ETV Bharat / bharat

देहरादून रेलवे स्टेशन पर दो पक्षों में बवाल, पत्थरबाजी के बाद पुलिस ने फटकारी लाठियां, कई वाहनों को पहुंचा नुकसान - Dispute between two parties - DISPUTE BETWEEN TWO PARTIES

देहरादून रेलवे स्टेशन पर बीती रात दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ. इस दौरान दोनों पथराव की घटना भी देखने को मिली. जिसके बाद पुलिस ने मामला शांत करने के लिए लोगों पर लाठियां फटकारी. रात भर भारी पुलिस फोर्स रेलवे स्टेशन पर तैनात रही.

Fight between two groups in Dehradun
देहरादून में दो पक्षों में मारपीट (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 27, 2024, 7:47 AM IST

देहरादून (उत्तराखंड): गुरुवार रात को रेलवे स्टेशन में दो समुदाय में जमकर विवाद होने के बाद जमकर पथराव हुआ. साथ ही कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने की खबर सामने आई है. इतना ही नहीं, स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों और अन्य सामान में तोड़फोड़ भी की गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मामला ज्यादा बढ़ने पर पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को हटाया गया. स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. घटना के बाद मौके पर खुद एसएसपी अजय सिंह ने मोर्चा संभाला. पुलिस द्वारा घटना के संबंध में सीसीटीवी फुटेज और वीडियो प्राप्त किए जा रहे हैं.

दो पक्षों में जमकर हुआ बवाल: बता दें कि गुरुवार रात देहरादून रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा एक युवक और किशोरी संदिग्ध प्रतीक होने पर उनसे पूछताछ की गई. युवक व किशोरी जब सही से जवाब नहीं दे पाए तो दोनों को आरपीएफ कार्यालय में बैठाया गया. लड़की के घर वालों से संपर्क करने पर पता चला कि लड़की अपने घर से एक दिन पहले बिना बताए देहरादून आई है. उसकी गुमशुदगी बदायूं थाने में दर्ज है. सूचना मिलने पर लड़की के परिजन और यूपी पुलिस रात को ही देहरादून के लिए निकली.

देहरादून में दो पक्षों में बवाल (Video- ETV Bharat)

पुलिस ने भांजी लाठियां: घटना अलग-अलग समुदाय से संबंधित होने के कारण कुछ व्यक्तियों द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास किया गया. जिसके बाद रेलवे स्टेशन पर दो पक्षों के लोग पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए और पथराव शुरू हो गया. पुलिस को स्थिति को काबू करने को अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाना पड़ा. इस दौरान कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया है. पुलिस बल मौके पहुंच कर दोनों पक्षों में बीच-बचाव कराने में लगा रहा.

वहीं, पुलिस ने लाठियां फटकार कर स्थिति को नियंत्रित किया. एसएसपी अजय सिंह देहरादून खुद पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे. अराजकता फैलाने का प्रयास करने वाले लोगों को पुलिस द्वारा चिन्हित किया जा रहा है.

जानिए क्या बोली पुलिस: मामले पर एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि-

एक नाबालिग बच्ची और एक युवक हॉट टॉक करते हुए दिखाए दिए. ग्राउंड पर मौजूद GRP और पुलिस टीम द्वारा दोनों को पूछताछ के लिए लाया गया. पूछताछ में पता चला कि किशोरी बदायूं से यहां आई थी और अपने एक दोस्त को उसने यहां मिलने के लिए बुलाया था. पुलिस को सूचना भी मिली कि बदायूं में लड़की की गुमशुदगी लिखी हुई है और पुलिस टीम वहां पर पहुंच रही है. इस दौरान दोनों को ऑफिस में बैठाकर जानकारी की जा रही थी तभी किसी के द्वारा ये सूचना दी गई कि विभिन्न समुदाय का ये प्रकरण है. इसको देखते हुए कुछ देर बार वहां पर कुछ लोग इकट्ठा हुए और उनके बीच में हॉट टॉक्स हो गई.

सूचना मिलते ही समस्त पुलिस बल को वहां भेजा गया. इस दौरान कुछ अराजक तत्वों द्वारा अंधेरे का फायदा उठाकर वहां पर पथराव की कोशिश की गई. साथ ही साथ वहां खड़ी कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई. पुलिस ने तत्काल वहां पर फोर्स को नियंत्रित करते हुए सभी को तितर-बितर किया गया. अराजक तत्व गलियों में भाग गए. इस संबंध में थाना कोतवाली नगर देहरादून में संगीन धाराओं के साथ 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. पुलिस द्वारा घटना के संबंध में सीसीटीवी फुटेज व वीडियो प्राप्त किए जा रहे हैं.

