बांकुरा (मणिपुर) : मणिपुर में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.5 थी. बुधवार शाम करीब 7 बजकर 09 मिनट पर भूकंप आने पर लोग घरों से बाहर निकल आए. वहीं असम के कार्बी आंगलोंग में रात 9.54 बजे भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.2 थी. भूकंप की वजह से किसी तरह के कहीं से कोई नुकसान की सूचना नहीं है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCN) के अनुसार मणिपुर के विष्णुपुर जिले में 24.49 अक्षांश उत्तर और 62.74 पश्चिम देशांतर रेखा के करीब यह भूकंप आया. यही इसका केंद्र था और भूकंप की गहराई का केंद्र 25 किलोमीटर था.
An earthquake of magnitude 4.5 on the Richter Scale occurred today at 19:09 IST in Bishnupur, Manipur: National Center for Seismology pic.twitter.com/82Hb0A76xb
— ANI (@ANI) June 26, 2024
इस बारे में एनसीएस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, भूकंप का केंद्र मणिपुर के कामजोंग क्षेत्र में 25 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था. भूकंप के झटके स्थानीय लोगों ने महसूस किए. अभी तक किसी भी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. भारत भूकंपीय रूप से सक्रिय क्षेत्र में स्थित है. इससे पहले मणिपुर में 2 जून को चंदेल में 3.5 तीव्रता का भूकंप आया था. इसके अलावा 12 जून को मणिपुर के कामजोंग जिले में 3.4 तीव्रता का भूकंप आया था.
An earthquake of magnitude 3.2 on the Richter Scale occurred today at 21:54 IST in Karbi Anglong, Assam: National Center for Seismology pic.twitter.com/Ivt3keOWzZ
— ANI (@ANI) June 26, 2024
बता दें कि मणिपुर में अक्सर इन भूकंपों के साथ ही छोटे-छोटे भूकंप भी आते रहते हैं, जिन्हें ज़्यादातर लोग महसूस नहीं कर पाते. हालांकि भूकंप की आशंका को देखते हुए, मणिपुर सरकार और अन्य संबंधित संस्थाएं भूकंप से संबंधित जागरूकता अभियान चला रही हैं. इसके अलावा भूकंप रोधी इमारतों का निर्माण करने पर भी जोर दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें - केरल में भूकंप के झटके, घबराए लोग घरों से बाहर आए, कंपन से घरेलू सामान नीचे गिरे