ETV Bharat / bharat

राजस्थान में फिर एक्टिव हुई ईडी, जयपुर-उदयपुर में छापेमारी, माइनिंग घोटाले से तार जुड़े होने का शक - माइनिंग घोटाले

ED Action in Rajasthan, राजस्थान में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एक्टिव हुई है. राजधानी जयपुर और उदयपुर में माइनिंग से जुड़े लोगों के ठिकानों पर ईडी की टीमें बुधवार अलसुबह से छापेमारी कर रही हैं. बताया जा रहा है कि माइनिंग घोटाले को लेकर यह छापेमारी की जा रही है.

राजस्थान में फिर एक्टिव हुई ईडी
राजस्थान में फिर एक्टिव हुई ईडी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 14, 2024, 9:18 AM IST

जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एक्टिव हुई है. राजधानी जयपुर और लेकसिटी उदयपुर में कुछ ठिकानों पर बुधवार को अलसुबह पहुंचीं ईडी की टीमें छापेमारी कर रही हैं. बताया जा रहा है कि माइनिंग घोटाले से तार जुड़े होने के शक में यह छापेमारी की जा रही है. हालांकि, ईडी की ओर से फिलहाल इस छापेमारी को लेकर अधिकृत जानकारी नहीं दी जा रही है.

सूत्रों के मुताबिक, जयपुर और उदयपुर में ईडी की दिल्ली और जयपुर की टीमें छापेमारी कर रही हैं. जयपुर में वैशाली नगर, मानसरोवर और 22 गोदाम इलाके में कूच ठिकानों पर ईडी की टीमें आज अलसुबह पहुंची हैं, जो दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स खंगाल रही हैं. इसके साथ ही उदयपुर के कुछ ठिकानों पर भी ईडी की कार्रवाई की जानकारी मिली है.

पढ़ें : पूर्व मंत्री महेश जोशी समेत पांच लोगों के ठिकानों पर ED की छापेमारी, बीजेपी बोली जो खाया है वो सब बाहर आएगा

बताया जा रहा है कि माइनिंग घोटाले से तार जुड़े होने के शक में यह कार्रवाई की जा रही है. जिन ठिकानों पर आज कार्रवाई की जा रही है, वे ठिकाने बजरी कारोबार से जुड़े एक समूह के बताए जा रहे हैं, लेकिन फिलहाल ईडी की ओर से इसे लेकर कोई भी अधिकृत बयान जारी नहीं किया गया है.

विधानसभा चुनाव से पहले भी हुई थी छापेमारी : राजस्थान में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ईडी ने कई मामलों को लेकर लगातार अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की थी. जल जीवन मिशन, योजना भवन में गोल्ड-कैश मिलने और पेपर लीक मामले में अवैध रूप से धन के लेन-देन के शक में जांच एजेंसी ने अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई की थी. तब कांग्रेस ने इन कार्रवाइयों की टाइमिंग पर सवाल खड़े करते हुए केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोप लगाए थे.

जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एक्टिव हुई है. राजधानी जयपुर और लेकसिटी उदयपुर में कुछ ठिकानों पर बुधवार को अलसुबह पहुंचीं ईडी की टीमें छापेमारी कर रही हैं. बताया जा रहा है कि माइनिंग घोटाले से तार जुड़े होने के शक में यह छापेमारी की जा रही है. हालांकि, ईडी की ओर से फिलहाल इस छापेमारी को लेकर अधिकृत जानकारी नहीं दी जा रही है.

सूत्रों के मुताबिक, जयपुर और उदयपुर में ईडी की दिल्ली और जयपुर की टीमें छापेमारी कर रही हैं. जयपुर में वैशाली नगर, मानसरोवर और 22 गोदाम इलाके में कूच ठिकानों पर ईडी की टीमें आज अलसुबह पहुंची हैं, जो दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स खंगाल रही हैं. इसके साथ ही उदयपुर के कुछ ठिकानों पर भी ईडी की कार्रवाई की जानकारी मिली है.

पढ़ें : पूर्व मंत्री महेश जोशी समेत पांच लोगों के ठिकानों पर ED की छापेमारी, बीजेपी बोली जो खाया है वो सब बाहर आएगा

बताया जा रहा है कि माइनिंग घोटाले से तार जुड़े होने के शक में यह कार्रवाई की जा रही है. जिन ठिकानों पर आज कार्रवाई की जा रही है, वे ठिकाने बजरी कारोबार से जुड़े एक समूह के बताए जा रहे हैं, लेकिन फिलहाल ईडी की ओर से इसे लेकर कोई भी अधिकृत बयान जारी नहीं किया गया है.

विधानसभा चुनाव से पहले भी हुई थी छापेमारी : राजस्थान में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ईडी ने कई मामलों को लेकर लगातार अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की थी. जल जीवन मिशन, योजना भवन में गोल्ड-कैश मिलने और पेपर लीक मामले में अवैध रूप से धन के लेन-देन के शक में जांच एजेंसी ने अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई की थी. तब कांग्रेस ने इन कार्रवाइयों की टाइमिंग पर सवाल खड़े करते हुए केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोप लगाए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.