ETV Bharat / bharat

दिल्ली से हरिद्वार तक के लिए चलेंगी 5 स्पेशल ट्रेनें, चार को मिला विस्तार, जानिए- क्या है रेलवे की कांवड़ मेले को लेकर तैयारी - Kanwar SPECIAL TRAIN HARIDWAR

KANWAR SPECIAL TRAIN TO HARIDWAR: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कांवड़ मेला के दौरान दिल्ली व अन्य स्थानों से हरिद्वार के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 15, 2024, 7:06 PM IST

Updated : Jul 16, 2024, 6:43 AM IST

दिल्ली से हरिद्वार के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
दिल्ली से हरिद्वार के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें (Etv Bharat)

नई दिल्ली: सावन के महीने में दिल्ली-एनसीआर समेत विभिन्न राज्यों से लाखों श्रद्धालु कांवड़ लाने के लिए हरिद्वार जाते हैं. पूरे सावन हरिद्वार में कांवड़ मेला लगता है. कांवड़ लाने जाने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. ये ट्रेनें दिल्ली, उत्तर प्रदेश व अन्य स्थानों से हरिद्वार के लिए चलाई जाएंगी. इससे लाखों लोगों को राहत मिलेगी.

उत्तर रेलवे के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 22 जुलाई से 19 अगस्त तक हरिद्वार में कांवड़ मेला आयोजित किया जाएगा. कांवड़ियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने व्यापक इंतजाम किए हैं. उत्तर रेलवे 4 रेलगाड़ियों का संचालन हरिद्वार तक बढ़ाएगा. 5 जोड़ी मेला स्पेशल रेलगाड़ियां चलेंगी. 14 रेलगाड़ियों को अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा. यात्री क्षमता बढ़ाने के लिए 24 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे. इसके साथ ही आवश्यकतानुसार भीड़भाड़ के मद्देनजर 3 खाली रैक चलाने के लिए तैयार रखे गए हैं.

इन ट्रेनों का रूट विस्तार किया गया
ट्रेन नंबर 04465 दिल्ली से शामली तक ही चलती थी. अब इस ट्रेन का संचालन हरिद्वार तक किया जाएगा. दिल्ली जंक्शन- हरिद्वार ट्रेन को 21 जुलाई से 3 अगस्त तक चलाया जाएगा. ट्रेन नंबर 04466 हरिद्वार- दिल्ली जं को 22 जुलाई से 4 अगस्त तक चलाया जाएगा. ट्रेन नंबर 04403/04404 सहारनपुर -दिल्ली जंक्शन के बीच चलती थी. इस ट्रेन को 22 जुलाई से 4 अगस्त तक हरिद्वार तक चलाया जाएगा.

ये होंगी कांवड़ स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबबर 04322/04321 मुरादाबाद-लक्सर-मुरादाबाद मेला स्पेशल ट्रेन 22 जुलाई से 19 अगस्त तक चलाई जाएगी. ट्रेन नंबर 04324/04323 हरिद्वार-दिल्ली जंक्शन-हरिद्वार मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 जुलाई से 2 अगस्त तक किया जाएगा. ट्रेन नंबर 04330/04329 योग नगरी ऋषिकेश-दिल्ली जंक्शन-योग नगरी ऋषिकेश मेला स्पेशल 29 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगी. ट्रेन नंबर 04372/04371 योग नगरी ऋषिकेश-लखनऊ चारबाग-योग नगरी ऋषिकेश मेला स्पेशल 6 अगस्त से 19 अगस्त तक चलाई जाएगी. ट्रेन नंबर 04370/04369 योग नगरी ऋषिकेश - बरेली - योग नगरी ऋषिकेश मेला स्पेशल 3 से 8 अगस्त तक चलाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा की तैयारी में जुटा प्रशासन, हरिद्वार भेजी जाएगी 250 बसें; कावड़ मार्ग पर तैनात रहेगी एम्बुलेंस

नई दिल्ली: सावन के महीने में दिल्ली-एनसीआर समेत विभिन्न राज्यों से लाखों श्रद्धालु कांवड़ लाने के लिए हरिद्वार जाते हैं. पूरे सावन हरिद्वार में कांवड़ मेला लगता है. कांवड़ लाने जाने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. ये ट्रेनें दिल्ली, उत्तर प्रदेश व अन्य स्थानों से हरिद्वार के लिए चलाई जाएंगी. इससे लाखों लोगों को राहत मिलेगी.

उत्तर रेलवे के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 22 जुलाई से 19 अगस्त तक हरिद्वार में कांवड़ मेला आयोजित किया जाएगा. कांवड़ियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने व्यापक इंतजाम किए हैं. उत्तर रेलवे 4 रेलगाड़ियों का संचालन हरिद्वार तक बढ़ाएगा. 5 जोड़ी मेला स्पेशल रेलगाड़ियां चलेंगी. 14 रेलगाड़ियों को अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा. यात्री क्षमता बढ़ाने के लिए 24 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे. इसके साथ ही आवश्यकतानुसार भीड़भाड़ के मद्देनजर 3 खाली रैक चलाने के लिए तैयार रखे गए हैं.

इन ट्रेनों का रूट विस्तार किया गया
ट्रेन नंबर 04465 दिल्ली से शामली तक ही चलती थी. अब इस ट्रेन का संचालन हरिद्वार तक किया जाएगा. दिल्ली जंक्शन- हरिद्वार ट्रेन को 21 जुलाई से 3 अगस्त तक चलाया जाएगा. ट्रेन नंबर 04466 हरिद्वार- दिल्ली जं को 22 जुलाई से 4 अगस्त तक चलाया जाएगा. ट्रेन नंबर 04403/04404 सहारनपुर -दिल्ली जंक्शन के बीच चलती थी. इस ट्रेन को 22 जुलाई से 4 अगस्त तक हरिद्वार तक चलाया जाएगा.

ये होंगी कांवड़ स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबबर 04322/04321 मुरादाबाद-लक्सर-मुरादाबाद मेला स्पेशल ट्रेन 22 जुलाई से 19 अगस्त तक चलाई जाएगी. ट्रेन नंबर 04324/04323 हरिद्वार-दिल्ली जंक्शन-हरिद्वार मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 जुलाई से 2 अगस्त तक किया जाएगा. ट्रेन नंबर 04330/04329 योग नगरी ऋषिकेश-दिल्ली जंक्शन-योग नगरी ऋषिकेश मेला स्पेशल 29 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगी. ट्रेन नंबर 04372/04371 योग नगरी ऋषिकेश-लखनऊ चारबाग-योग नगरी ऋषिकेश मेला स्पेशल 6 अगस्त से 19 अगस्त तक चलाई जाएगी. ट्रेन नंबर 04370/04369 योग नगरी ऋषिकेश - बरेली - योग नगरी ऋषिकेश मेला स्पेशल 3 से 8 अगस्त तक चलाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा की तैयारी में जुटा प्रशासन, हरिद्वार भेजी जाएगी 250 बसें; कावड़ मार्ग पर तैनात रहेगी एम्बुलेंस

Last Updated : Jul 16, 2024, 6:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.