रायपुर: होटल के कारोबार से जुड़े रायपुर के बड़े व्यापारियों में शुमार होने वाले गुरुचरण सिंह होरा के ठिकाने पर ईडी ने आज दबिश दी. ईडी की टीम ने गुरुचरण होरा से पहले पूछताछ की फिर प्रवर्तन निदेशालय की टीम होरा को अपने साथ ले गई. गुरुचरण सिंह होरा से पूछताछ किए जाने और उसे अपने साथ ले जाने पर ईडी के अधिकारियों और प्रशासन की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
गुरुचरण सिंह होरा के ठिकाने पर ईडी की रेड: होरा के देवेंद्र नगर वाले घर पर ईडी की टीम उनसे पूछताछ कर रही है. पूछताछ को लेकर कोई आधिकारिक बयान अभी प्रशासन और ईडी की ओर से नहीं किया गया है. गुरुचरण सिंह होरा के निलंबित आईएएस अनिल टुटेजा के साथ भी करीबी संबंध रहे हैं ऐसा आरोप लगता रहा है. शराब कारोबारी अनवर ढेबर की गिरफ्तारी भी गुरु चरण सिंह होरा के होटल ग्रैंड इम्पीरिया से हुई है. गुरु चरण सिंह होरा का रायपुर के वीआईपी रोड पर शानदार ग्रैंड इम्पीरिया होटल है.
कथित शराब घोटाला केस में ईडी का एक्शन: सूत्रों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशायल की टीम कथित शराब घाटाला केस को तीन हिस्सों में बांट कर जांच कर रही है. जांच के शुरुआती क्रम में कई लोगों की गिरफ्तारी भी ईडी की टीम कर चुकी है. ईडी के साथ साथ एसीबी की टीम भी मामले में जांच कर रही है. सूत्रों की मानें तो जांच के दौरान अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर ने जांच टीम को कुछ अहम इनपुट दिए हैं. जानकारी मिलने के बाद ही ईडी की टीम ने होरा के घर पर दबिश दी है.