नूंह : हरियाणा में भीषण गर्मी के चलते और बरसात में देरी का असर अब सब्जियों के दामों पर साफ नज़र आने लगा है. पिछले एक हफ्ते से सब्जियों के दामों में आग लगी हुई है.
आसमान पर सब्जियों के दाम : महंगाई के चलते गरीबों की रसोई से सब्जियां पूरी तरह से गायब होती नज़र आ रही है. प्याज और लहसुन के दाम तो मानो आसमान छू रहे हैं. हरी सब्जी के दामों में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है. सब्जी मंडी में सब्जियों के भाव की बात करें तो प्याज 50 रुपए किलो, मिर्च 80 रूपए किलो, टमाटर 40 रूपए, भिंडी 60 रूपए किलो, बैंगन 60 रुपए किलो, आलू 40 रुपए किलो, टिंडा 60 रुपए किलो, पालक 40 रूपए किलो, नींबू 200 रुपए प्रति किलो, घीया 40 रुपए किलो, गोभी 60 रुपए प्रति किलो, करेला 40 रुपए प्रति किलो, लहसुन 200 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रहा है. आपको बता दें कि एक हफ्ते पहले तक यही सब्जी आधे दामों में सब्जी मंडी में मिल रही थी.
भीषण गर्मी के चलते सब्जी के बढ़े दाम : बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी के चलते सब्जी की फसलें खराब हो चुकी है और दूसरा समय पर बरसात नहीं होने के चलते कुछ फसलों की बिजाई, रोपाई नहीं हो पाई है. इसके चलते फसलों के दाम आसमान छू रहे हैं. जानकार यही मानते हैं कि अगर बारिश में देरी हुई तो सब्जी के दाम लगातार बढ़ते रहेंगे. कुल मिलाकर आम आदमी की पहुंच से सब्जी अब दूर होती जा रही है. गरीबों पर लगातार बढ़ रही महंगाई का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. सब्जियों के दाम से सब्जी बेचने वाले दुकानदार परेशान हैं, क्योंकि भाव बढ़ने से उनकी दुकानदारी कम हो गई है. वहीं थैला भरके सब्जियां खरीदने वाले लोग भी अब अपने बजट के हिसाब से थोड़ी-थोड़ी सब्जी ही खरीद पा रहे हैं.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : महंगाई का रियलिटी टेस्ट...जानिए कहां पहुंचे सब्जियों के दाम
ये भी पढ़ें : गर्मी से हाहाकार... बढ़ती गर्मी से झुलस रही सब्जियां, किसानों-व्यापारियों को हो रहा नुकसान
ये भी पढ़ें : बागवानी और ऑर्गेनिक खेती कर प्रति एकड़ 7 लाख रुपये तक कमा रहा हरियाणा का किसान