ETV Bharat / bharat

सीतावनी जंगल सफारी में चालक ने महिला पर्यटक को पकड़ा दिया जिप्सी का स्टेयरिंग, अब प्रवेश पर लगा प्रतिबंध - Ramnagar Jungle Safari

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 12, 2024, 12:40 PM IST

Updated : Jun 12, 2024, 1:22 PM IST

Driver who gives Gypsy to a female tourist to drive is banned In Ramnagar रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पर्यटकों को जंगल सफारी कराने वाले जिप्सी चालक बेलगाम हो चुके हैं. कभी वो पर्यटकों भरी जीप को बाघ के नजदीक ले जाते हैं. कभी बाघिन को हार्न बजाकर उकसाते हैं. इस बार एक जिप्सी चालक ने जिप्सी का स्टेयरिंग एक महिला पर्यटक को सौंप दिया. नियम तोड़ने पर रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगंत नायक ने इस जिप्सी चालक की वन क्षेत्र में एंट्री बैन कर दी है.

RAMNAGAR JUNGLE SAFARI
सीतावनी जंगल सफारी (Photo- Forest Department)
जंगल सफारी में जिप्सी चलाती महिला पर्यटक (Video- Forest Department)

रामनगर: कॉर्बेट से सटे रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले सीतावनी पर्यटन जोन में एक जिप्सी चालक ने नियमों का उल्लंघन किया. जिप्सी चालक ने एक महिला पर्यटक को जिप्सी चलाने को दे दी. नियमों के उल्लंघन और पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर वन विभाग ने जिप्सी को सीतावनी पर्यटन जोन में जाने से बैन कर दिया है.

कॉर्बेट और कॉर्बेट से सटे पर्यटन जोनों में जिप्सी चालक जिप्सी के जरिये पर्यटकों को अलग अलग जोनों में जंगल सफारी कराते हैं. इस दौरान पर्यटकों को जंगल सफारी पर ले जाते हुए नेचर गाइड भी पर्यटकों के साथ रहते हैं. कॉर्बेट प्रशासन नियमों का उल्लंघन करने वाले जिप्सी चालकों और नेचर गाइडों पर लगातार कार्रवाई करता रहता है. यह नियम इसलिए बनाए गए हैं कि जंगल सफारी पर जाने वाले पर्यटकों के जान माल को कोई नुकसान ना हो. साथ ही वन्य जीव भी परेशान न हों.

वहीं एक सीतावनी जोन से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. ये वीडियो सीतावनी पर्यटन जोन में जाते हुए एक पर्यटक जिप्सी का है. इसमें एक जिप्सी ड्राइवर एक महिला पर्यटक को जिप्सी चलाने को दे रहा है. पर्यटक और वन्य जीवों की सुरक्षा के मद्देनजर यह बहुत घातक सिद्ध हो सकता था. नेचर गाइड द्वारा भी जिप्सी चालक से पर्यटक को जिप्सी ना चलाने देने को कहा जा रहा है. इसके बावजूद जिप्सी चालक द्वारा महिला पर्यटक को जिप्सी चलाने के लिए दे दी गई. इससे जंगल के अंदर भी कोई हादसा हो सकता था.

रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगंत नायक ने बताया कि एक वीडियो हमारे संज्ञान में आया है. हमारे सीतावनी जोन के नेचर गाइड द्वारा भी शिकायत की गई है. उन्होंने कहा कि 2 दिन पूर्व एक जिप्सी चालक ने महिला पर्यटक को जिप्सी चलाने के लिए दी गई. ये घटना हमारे जोन में जाते हुए पीडब्ल्यूडी की रोड की है. उन्होंने कहा लेकिन यह गलत है. इससे यह टूरिस्ट के साथ-साथ नेचर गाइड की जिंदगी भी दाव पर लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे जिप्सी चालक पर हमारे द्वारा कार्रवाई की गई है. उसको सीतावनी पर्यटन जोन में अग्रिम आदेशों तक जाने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:

जंगल सफारी में जिप्सी चलाती महिला पर्यटक (Video- Forest Department)

रामनगर: कॉर्बेट से सटे रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले सीतावनी पर्यटन जोन में एक जिप्सी चालक ने नियमों का उल्लंघन किया. जिप्सी चालक ने एक महिला पर्यटक को जिप्सी चलाने को दे दी. नियमों के उल्लंघन और पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर वन विभाग ने जिप्सी को सीतावनी पर्यटन जोन में जाने से बैन कर दिया है.

कॉर्बेट और कॉर्बेट से सटे पर्यटन जोनों में जिप्सी चालक जिप्सी के जरिये पर्यटकों को अलग अलग जोनों में जंगल सफारी कराते हैं. इस दौरान पर्यटकों को जंगल सफारी पर ले जाते हुए नेचर गाइड भी पर्यटकों के साथ रहते हैं. कॉर्बेट प्रशासन नियमों का उल्लंघन करने वाले जिप्सी चालकों और नेचर गाइडों पर लगातार कार्रवाई करता रहता है. यह नियम इसलिए बनाए गए हैं कि जंगल सफारी पर जाने वाले पर्यटकों के जान माल को कोई नुकसान ना हो. साथ ही वन्य जीव भी परेशान न हों.

वहीं एक सीतावनी जोन से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. ये वीडियो सीतावनी पर्यटन जोन में जाते हुए एक पर्यटक जिप्सी का है. इसमें एक जिप्सी ड्राइवर एक महिला पर्यटक को जिप्सी चलाने को दे रहा है. पर्यटक और वन्य जीवों की सुरक्षा के मद्देनजर यह बहुत घातक सिद्ध हो सकता था. नेचर गाइड द्वारा भी जिप्सी चालक से पर्यटक को जिप्सी ना चलाने देने को कहा जा रहा है. इसके बावजूद जिप्सी चालक द्वारा महिला पर्यटक को जिप्सी चलाने के लिए दे दी गई. इससे जंगल के अंदर भी कोई हादसा हो सकता था.

रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगंत नायक ने बताया कि एक वीडियो हमारे संज्ञान में आया है. हमारे सीतावनी जोन के नेचर गाइड द्वारा भी शिकायत की गई है. उन्होंने कहा कि 2 दिन पूर्व एक जिप्सी चालक ने महिला पर्यटक को जिप्सी चलाने के लिए दी गई. ये घटना हमारे जोन में जाते हुए पीडब्ल्यूडी की रोड की है. उन्होंने कहा लेकिन यह गलत है. इससे यह टूरिस्ट के साथ-साथ नेचर गाइड की जिंदगी भी दाव पर लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे जिप्सी चालक पर हमारे द्वारा कार्रवाई की गई है. उसको सीतावनी पर्यटन जोन में अग्रिम आदेशों तक जाने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 12, 2024, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.