रांची: जिले के अनगड़ा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पांच महिलाओं ने मिलकर डायन का आरोप लगा कर एक वृद्ध दंपती की इतनी बेरहमी से पिटाई कर डाली कि एक बुजुर्ग की मौत हो गई.
अनगड़ा के जरगा की घटना
राजधानी रांची के ग्रामीण इलाकों में अंधविश्वास का दंश एक बार फिर से देखने को मिला है. अनगड़ा के जरगा गांव में डायन करार देकर 60 वर्षीय बुजुर्ग बालेश्वर उरांव की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस वारदात को मंगलवार की देर रात गांव में ही अंजाम दिया गया है. अनगड़ा थाना प्रभारी चमरा मिंज ने बताया कि डायन बिसाही का आरोप लगाकर बालेश्वर उरांव और उनकी पत्नी को उनके ही पड़ोसियों के द्वारा बेरहमी से मारपीट की गई थी, जिसमें बालेश्वर उरांव की मौत हो गई वहीं उनकी पत्नी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार बालेश्वर उरांव के पड़ोसियों को यह शक था कि दोनों पति पत्नी डायन बिसाही का काम करते हैं. इस मामले को लेकर पहले से भी पड़ोसियों के साथ बालेश्वर के परिवार का विवाद चल रहा था. लेकिन मंगलवार की देर रात पड़ोस की पांच महिलाएं जिनमें एनिमा मुंडा, जूलियाना तिर्की, समरी देवी, दशमी देवी और दुलिया उरांव शामिल हैं. पांचों ने मिलकर डंडे और पत्थर से पति-पत्नी को बेरहमी से पीटना शुरू किया. जिसमें बालेश्वर उरांव की मौत हो गई.
बेटे के बयान पर एफआईआर, पांच गिरफ्तार
रांची के सिल्ली डीएसपी रणवीर सिंह ने बताया कि मृतक के बेटे के बयान पर अनगड़ा थाने में डायन प्रतिरोध अधिनियम 1999 के तहत कांड दर्ज किया गया है. बुजुर्ग की हत्या में शामिल पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के सामने पांचों आरोपियों ने अपना गुनाह भी कबूल किया है.
ये भी पढ़ें-
डायन बताकर महिला की पीट-पीटकर हत्या, रिश्तेदारों ने ही ले ली जान - Murder in Hazaribag
गुमला में बुजुर्ग महिला की हत्या, डायन-बिसाही के संदेह में हत्या की आशंका - Murder In Gumla
डायन के आरोप में बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर - Witchcraft in Bokaro