बलौदा बाजार: खपराडीह इलाके में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब सीमेंट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. प्लांट में आग लगते ही कर्मचारियों के बीच अफरा तफरी मच गई. आनन फानन में कंपनी ने मौके पर फायर फाइटर की टीम को मदद के लिए बुलाया. दमकल टीम के आते ही आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरु हो गई. फैक्ट्री में आग कैसे लगी अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है. आग शाम पांच बजे के करीब लगी.
सीमेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग: आग इतनी भीषण थी कि पूरे इलाके में काला घना धुआं भर गया. कई किलोमीटर दूर से ही आसमान में काला धुआं उठता नजर आ रहा था. बताया जा रहा है कि आग फैक्ट्री के एएफआर सेक्सन में लगी. आग का तांडव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आग पर काबू पाने के लिए आस पास की फैक्ट्रियों से दमकल को मदद के लिए बुलाना पड़ा.
आग लगने की वजहों का खुलासा नहीं: जिस फैक्ट्री में आग लगी उसके प्रबंधन से भी मीडिया टीम ने आग की वजह को जानने की कोशिश की. प्रबंधन की ओर से अभी तक ये नहीं बताया गया है कि आग कैसे लगी. फिलहाल फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मशक्कत कर रही हैं. आग की इंटेंसिटी ज्यादा होने के चलते दमकल टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. माना जा रहा है कि आग से कंपनी को लाखों का नुकसान हो सकता है.