ETV Bharat / bharat

खराब मौसम का असर: चेन्नई से लखनऊ आने वाली फ्लाइट वाराणसी, मुंबई से कानपुर की उड़ान पहुंची लखनऊ - Impact of weather on flights

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 6:32 AM IST

मानसूनी बारिश शुरू हो गई है, जिसकी वजह से देश के कई राज्यों में भारी बारिश व आंधी चल रही है. खराब मौसम होने का असर विमान सेवाओं पर भी पड़ रहा है.

खराब मौसम का उड़ानों पर पड़ रहा असर.
खराब मौसम का उड़ानों पर पड़ रहा असर. (photo credit etv bharat)

लखनऊ : मानसूनी बारिश शुरू हो गई है, जिसकी वजह से देश के कई राज्यों में भारी बारिश व आंधी चल रही है. खराब मौसम होने का असर विमान सेवाओं पर भी पड़ रहा है. इसी क्रम में बुधवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर आने वाली एक उड़ान को वाराणसी डायवर्ट किया गया. वहीं कानपुर एयरपोर्ट पर आने वाली एक फ्लाइट को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया. इसी के साथ ही कई विमान अपने तय समय से विलंबित रहे तथा कुछ उड़ानों को रद्द कर दिया गया.

चेन्नई से लखनऊ आने वाली उड़ान पहुंची बनारस

चेन्नई से दोपहर 14.10 पर लखनऊ पहुंचने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई515 लखनऊ पहुंची, लेकिन लखनऊ एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल द्वारा विमान उतरने की परमिशन न मिलने के बाद इसका वाराणसी डायवर्जन कर दिया गया.

मुंबई से कानपुर आने वाली उड़ान पहुंची लखनऊ

मुंबई से चलकर कानपुर आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की विमान संख्या 6ई824 2.00 बजे कानपुर एयरपोर्ट पहुंची लेकिन कानपुर में मौसम खराब होने के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल द्वारा विमान को कानपुर एयरपोर्ट पर उतरने की परमिशन नहीं मिली. जिसके बाद विमान कानपुर एयरपोर्ट के चक्कर काटते हुए लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया. लगभग 2 घंटे बाद मौसम समान्य होने पर यह विमान कानपुर के लिए रवाना कर दिया गया.

दो उड़ानें रद्द की गईं

वहीं बेंगलुरु से लखनऊ सुबह 8.15 मिनट पर आने वाली इंडिगो की विमान संख्या 6ई6353 रद्द कर दी गई. लखनऊ से सुबह 9.10 पर बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई325 भी रद्द कर दी गई.

ये उड़ानें रहीं विलंबित

लखनऊ एयरपोर्ट से मस्कट जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान अपने तय समय से 3 घंटे विलंबित रही. वहीं लखनऊ से हैदराबाद जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान 4.30 घंटे, लखनऊ से गोवा जाने वाली इंडिगो की उड़ान 1 घंटे, लखनऊ से देहरादून जाने वाली इंडिगो की उड़ान 3 घंटे, लखनऊ से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो की उड़ान 1 घंटे, लखनऊ से चेन्नई जाने वाली उड़ान 4 घंटे, लखनऊ से दिल्ली जाने वाली एलाइंस एयर की उड़ान 1 घंटा 20 मिनट विलम्ब से उड़ान भर सकी.
इसी क्रम में हैदराबाद से सुबह 6.40 पर लखनऊ आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आई एक्स 1148 अपने निर्धारित समय सुबह 6.40 के बजाय 9.35 पर लखनऊ पहुंची. इसी तरह हैदराबाद से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की आई एक्स 954 अपने निर्धारित समय 8.15 के बजाय 12.25, मस्कट से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान 15.30 के बजाय 18.39, देहरादून से चलकर लखनऊ आने वाली इंडिगो की उड़ान अपने निर्धारित समय 17.20 के बजाय 20.47, दिल्ली से चलकर लखनऊ आने वाली एलाइंस एयर की 18.30 के बजाय 19.22 पर लखनऊ पहुंची.

