ETV Bharat / bharat

बकरीद पर खास तोहफा, आज ताजमहल में फ्री रहेगी एंट्री, योग दिवस पर भी सभी स्मारक रहेंगे फ्री - Eid al Adha Taj Mahal Entry free

पूरे बकरीद मनाई जा रही है. इस खास मौके पर आज लोग मुफ्त में ताज का दीदार कर सकेंगे. इसी तरह आने वाले योग दिवस पर भी सभी स्मारकों में एंट्री फ्री रहेगा.

आज लोग फ्री में कर सकेंगे ताज का दीदार.
आज लोग फ्री में कर सकेंगे ताज का दीदार. (PHOTO Credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 17, 2024, 7:21 AM IST

आगरा : आज बकरीद मनाई जा रही है. इस खास मौके पर मोहब्बत की निशानी ताजमहल में सोमवार की सुबह तीन घंटे तक फ्री एंट्री रहेगी. पर्यटकों को ताजमहल के मुख्य गुंबद पर जाने के लिए 200 रुपये का टिकट लेना पड़ेगा. इसके साथ ही 21 जून (शुक्रवार) को विश्व योग दिवस पर भी देशभर के सभी स्मारकों में एंट्री फ्री रहेगी. हालांकि उस दिन शुक्रवार होने की वजह से ताजमहल की साप्ताहिक बंदी रहेगी. आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत सभी स्मारकों में पर्यटकों की एंट्री फ्री रहेगी.

बता दें कि ताजमहल का दीदार और आगरा किला समेत अन्य स्मारक देखने के लिए हर दिन हजारों की संख्या में देशी और विदेशी मेहमान पहुंचते हैं. वैसे अभी गर्मी की वजह से पर्यटकों की संख्या में कमी आई है. ताजमहल के दीदार के लिए हर भारतीय नागरिक को 50 रुपये का एंट्री टिकट लेना होता है. विदेशी पयटकों के लिए ये टिकट 1150 रुपये का है. भारतीय और विदेशी पर्यटकों को ताजमहल के मुख्य गुंबद पर जाने के लिए 200 रुपये का टिकट लेना पड़ता है.

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने दिसंबर 2018 से ताजमहल के मुख्य गुंबद के लिए 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट लागू किया है. डॉ. राजकुमार पटेल बताते हैं कि बकरीद पर ताजमहल की शाही मस्जिद में ताजगंज के स्थानीय लोग ईद की नमाज अदा करेंगे. सोमवार को ताजमहल में तीन घंटे (सुबह 7 से 10 बजे) तक अकीदतमंदों के साथ ही देशी और विदेशी पर्यटकों की भी एंट्री फ्री रहेगी.

इस दौरान ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट की टिकट विंडो भी दो घंटे तक बंद रहेंगी. नमाजी और पर्यटकों को ताजमहल के मुख्य मकबरे पर जाने के लिए 200 रुपये का टिकट खरीदना होगा. वहीं ताज में छूट की ये जानकारी पहले ही साझा कर दी गई थी. लिहाजा सुबह ही काफी संख्या में लोग ताज का दीदार करने पहुंच गए.

देश और दुनिया में हर साल 21 जून को विश्व योग दिवस बनाया जाता है. इस दिन योग को बढ़ावा देने के लिए तमाम कार्यक्रम होते हैं. विश्व योग दिवस पर इस साल भी देश भर के सभी स्मारक में पर्यटकों की फ्री एंट्री रहेगी. मगर, शुक्रवार की साप्ताहिक बंदी की वजह से ताजमहल बंद रहेगा. इसलिए, आगरा में पर्यटक विश्व योग दिवस पर आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, एत्मादउददौला, रामबाग, सिकंदरा, मेहताबबाग समेत अन्य स्मारक घूम सकेंगे.

एएसआई की ओर से साल में कई अवसरों पर ताजमहल में सैलानियों की फ्री एंट्री का आदेश जारी किया जाता है. एएसआई ने फरवरी 2024 को मुगल बादशाह शहंशाह शाहजहां के उर्स के चलते तीन दिन तक अकीदतमंदों के साथ ही पर्यटकों की फ्री एंट्री की थी. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भी ताजमहल समेत देशभर के सभी स्मारकों में पर्यटकों की फ्री थी. ईद उल फितर पर भी 11 अप्रैल को ताजमहल में नमाजी और पर्यटकों की दो घंटे तक फ्री रही थी.