पढ़ें-मंगलौर में खेत की मेड़ काटने के विवाद में खूनी संघर्ष, कुल्हाड़ी के वार से एक व्यक्ति की मौत, 6 घायल

देहरादून (उत्तराखंड): गुरुवार रात को रेलवे स्टेशन में दो समुदाय में जमकर विवाद होने के बाद जमकर पथराव हुआ. साथ ही कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने की खबर सामने आई है. इतना ही नहीं, स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों और अन्य सामान में तोड़फोड़ भी की गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मामला ज्यादा बढ़ने पर पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को हटाया गया. स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. घटना के बाद मौके पर खुद एसएसपी अजय सिंह ने मोर्चा संभाला. पुलिस द्वारा घटना के संबंध में सीसीटीवी फुटेज और वीडियो प्राप्त किए जा रहे हैं.

दो पक्षों में जमकर हुआ बवाल: बता दें कि गुरुवार रात देहरादून रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा एक युवक और किशोरी संदिग्ध प्रतीक होने पर उनसे पूछताछ की गई. युवक व किशोरी जब सही से जवाब नहीं दे पाए तो दोनों को आरपीएफ कार्यालय में बैठाया गया. लड़की के घर वालों से संपर्क करने पर पता चला कि लड़की अपने घर से एक दिन पहले बिना बताए देहरादून आई है. उसकी गुमशुदगी बदायूं थाने में दर्ज है. सूचना मिलने पर लड़की के परिजन और यूपी पुलिस रात को ही देहरादून के लिए निकली.

देहरादून में दो पक्षों में बवाल (Video- ETV Bharat)

पुलिस ने भांजी लाठियां: घटना अलग-अलग समुदाय से संबंधित होने के कारण कुछ व्यक्तियों द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास किया गया. जिसके बाद रेलवे स्टेशन पर दो पक्षों के लोग पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए और पथराव शुरू हो गया. पुलिस को स्थिति को काबू करने को अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाना पड़ा. इस दौरान कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया है. पुलिस बल मौके पहुंच कर दोनों पक्षों में बीच-बचाव कराने में लगा रहा.

वहीं, पुलिस ने लाठियां फटकार कर स्थिति को नियंत्रित किया. एसएसपी अजय सिंह देहरादून खुद पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे. अराजकता फैलाने का प्रयास करने वाले लोगों को पुलिस द्वारा चिन्हित किया जा रहा है.

जानिए क्या बोली पुलिस: मामले पर एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि-

एक नाबालिग बच्ची और एक युवक हॉट टॉक करते हुए दिखाए दिए. ग्राउंड पर मौजूद GRP और पुलिस टीम द्वारा दोनों को पूछताछ के लिए लाया गया. पूछताछ में पता चला कि किशोरी बदायूं से यहां आई थी और अपने एक दोस्त को उसने यहां मिलने के लिए बुलाया था. पुलिस को सूचना भी मिली कि बदायूं में लड़की की गुमशुदगी लिखी हुई है और पुलिस टीम वहां पर पहुंच रही है. इस दौरान दोनों को ऑफिस में बैठाकर जानकारी की जा रही थी तभी किसी के द्वारा ये सूचना दी गई कि विभिन्न समुदाय का ये प्रकरण है. इसको देखते हुए कुछ देर बार वहां पर कुछ लोग इकट्ठा हुए और उनके बीच में हॉट टॉक्स हो गई.

सूचना मिलते ही समस्त पुलिस बल को वहां भेजा गया. इस दौरान कुछ अराजक तत्वों द्वारा अंधेरे का फायदा उठाकर वहां पर पथराव की कोशिश की गई. साथ ही साथ वहां खड़ी कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई. पुलिस ने तत्काल वहां पर फोर्स को नियंत्रित करते हुए सभी को तितर-बितर किया गया. अराजक तत्व गलियों में भाग गए. इस संबंध में थाना कोतवाली नगर देहरादून में संगीन धाराओं के साथ 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. पुलिस द्वारा घटना के संबंध में सीसीटीवी फुटेज व वीडियो प्राप्त किए जा रहे हैं.

पढ़ें-मंगलौर में खेत की मेड़ काटने के विवाद में खूनी संघर्ष, कुल्हाड़ी के वार से एक व्यक्ति की मौत, 6 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.