सरगुजा: 31 जनवरी से कांग्रेस नेता अमरजीत भगत के सरगुजा के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई हो रही है. तीन फरवरी को आईटी रेड का चौथा दिन है. इस बीच अमरजीत भगत पूजा पाठ और योग करते नजर आ रहे हैं. शनिवार की सुबह अमरजीत भगत नियमित रूप से भगवान सूर्य को जल अर्पित करते नजर आए. इससे पहले शुक्रवार को अमरजीत भगत योग करते नजर आए थे. छापेमारी के बीच अमरजीत भगत की यह हलचल मीडिया की सुर्खियां बन गई.
अमरजीत भगत के करीबियों पर कसा शिकंजा: आयकर विभाग अमरजीत भगत के खिलाफ इनकम टैक्स की जांच कर रहा है. इस सिलसिले में उनके करीबियों पर भी इनकम टैक्स की नजर है. लगातार उनके करीबियों पर 31 जनवरी से आईटी की जांच हो रही है. भगत के रायपुर और अंबिकापुर के ठिकानों पर लगातार कार्रवाई हो रही है. शनिवार को आईटी की कार्रवाई का चौथा दिन है. आईटी की टीम उनके करीबी व्यापारी हरपाल सिंह अरोरा पर शिकंजा कसा है. इसके अलावा अमरजीत भगत के निजी सचिव फ्रेंकलिन टोप्पो, राजेश वर्मा और एसआई रूपेश नारंग के यहां भी ताबड़तोड़ रेड का सिलसिला जारी रहा.
आईटी ने अमरजीत भगत के करीबियों पर चलाया चाबुक: आईटी ने अमरजीत भगत के करीबियों पर एक फरवरी को कार्रवाई की थी. निजी सचिव फ्रेंकलिन टोप्पो को हिरासत में लिया था. उसके बाद रायपुर में एसआई रूपेश नारंग पर भी चाबुक चलाया. भगत के करीबी रहे इंजीनियर प्रमोद टोप्पो को भी आयकर विभाग ने अंबिकापुर से पकड़ा. इस तरह आईटी की जांच में तेजी देखी गई. दो फरवरी को भी अमरजीत भगत के करीबियों को कोई राहत नहीं मिली. आईटी की टीम ने अमरजीत भगत के सीएस रहे एचएस जायसवाल से आईटी संबंधित सारे रिकॉर्ड खंगाले. फिर उनके करीबी नेता अटल यादव के घर पर भी छापेमारी को अंजाम दिया. इसके अलावा कारोबारी राजीव अग्रवाल, कांग्रेस नेता नागेश्वर यादव, गणेश यादव और मनोज यादव के यहां भी कार्रवाई की.
अमरजीत भगत के खिलाफ आयकर विभाग की लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है. इस एक्शन के बीच पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता अमरजीत भगत योग और पूजा पाठ की शरण में है. शनिवार को आयकर विभाग की अमरजीत भगत के खिलाफ कार्रवाई का चौथा दिन है. अब देखना होगा कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट क्या रुख अपनाता है.