नई दिल्ली: दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) की ओर से 27 अगस्त और 3 सितंबर को होने वाली अलग-अलग कोड की भर्ती परीक्षा को अगले आदेशों तक कैंसिल कर दिया गया है. इस बड़ी भर्ती परीक्षा में दिल्ली सरकार और एनडीएमसी के स्कूलों में रिक्त पड़े उर्दू और पंजाबी के स्पेशलाइज्ड सब्जेक्ट के टीजीटी टीचर्स के हजारों पदों की भी शामिल है. एग्जाम के कैंसिल होने के बाद अब एक नया विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है.
दरअसल, दिल्ली सरकार के स्कूलों में स्पेशलाइज्ड टीचर्स की कमियों को पूरा करने और भर्ती करने की मांग को लेकर मंत्रियों की तरफ से लगातार आवाज बुलंद की जाती रही है. इसको लेकर सरकार DSSSB की भर्ती प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े करती रही है और लंबा वक्त लगाने का आरोप भी लगाती रही है. DSSSB
![प्रशासनिक वजहों के चलते एग्जाम कैंसिल.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-08-2024/del-nd-01-dsssb-cancelled-27-august-online-cbt-exam-scheduled-of-recruitment-of-tgt-urdu-punjabi-teachers-vis-dl10022_23082024215257_2308f_1724430177_811.jpeg)
फरवरी में लिया गया था आवेदनः 27 अगस्त को पोस्ट कोड 02/24, 809/24 और 810/24 के तहत अलग-अलग पदों के लिए परीक्षा होनी थी. इस कोड में दिल्ली के शिक्षा विभाग, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के लिए टीजीटी उर्दू और टीजीटी पंजाबी के लिए टीचर्स भर्ती होने हैं. इन पदों को भरने के लिए इस साल फरवरी माह में डीएसएसएसएसबी की ओर से आवेदन मांगे गए थे.
इन पदों पर होनी थी भर्तीः DSSSB की ओर से शिक्षा निदेशालय में 265 उर्दू टीजीटी टीचर्स (पुरुष) और 356 उर्दू टीजीटी टीचर्स (महिला) की भर्ती की जानी है. वहीं, नई दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल में भी 5 टीजीटी उर्दू टीचर्स के पद भी भरे जाने हैं. इसके अलावा 810/24 कोड के तहत शिक्षा निदेशालय में 248 पंजाबी टीजीटी टीचर्स (पुरुष) और 307 टीजीटी पंजाबी टीचर्स (महिला) के भरे जाने हैं. इसके अलावा एक पद नई दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल में टीजीटी पंजाबी का भी भरा जाना है. इन सभी पदों को भरने के लिए ऑनलाइन सीबीटी परीक्षा 27 अगस्त को आयोजित होनी थी. इन पदों पर परीक्षा आयोजित करने के लिए जल्द नया शेड्यूल जारी होगा.
इसके अतिरिक्त नर्सिंग ऑफिसर्स (एनओ) की भी भर्ती के लिए ऑनलाइन सीबीटी एक्जाम होना था. इसको भी बोर्ड की तरफ से फिलहाल कैंसिल कर दिया गया है. 25 जुलाई 2024 को जारी एक अधिसूचना को लेकर डीएसएसएसबी की ओर से भी रूख साफ किया गया है कि उसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.