दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के नक्सलगढ़ में अब विकास की पौध तैयार हो रही है.इस पौध को सशक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा प्रयास किया है.जिस क्षेत्र में कभी गोलियों की गूंज सुनाई देती थी,वहां अब छात्र छात्राएं हाथों में किताब लिए अपने आने वाले कल को मजबूत बनाएंगे.इसमें सबसे बड़ा योगदान जिले के कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी का है. जिन्होंने छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए लाइब्रेरी की स्थापना कराई है.
हर जिले में सरकार स्थापित करेगी लाइब्रेरी : आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार की प्राथमिकता के हर जिले में एक पुस्तकालय स्थापित करना है.जहां छात्र 24 घंटे कभी भी जाकर निशुल्क पढ़ाई कर सकते हैं.इसी कड़ी में दंतेवाड़ा में भी पुस्तकालय की स्थापना की गई है. दंतेवाड़ा कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के मुताबिक लाइब्रेरी में क्षमता से अधिक लोग काम कर रहे हैं. भविष्य में इस लाइब्रेरी को काउंसलिंग और गतिविधि केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा.
"यहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के अलावा छात्रों को आवश्यक मार्गदर्शन और संसाधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे. लाइब्रेरी को कंप्यूटर सेट से लैस करने की भविष्य में योजना है ताकि छात्र इंटरनेट पर उपलब्ध अध्ययन सामग्री का लाभ उठा सकें."- मयंक चतुर्वेदी, कलेक्टर
81 छात्रों ने करवाया है रजिस्ट्रेशन : मौजूदा समय में इस लाइब्रेरी में 81 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. लाइब्रेरी में फिलहाल मुफ्त वाईफाई के साथ अलग-अलग पत्रिकाओं की संख्या 6448 है. लाइब्रेरी में छात्रों के लिए समय की कोई पाबंदी नहीं है, क्योंकि यह चौबीसों घंटे और सातों दिन खुली रहती है. शहरी क्षेत्र के अलावा, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र आसपास के गांवों से भी लाइब्रेरी में पहुंच रहे हैं.
स्टूडेंट्स को लाइब्रेरी आई पसंद : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग राज्य सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे मितेश सोनी के मुताबिक लाइब्रेरी उन्हें काफी पसंद है.प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक सभी पुस्तकें एक ही जगह मिल रही हैं. वाईफाई की सुविधा दी जा रही है. यहां का माहौल अच्छा है. अगर ये पहल आगे बढ़ती है, तो यह हमारे लिए बहुत फायदेमंद होगा.
कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के मुताबिक आने वाले समय में लाइब्रेरी में यूपीएससी और पीएससी पास आउट हो चुके ऑफिसर्स की मदद से मार्गदर्शन देने की योजना है. वहीं दूसरी ओर जो बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर हैं लेकिन पढ़ाई करके उनके दिल में कुछ बनने का जज्बा है.ऐसे छात्रों के लिए ये लाइब्रेरी मील का पत्थर साबित होगी.
सोर्स-एएनआई