ETV Bharat / bharat

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर का खौफ! अवैध घर तोड़ने गई प्रशासन की टीम वापस लौटी, बोली JCB नहीं मिला - lawrence shooter akshay palda

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 28, 2024, 10:38 PM IST

Lawrence Shooter Akshay Palda: हरियाणा में खुंखार अपराधियों से लगता है पुलिस प्रशासन भी खौफ खाता है. ये बात इसलिए कही जा रही है क्योंकि शुक्रवार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर के पर बुलडोजर चलाने पहुंची जिला प्रशासन टीम बिना कार्रवाई किए बैरन वापस लौट आई. बाद में जो जवाब दिया वो बेहत चौंकाने वाला था.

Lawrence Shooter Akshay Palda
गैंगस्टर अक्षय पलड़ा का घर (बाएं), लॉरेंस बिश्नोई (दाएं-ऊपर) और शूटर अक्षय पलड़ा (नीचे-दाएं) (Photo- ETV Bharat)

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर का खौफ! (वीडियो- ईटीवी भारत)

सोनीपत: हरियाणा सरकार भी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तर्ज पर गैंगस्टर के घरों पर पीला पंजा चलाने की मुहिम चलाए हुए है, लेकिन आज हरियाणा के सोनीपत में एक ऐसी घटना हुई जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खतरनाक शूटर अक्षय पलड़ा के मकान को गिराने पहुंची जिला प्रशासन की टीम बिना कार्रवाई किए बैरन लौट आई.

पंचायत जमीन पर बना है गैंगस्टर का घर

हरियाणा के टॉप गैंगस्टर और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर अक्षय पलड़ा का मकान सोनीपत में पलड़ा गांव की पंचायती जमीन पर बना हुआ है. जिसको अवैध करार देते हुए आज पंचायती विभाग के आदेशों के अनुसार जिला प्रशासन पुलिस दलबल के साथ गांव पलड़ा में बने मकान को जमीदोज करने पहुंची, लेकिन जिला प्रशासन की टीम के पास मकान को गिराने के लिए कोई भी बंदोबस्त नहीं था. कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी जिला प्रशासन सड़क पर घूमकर जेसीबी मशीन का बंदोबस्त नहीं कर पाई और बिना कार्रवाई किए वापस लौट आई.

जिला प्रशासन को नहीं मिली जेसीबी

लॉरेंस गैंग के शूटर के घर पर बिना कार्रवाई किए जिला प्राशसन की टीम के वापस लौटने की खबर इलाके में चर्चा का विषय बनी है. लोग कह रहे हैं कि इतने बड़े अपराधी के घर कार्रवाई करने से पुलिस भी डरती है. लोग कह रहे हैं कि गैंगस्टर अक्षय पलड़ा का मकान गिराने का नाम सुनते ही किसी भी जेसीबी मालिक और चालक ने कार्रवाई करने से इनकार कर दिया. अक्षय पलड़ा का मकान तोड़ने गए ग्राम सचिव विकास ने बताया कि हम यहां पर कब्जा कार्रवाई करने आए थे लेकिन जेसीबी नहीं मिली तो वापस जा रहे हैं.

  • ये अवैध कब्जे के बारे में बता रहे थे. इसको खाली करवाना था. लेकिन आज जेसीबी नहीं मिली इस कारण से कार्रवाई नहीं हो पाई. अब ऑफिस जाकर देखते हैं कि 2 या 4 दिन में कब टाइम लगेगा. विकास, ग्राम सचिव

कौन है गैंगस्टर अक्षय पलड़ा

अक्षय सोनीपत के पलड़ा गांव का रहने वाला है. अपराध की दुनिया में आने के बाद उसका नाम अक्षय पलड़ा पड़ गया. 2 सितंबर, 2015 को अक्षय ने महज 15 साल की उम्र में अपराध की दुनिया में कदम रखा. अक्षय ने अपने दोस्त के कहने पर साथियों के साथ मिलकर राई थाना क्षेत्र में एक कार की लूट को अंजाम दिया. फिर 4 सितंबर को अपने मामा के गांव नांगल कलां में अनूप नाम के ऑटो चालक को गोलियों से छलनी कर दिया. अक्षय ने जब इस वारदात को अंजाम दिया था तब वो नाबालिग था. अक्षय पलड़ा लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी गैंग का शूटर बताया जाता है. फिलहाल वो जेल में है. अक्षय पलड़ा का नाम एनआईए की लिस्ट में भी है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा का ये गैंगस्टर अपनी दहशत फैलाने के लिए 1 या 2 नहीं..मारता है 35-40 गोलियां
ये भी पढ़ें- 15 साल की उम्र में चाचा की हत्या करके रखा अपराध की दुनिया में कदम, जानिए शूटर अक्षय पलड़ा की कहानी
ये भी पढ़ें- हरियाणा के वो खिलाड़ी जो बन गये गैंगस्टर, नैना कैनवाल की गिरफ्तारी से फिर खुला खिलाड़ियों का क्राइम कनेक्शन