यह भी पढ़ें : आज मनाई जा रही बकरीद, सुबह 10 बजे परवरदिगार की बारगाह में सजदा करेंगे मुसलमान, लखनऊ में इन मार्गों पर रूट डायवर्जन

आगरा : आज बकरीद मनाई जा रही है. इस खास मौके पर मोहब्बत की निशानी ताजमहल में सोमवार की सुबह तीन घंटे तक फ्री एंट्री रहेगी. पर्यटकों को ताजमहल के मुख्य गुंबद पर जाने के लिए 200 रुपये का टिकट लेना पड़ेगा. इसके साथ ही 21 जून (शुक्रवार) को विश्व योग दिवस पर भी देशभर के सभी स्मारकों में एंट्री फ्री रहेगी. हालांकि उस दिन शुक्रवार होने की वजह से ताजमहल की साप्ताहिक बंदी रहेगी. आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत सभी स्मारकों में पर्यटकों की एंट्री फ्री रहेगी.

बता दें कि ताजमहल का दीदार और आगरा किला समेत अन्य स्मारक देखने के लिए हर दिन हजारों की संख्या में देशी और विदेशी मेहमान पहुंचते हैं. वैसे अभी गर्मी की वजह से पर्यटकों की संख्या में कमी आई है. ताजमहल के दीदार के लिए हर भारतीय नागरिक को 50 रुपये का एंट्री टिकट लेना होता है. विदेशी पयटकों के लिए ये टिकट 1150 रुपये का है. भारतीय और विदेशी पर्यटकों को ताजमहल के मुख्य गुंबद पर जाने के लिए 200 रुपये का टिकट लेना पड़ता है.

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने दिसंबर 2018 से ताजमहल के मुख्य गुंबद के लिए 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट लागू किया है. डॉ. राजकुमार पटेल बताते हैं कि बकरीद पर ताजमहल की शाही मस्जिद में ताजगंज के स्थानीय लोग ईद की नमाज अदा करेंगे. सोमवार को ताजमहल में तीन घंटे (सुबह 7 से 10 बजे) तक अकीदतमंदों के साथ ही देशी और विदेशी पर्यटकों की भी एंट्री फ्री रहेगी.

इस दौरान ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट की टिकट विंडो भी दो घंटे तक बंद रहेंगी. नमाजी और पर्यटकों को ताजमहल के मुख्य मकबरे पर जाने के लिए 200 रुपये का टिकट खरीदना होगा. वहीं ताज में छूट की ये जानकारी पहले ही साझा कर दी गई थी. लिहाजा सुबह ही काफी संख्या में लोग ताज का दीदार करने पहुंच गए.

देश और दुनिया में हर साल 21 जून को विश्व योग दिवस बनाया जाता है. इस दिन योग को बढ़ावा देने के लिए तमाम कार्यक्रम होते हैं. विश्व योग दिवस पर इस साल भी देश भर के सभी स्मारक में पर्यटकों की फ्री एंट्री रहेगी. मगर, शुक्रवार की साप्ताहिक बंदी की वजह से ताजमहल बंद रहेगा. इसलिए, आगरा में पर्यटक विश्व योग दिवस पर आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, एत्मादउददौला, रामबाग, सिकंदरा, मेहताबबाग समेत अन्य स्मारक घूम सकेंगे.

एएसआई की ओर से साल में कई अवसरों पर ताजमहल में सैलानियों की फ्री एंट्री का आदेश जारी किया जाता है. एएसआई ने फरवरी 2024 को मुगल बादशाह शहंशाह शाहजहां के उर्स के चलते तीन दिन तक अकीदतमंदों के साथ ही पर्यटकों की फ्री एंट्री की थी. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भी ताजमहल समेत देशभर के सभी स्मारकों में पर्यटकों की फ्री थी. ईद उल फितर पर भी 11 अप्रैल को ताजमहल में नमाजी और पर्यटकों की दो घंटे तक फ्री रही थी.

यह भी पढ़ें : आज मनाई जा रही बकरीद, सुबह 10 बजे परवरदिगार की बारगाह में सजदा करेंगे मुसलमान, लखनऊ में इन मार्गों पर रूट डायवर्जन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.