यह भी पढ़ें :18 यात्रियों को लिए बिना रवाना हो गई इंडिगो की फ्लाइट, लखनऊ एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा - Lucknow airport commotion

लखनऊ : मानसूनी बारिश शुरू हो गई है, जिसकी वजह से देश के कई राज्यों में भारी बारिश व आंधी चल रही है. खराब मौसम होने का असर विमान सेवाओं पर भी पड़ रहा है. इसी क्रम में बुधवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर आने वाली एक उड़ान को वाराणसी डायवर्ट किया गया. वहीं कानपुर एयरपोर्ट पर आने वाली एक फ्लाइट को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया. इसी के साथ ही कई विमान अपने तय समय से विलंबित रहे तथा कुछ उड़ानों को रद्द कर दिया गया.

चेन्नई से लखनऊ आने वाली उड़ान पहुंची बनारस

चेन्नई से दोपहर 14.10 पर लखनऊ पहुंचने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई515 लखनऊ पहुंची, लेकिन लखनऊ एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल द्वारा विमान उतरने की परमिशन न मिलने के बाद इसका वाराणसी डायवर्जन कर दिया गया.

मुंबई से कानपुर आने वाली उड़ान पहुंची लखनऊ

मुंबई से चलकर कानपुर आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की विमान संख्या 6ई824 2.00 बजे कानपुर एयरपोर्ट पहुंची लेकिन कानपुर में मौसम खराब होने के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल द्वारा विमान को कानपुर एयरपोर्ट पर उतरने की परमिशन नहीं मिली. जिसके बाद विमान कानपुर एयरपोर्ट के चक्कर काटते हुए लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया. लगभग 2 घंटे बाद मौसम समान्य होने पर यह विमान कानपुर के लिए रवाना कर दिया गया.

दो उड़ानें रद्द की गईं

वहीं बेंगलुरु से लखनऊ सुबह 8.15 मिनट पर आने वाली इंडिगो की विमान संख्या 6ई6353 रद्द कर दी गई. लखनऊ से सुबह 9.10 पर बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई325 भी रद्द कर दी गई.

ये उड़ानें रहीं विलंबित

लखनऊ एयरपोर्ट से मस्कट जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान अपने तय समय से 3 घंटे विलंबित रही. वहीं लखनऊ से हैदराबाद जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान 4.30 घंटे, लखनऊ से गोवा जाने वाली इंडिगो की उड़ान 1 घंटे, लखनऊ से देहरादून जाने वाली इंडिगो की उड़ान 3 घंटे, लखनऊ से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो की उड़ान 1 घंटे, लखनऊ से चेन्नई जाने वाली उड़ान 4 घंटे, लखनऊ से दिल्ली जाने वाली एलाइंस एयर की उड़ान 1 घंटा 20 मिनट विलम्ब से उड़ान भर सकी.
इसी क्रम में हैदराबाद से सुबह 6.40 पर लखनऊ आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आई एक्स 1148 अपने निर्धारित समय सुबह 6.40 के बजाय 9.35 पर लखनऊ पहुंची. इसी तरह हैदराबाद से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की आई एक्स 954 अपने निर्धारित समय 8.15 के बजाय 12.25, मस्कट से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान 15.30 के बजाय 18.39, देहरादून से चलकर लखनऊ आने वाली इंडिगो की उड़ान अपने निर्धारित समय 17.20 के बजाय 20.47, दिल्ली से चलकर लखनऊ आने वाली एलाइंस एयर की 18.30 के बजाय 19.22 पर लखनऊ पहुंची.

यह भी पढ़ें :18 यात्रियों को लिए बिना रवाना हो गई इंडिगो की फ्लाइट, लखनऊ एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा - Lucknow airport commotion

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.