हजारीबागः जिला में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां पिता और उनकी दो बेटी का शव संदेहास्पद स्थिति में घर से बरामद किया गया है. ये घटना कटकमदाग थाना अंतर्गत रामनगर विष्णुपुरी की है.
मृतकों में पिता और उनकी दो बेटियां शामिल हैं. इनमें डॉक्टर राजकुमार साव (40 वर्ष) और उनकी दो बेटियां अनवी कुमारी (08 वर्ष) और आध्या कुमारी (05 वर्ष) हैं. तीनों का शव उनके विष्णुपुरी स्थित आवास से पाया गया है. डॉक्टर का हाथ कटा हुआ था और दोनों बेटियों का शव पलंग पर पड़ा हुआ था. डॉक्टर राजकुमार साव मूलतः कटकमसांडी चट्टी के रहने वाले थे. वे डेंटल डॉक्टर थे और शहर के झील टावर में उनका क्लिनिक था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले ही डॉक्टर राजकुमार साव हैदराबाद से इलाज कराकर लौटे थे. घटना के पहले वे अपनी मां, पत्नी और बेटे को कुम्हारटोली स्थित अपने ससुराल भेज दिया था.
पुलिस इंस्पेक्टर ललित कुमार ने जानकारी दी अस्पताल लाने के पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. पोस्टमार्टम प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. इस मामले की तहकीकात की जा रही है. वहीं परिजनों ने जानकारी दी है कि उनके ससुराल में सोमवार को सतैईसा का कार्यक्रम था. सुबह में पूरा परिवार कुम्हारटोली बोरा गोदाम गया हुआ था. दोपहर के वक्त डॉ. राजकुमार साव अपनी दो बेटियों को लेकर विष्णुपुरी स्थित आवास आ गए. घर के लोग जब वापस आए तो देखा घर बंद है, उन्होंने घर का दरवाजा खटखटाया लेकिन किसी ने भी दरवाजा नहीं खोला. ऐसे में दरवाजा तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया गया. जहां परिजनों ने बिछावन पर ही दोनों बच्ची के शव को देखा और पास में ही पिता का शव था, जिसके हाथ कटे हुए था. बच्चों के शवों को देखकर ऐसा प्रतीत हुआ कि उनको जहर देकर मारा गया है.
बता दें कि एक बार फिर से हजारीबाग में माहेश्वरी परिवार के जैसा ही यह घटना सामने आई है. 14 जुलाई 2018 को खजांची तालाब के पास सीडीएम शुभम अपार्टमेंट के थर्ड फ्लोर पर फ्लैट नंबर 303 में रह रहे माहेश्वरी परिवार के 6 का शव संदिग्ध हालात में बरामद किया गया था. जिसकी गुत्थी आज तक नहीं सुलझी है. अब विष्णुपुरी में तीन लोगों का शव बरामद किया गया है. बहरहाल जांच के बाद ही या खुलासा होगा की मौत का कारण क्या था.
इसे भी पढ़ें- 13 दिन बाद मिला दो वर्षीय बच्ची का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
इसे भी पढे़ं- 24 घंटे में खुला रेलवे ट्रैक से बरामद शवों का राज! जानिए, क्यों हुआ ट्रिपल मर्डर
इसे भी पढे़ं- हजारीबाग के महेश्वरी परिवार मौत मामले में सीआईडी की जांच जारी, 2018 में मिले थे शव