ETV Bharat / bharat

दिल्ली-NCR में आई तेज आंधी से 2 की मौत, 23 घायल; पेड़ उखड़े मकान गिरे, बत्ती भी गुल - Delhi hug dust storm

2 died in Delhi Thunderstorm: शुक्रवार रात दिल्ली में आए आंधी तूफान ने जमकर तबाही मचाई है. दिल्ली के कोने-कोने से पेड़ उखड़ने की खबरें मिली हैं. इस तूफान में कई जगह मकान क्षतिग्रसत हुए हैं. वहीं पेड़ गिरने से दो लोगों की जान चली गई जबकि 23 घायल हैं. दिल्ली पुलिस को करीब 400 कॉल आंधी तूफान के दौरान मिले.

दिल्ली में तूफान ने जमकर मचाई तबाही
दिल्ली में तूफान ने जमकर मचाई तबाही (Source: ETV Bharat Graphics Team)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 11, 2024, 10:48 AM IST

Updated : May 11, 2024, 11:46 AM IST

नई द‍िल्‍ली: दिल्ली में बीती रात शुक्रवार को आई तेज आंधी और तूफानी हवाओं ने तबाही मचा दी. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पेड़ गिरने की वजह से 2 लोगों की मौत हो गई हैं और 6 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. साथ ही अलग-अलग इलाकों में कई मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं ज‍िसकी वजह से 17 लोग घायल हो गए हैं.

दिल्ली-NCR में आई तेज आंधी से 2 की मौत, (source: Ani)

द‍िल्‍ली पुल‍िस की ओर से मिली जानकारी के मुताब‍िक राजधानी में 55 कॉल मकान डैमेज होने के म‍िले. मकान क्षतिग्रस्‍त होने की वजह से 17 लोगों के घायल होने की खबर आई है. पेड़ ग‍िरने और मकान क्षत‍िग्रस्‍त होने की वजह से कुल 23 लोग घायल हो गए हैं.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक राजधानी भर में 152 पेड़ों के उखड़ने की सूचना मिली. वहीं, अलग-अलग इलाकों में 202 कॉल बिजली से जुड़ी हुई समस्या को लेकर प्राप्त हुए. आंधी-तूफान आने की वजह से काफी जगहों पर ब‍िजली जाने और तार टूटने आद‍ि की समस्‍याएं भी सामने आई. तेज आंधी और तूफानी हवाओं की वजह से अलग-अलग इलाकों में लोगों के चपेट में आने और घायल होने की बड़ी संख्‍या में पीसीआर कॉल की गईं.

इसके अलावा द‍िल्‍ली के अलग-अलग इलाकों में पेड़ ग‍िरने और टहन‍ियों के टूटने की बहुत सी घटनाएं सामने आईं. ज‍िनकी कोई पीसीआर कॉल नहीं की गई है. इस सबको हटाने के ल‍िए शन‍िवार सुबह एमसीडी का हॉर्ट‍िकल्‍चर और सेन‍िटेशन ड‍िपार्टमेंट कार्रवाई में सुबह से जुट गया. हालांक‍ि, द‍िल्ली में कई जगहों पर सड़कों के बीचों बीच तेज और तूफानी हवाओं की वजह से पेड़ उखड़ कर या फ‍िर बड़ी डाल‍ियां टूटकर ग‍िर गईं ज‍िसको हटाने के ल‍िए ट्रैफ‍िक पुल‍िस और नाइट पेट्रोल‍िंग स्‍टाफ को कड़ी मशक्‍कत करनी पड़ी. इस आंधी तूफान की वजह से सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ा था.

दिल्ली के जैपनीज़ पार्क में गिरा पंडाल

तेज हवाओं के कारण रोहिणी के जैपनीज़ पार्क में एक पंडाल ढह गया. इस पंडाल के ढहने पार्क में काफी नुकसान देखा गया. तेज आंधी के कारण इस पार्क के कई हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. हालांकि ''मेले में काम करने वाले व्यक्ति गोल्डी ने बताया कि ''किसी को चोट नहीं आई और कोई सामान की हानि नहीं हुई है''.

इस बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार रात को मौसम अपडेट दिया और कहा कि द‍िल्‍ली-एनसीआर के इलाकों में 50 से 70 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.

