हैदराबाद : कहा जाता है कि जानवर भी इंसानों से कुछ कम समझदार नहीं होते हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसको देखने के बाद आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. वीडियो में एक कुत्ता दिखाई देता है जैसे किसी एलकेजी क्लाज का स्टूडेंट हो.
इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर शेयर इस वीडियो में कुत्ता सफेद बोर्ड पर A से Z तक लिखते हुए दिखाई पड़ रह है. ये कुत्ता मुंह से मार्कर पकड़े हुए अपने मालिक के हाथों की नकल कर रहा है और फिर पूरे बोर्ड पर वह A से Z तक लिख देता है. कुत्ते की इस कला को देखकर कह कोई हैरान है.
कुत्ते ने बोर्ड पर A से Z तक लिखा
बेल्जियम शेफर्ड इस कुत्ते के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो पर लोगों ने अपनी टिप्पणी की है. एक यूजर ने लिखा है कि क्या शानदार दिमाग है! वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि इसकी लिखावट तो मुझसे भी अच्छी है. इस वीडियो को 'reslin_pk_' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. शेयर किए गए इस वीडियो पर अब तक 80 हजार से लाइक्स मिल चुके हैं. फिलहाल वह लोगों की उत्सुकता और चर्चा का विषय बन गया है.
ये भी पढ़ें- लापता पालतू कुत्ता 200 किमी चलकर घर लौटा, ग्रामीणों ने 'महाराज' का फूल-मालाओं से किया स्वागत