ETV Bharat / bharat

चेन्नई में सिद्ध चिकित्सक दंपत्ति की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - Double murder - DOUBLE MURDER

Siddha doctor couple murdered in Chennai: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में केरल के सिद्ध चिकित्सक दंपत्ति की हत्या कर दी गई. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. चेन्नई पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

Kerala siddha doctor and his wife killed in their home at chennai (photo etv bharat)
केरल के सिद्ध डॉक्टर दंपत्ति की चेन्नई में हत्या (फोटी ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 29, 2024, 11:39 AM IST

चेन्नई: राजधानी के मित्तनमल्ली गांधी मेन रोड इलाके में बीती रात सिद्ध चिकित्सक दंपत्ति की हत्या कर दी गई. हमलावर इलाज कराने के बहाने घर में घुसे थे. हत्या करने के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन की. इस डबर मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गयी.

सेवानिवृत्त सैनिक शिवन नायर और उनकी पत्नी प्रसन्ना कुमारी गांधी मेन रोड इलाके रहते थे. प्रसन्ना कुमारी केंद्रीय सरकारी स्कूल की शिक्षिका थी. वे घर पर ही सिद्ध क्लीनिक चला रहे थे. दंपत्ति केरल के रहने वाले थे. दंपत्ति का बेटा भी डॉक्टर है और उसी इलाके में लोगों का इलाज करता है. बताया जाता है कि उनकी बेटी विदेश में नौकरी करती है. डॉ. शिवन नायर कल (रविवार) रोजाना की तरह मरीजों का इलाज कर रहे थे.

तभी इलाज कराने आए रहस्यमयी व्यक्तियों ने शिवन नायर और उनकी पत्नी प्रसन्ना कुमारी की गला रेत कर हत्या कर दी और भाग गए. पड़ोसियों ने इसकी सूचना मुथापुदुपेट पुलिस स्टेशन को दी. सूचना मिलने पर मुथापुदुपेट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए किलपौक सरकारी अस्पताल भेज दिया. केंद्रीय रक्षा विभाग से संबंधित विभिन्न सरकारी संस्थानों वाले इलाके में पति-पत्नी की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गयी.

इसके बाद अवाडी शहर के पुलिस आयुक्त शंकर ने व्यक्तिगत रूप से घटनास्थल का दौरा किया. पुलिस उपायुक्त अयमान जमाल के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. इस बीच पुलिस इलाके में सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा करने में जुटी है. साथ ही खोजी कुत्तों की मदद से जांच की जा रही है. इसके अलावा फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें- Watch : पिता ने प्रॉपर्टी नाम नहीं की तो बेटे ने बेरहमी से पीटा, मौत - Son Brutally Attacked His Father

चेन्नई: राजधानी के मित्तनमल्ली गांधी मेन रोड इलाके में बीती रात सिद्ध चिकित्सक दंपत्ति की हत्या कर दी गई. हमलावर इलाज कराने के बहाने घर में घुसे थे. हत्या करने के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन की. इस डबर मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गयी.

सेवानिवृत्त सैनिक शिवन नायर और उनकी पत्नी प्रसन्ना कुमारी गांधी मेन रोड इलाके रहते थे. प्रसन्ना कुमारी केंद्रीय सरकारी स्कूल की शिक्षिका थी. वे घर पर ही सिद्ध क्लीनिक चला रहे थे. दंपत्ति केरल के रहने वाले थे. दंपत्ति का बेटा भी डॉक्टर है और उसी इलाके में लोगों का इलाज करता है. बताया जाता है कि उनकी बेटी विदेश में नौकरी करती है. डॉ. शिवन नायर कल (रविवार) रोजाना की तरह मरीजों का इलाज कर रहे थे.

तभी इलाज कराने आए रहस्यमयी व्यक्तियों ने शिवन नायर और उनकी पत्नी प्रसन्ना कुमारी की गला रेत कर हत्या कर दी और भाग गए. पड़ोसियों ने इसकी सूचना मुथापुदुपेट पुलिस स्टेशन को दी. सूचना मिलने पर मुथापुदुपेट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए किलपौक सरकारी अस्पताल भेज दिया. केंद्रीय रक्षा विभाग से संबंधित विभिन्न सरकारी संस्थानों वाले इलाके में पति-पत्नी की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गयी.

इसके बाद अवाडी शहर के पुलिस आयुक्त शंकर ने व्यक्तिगत रूप से घटनास्थल का दौरा किया. पुलिस उपायुक्त अयमान जमाल के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. इस बीच पुलिस इलाके में सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा करने में जुटी है. साथ ही खोजी कुत्तों की मदद से जांच की जा रही है. इसके अलावा फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें- Watch : पिता ने प्रॉपर्टी नाम नहीं की तो बेटे ने बेरहमी से पीटा, मौत - Son Brutally Attacked His Father
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.