शनिवार का मौसम अपडेट

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार दिल्ली के आसमान में सामान्य तौर पर बादल छाए रह सकते हैं, रात के समय आंधी आएगी. IMD के अनुसार आंधी और बारिश का ये सिलसिला 13 मई तक जारी रह सकता है इस दौरान हल्की बारिश होने की भी संभावना है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में दो दिन होगी झमाझम बारिश, आंधी के भी आसार; जानिए- आज के लिए क्या है मौसम विभाग का अलर्ट

ये भी पढ़ें- भीषण गर्मी के बीच Delhi-NCR में आई आंधी, सड़कों पर गिरे कई पेड़; जानें, हल्की बारिश से कैसा हुआ मौसम

नई द‍िल्‍ली: दिल्ली में बीती रात शुक्रवार को आई तेज आंधी और तूफानी हवाओं ने तबाही मचा दी. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पेड़ गिरने की वजह से 2 लोगों की मौत हो गई हैं और 6 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. साथ ही अलग-अलग इलाकों में कई मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं ज‍िसकी वजह से 17 लोग घायल हो गए हैं.

दिल्ली-NCR में आई तेज आंधी से 2 की मौत, (source: Ani)

द‍िल्‍ली पुल‍िस की ओर से मिली जानकारी के मुताब‍िक राजधानी में 55 कॉल मकान डैमेज होने के म‍िले. मकान क्षतिग्रस्‍त होने की वजह से 17 लोगों के घायल होने की खबर आई है. पेड़ ग‍िरने और मकान क्षत‍िग्रस्‍त होने की वजह से कुल 23 लोग घायल हो गए हैं.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक राजधानी भर में 152 पेड़ों के उखड़ने की सूचना मिली. वहीं, अलग-अलग इलाकों में 202 कॉल बिजली से जुड़ी हुई समस्या को लेकर प्राप्त हुए. आंधी-तूफान आने की वजह से काफी जगहों पर ब‍िजली जाने और तार टूटने आद‍ि की समस्‍याएं भी सामने आई. तेज आंधी और तूफानी हवाओं की वजह से अलग-अलग इलाकों में लोगों के चपेट में आने और घायल होने की बड़ी संख्‍या में पीसीआर कॉल की गईं.

इसके अलावा द‍िल्‍ली के अलग-अलग इलाकों में पेड़ ग‍िरने और टहन‍ियों के टूटने की बहुत सी घटनाएं सामने आईं. ज‍िनकी कोई पीसीआर कॉल नहीं की गई है. इस सबको हटाने के ल‍िए शन‍िवार सुबह एमसीडी का हॉर्ट‍िकल्‍चर और सेन‍िटेशन ड‍िपार्टमेंट कार्रवाई में सुबह से जुट गया. हालांक‍ि, द‍िल्ली में कई जगहों पर सड़कों के बीचों बीच तेज और तूफानी हवाओं की वजह से पेड़ उखड़ कर या फ‍िर बड़ी डाल‍ियां टूटकर ग‍िर गईं ज‍िसको हटाने के ल‍िए ट्रैफ‍िक पुल‍िस और नाइट पेट्रोल‍िंग स्‍टाफ को कड़ी मशक्‍कत करनी पड़ी. इस आंधी तूफान की वजह से सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ा था.

दिल्ली के जैपनीज़ पार्क में गिरा पंडाल

तेज हवाओं के कारण रोहिणी के जैपनीज़ पार्क में एक पंडाल ढह गया. इस पंडाल के ढहने पार्क में काफी नुकसान देखा गया. तेज आंधी के कारण इस पार्क के कई हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. हालांकि ''मेले में काम करने वाले व्यक्ति गोल्डी ने बताया कि ''किसी को चोट नहीं आई और कोई सामान की हानि नहीं हुई है''.

इस बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार रात को मौसम अपडेट दिया और कहा कि द‍िल्‍ली-एनसीआर के इलाकों में 50 से 70 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.

शनिवार का मौसम अपडेट

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार दिल्ली के आसमान में सामान्य तौर पर बादल छाए रह सकते हैं, रात के समय आंधी आएगी. IMD के अनुसार आंधी और बारिश का ये सिलसिला 13 मई तक जारी रह सकता है इस दौरान हल्की बारिश होने की भी संभावना है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में दो दिन होगी झमाझम बारिश, आंधी के भी आसार; जानिए- आज के लिए क्या है मौसम विभाग का अलर्ट

ये भी पढ़ें- भीषण गर्मी के बीच Delhi-NCR में आई आंधी, सड़कों पर गिरे कई पेड़; जानें, हल्की बारिश से कैसा हुआ मौसम

Last Updated : May 11, 2024, 11:46 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.