर मामूली हंगामा हुआ. कुछ जगहों पर राजनीतिक दलों की मांग थी कि दोबारा मतदान कराया जाए. इस मामले में तमिलनाडु के सभी 39 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव सुचारु रूप से संपन्न हुआ. पुनः मतदान पंजीकरण नहीं होगा.'
19 अप्रैल को देशभर के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 102 सीटों पर लोकसभा चुनाव हुए, जिनमें तमिलनाडु की 39 संसदीय सीटें भी शामिल थीं. तमिलनाडु के 39 संसदीय क्षेत्रों में 6 करोड़ 23 लाख 33 हजार 925 लोगों को वोट देने के लिए राज्य भर में 68 हजार 321 मतदान केंद्र बनाए गए थे. मतदान के दिन, कई पहली बार मतदाता और दिव्यांग व्यक्ति आए और उत्साहपूर्वक अपना वोट डाला.
तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया था कि मतदान के दिन शाम 7 बजे तक 72.09 फीसदी वोट डाले जा चुके थे. ऐसे में कल (20 अप्रैल) शाम 07.08 बजे तक भारत निर्वाचन आयोग ने जानकारी जारी कर बताया कि तमिलनाडु में कुल 69.46 फीसदी मतदान हुआ.
अब रविवार दोपहर 12.44 बजे तीसरी बार अंतिम मतदान स्थिति के मुताबिक तमिलनाडु में 69.72 फीसदी वोट दर्ज किए गए हैं. इसमें सबसे अधिक प्रतिशत धर्मपुरी लोकसभा क्षेत्र में 81.20 प्रतिशत, कल्लाकुरिची में 79.21 प्रतिशत और करूर में 78.70 प्रतिशत है. मध्य चेन्नई में कम से कम 53.96 प्रतिशत, दक्षिण चेन्नई में 54.17 प्रतिशत और उत्तरी चेन्नई में 60.11 प्रतिशत वोट पड़े.