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर का खौफ! (वीडियो- ईटीवी भारत)

सोनीपत: हरियाणा सरकार भी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तर्ज पर गैंगस्टर के घरों पर पीला पंजा चलाने की मुहिम चलाए हुए है, लेकिन आज हरियाणा के सोनीपत में एक ऐसी घटना हुई जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खतरनाक शूटर अक्षय पलड़ा के मकान को गिराने पहुंची जिला प्रशासन की टीम बिना कार्रवाई किए बैरन लौट आई.

पंचायत जमीन पर बना है गैंगस्टर का घर

हरियाणा के टॉप गैंगस्टर और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर अक्षय पलड़ा का मकान सोनीपत में पलड़ा गांव की पंचायती जमीन पर बना हुआ है. जिसको अवैध करार देते हुए आज पंचायती विभाग के आदेशों के अनुसार जिला प्रशासन पुलिस दलबल के साथ गांव पलड़ा में बने मकान को जमीदोज करने पहुंची, लेकिन जिला प्रशासन की टीम के पास मकान को गिराने के लिए कोई भी बंदोबस्त नहीं था. कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी जिला प्रशासन सड़क पर घूमकर जेसीबी मशीन का बंदोबस्त नहीं कर पाई और बिना कार्रवाई किए वापस लौट आई.

जिला प्रशासन को नहीं मिली जेसीबी

लॉरेंस गैंग के शूटर के घर पर बिना कार्रवाई किए जिला प्राशसन की टीम के वापस लौटने की खबर इलाके में चर्चा का विषय बनी है. लोग कह रहे हैं कि इतने बड़े अपराधी के घर कार्रवाई करने से पुलिस भी डरती है. लोग कह रहे हैं कि गैंगस्टर अक्षय पलड़ा का मकान गिराने का नाम सुनते ही किसी भी जेसीबी मालिक और चालक ने कार्रवाई करने से इनकार कर दिया. अक्षय पलड़ा का मकान तोड़ने गए ग्राम सचिव विकास ने बताया कि हम यहां पर कब्जा कार्रवाई करने आए थे लेकिन जेसीबी नहीं मिली तो वापस जा रहे हैं.

  • ये अवैध कब्जे के बारे में बता रहे थे. इसको खाली करवाना था. लेकिन आज जेसीबी नहीं मिली इस कारण से कार्रवाई नहीं हो पाई. अब ऑफिस जाकर देखते हैं कि 2 या 4 दिन में कब टाइम लगेगा. विकास, ग्राम सचिव

कौन है गैंगस्टर अक्षय पलड़ा

अक्षय सोनीपत के पलड़ा गांव का रहने वाला है. अपराध की दुनिया में आने के बाद उसका नाम अक्षय पलड़ा पड़ गया. 2 सितंबर, 2015 को अक्षय ने महज 15 साल की उम्र में अपराध की दुनिया में कदम रखा. अक्षय ने अपने दोस्त के कहने पर साथियों के साथ मिलकर राई थाना क्षेत्र में एक कार की लूट को अंजाम दिया. फिर 4 सितंबर को अपने मामा के गांव नांगल कलां में अनूप नाम के ऑटो चालक को गोलियों से छलनी कर दिया. अक्षय ने जब इस वारदात को अंजाम दिया था तब वो नाबालिग था. अक्षय पलड़ा लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी गैंग का शूटर बताया जाता है. फिलहाल वो जेल में है. अक्षय पलड़ा का नाम एनआईए की लिस्ट में भी है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा का ये गैंगस्टर अपनी दहशत फैलाने के लिए 1 या 2 नहीं..मारता है 35-40 गोलियां
ये भी पढ़ें- 15 साल की उम्र में चाचा की हत्या करके रखा अपराध की दुनिया में कदम, जानिए शूटर अक्षय पलड़ा की कहानी
ये भी पढ़ें- हरियाणा के वो खिलाड़ी जो बन गये गैंगस्टर, नैना कैनवाल की गिरफ्तारी से फिर खुला खिलाड़ियों का क्राइम कनेक्शन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.