ETV Bharat / bharat

NIT उत्तराखंड के निदेशक को बड़ी जिम्मेदारी, मंडी सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के वीसी बने - NIT Uttarakhand

Professor Lalit Kumar Awasthi एनआईटी उत्तराखंड के निदेशक को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी को सरदार बलभ भाई पटेल यूनिवर्सिटी मंडी का नया वीसी नियुक्त किया गया है. अवस्थी जिला मंडी के सुंदरनगर पुराना बाजार के मूल निवासी हैं.

Etv Bharat
NIT उत्तराखंड के निदेशक को बड़ी जिम्मेदारी
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 9, 2024, 8:23 PM IST

Updated : Feb 9, 2024, 8:34 PM IST

NIT उत्तराखंड के निदेशक को बड़ी जिम्मेदारी

श्रीनगर: एनआईटी उत्तरांखड के निदेशक प्रो ललित कुमार अवस्थी को सरदार बल्लभ भाई पटेल यूनिवर्सिटी मंडी का कुलपति बनाया गया है. मूल रूप से हिमाचल मंडी जिले के रहने वाले प्रो अवस्थी पिछले 2 साल से एनआईटी उत्तराखंड के डायरेक्टर पद भी तैनात थे. उनके निर्देशन में एनआईटी उत्तरांखड ने तरक्की के नए आयाम छुए.

बता दें पिछले 12 सालों से एनआईटी उत्तराखंड स्थाई परिसर के निर्माण के लिए जूझ रहा था. उनके सफल कार्यकाल में अस्थाई परिसर में छात्रों के लिए हॉस्टल का निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है. अब सेकेंड फेज का काम शुरू होने जा रहा है. एनआईटी के स्थायी परिसर के लिए टेंडर प्रकिया भी शुरू हो गई है. यह पूरा परिसर 650 करोड़ में बनकर तैयार होगा.

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान श्रीनगर, उत्तराखंड के निदेशक प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी हिमाचल प्रदेश के सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के कुलपति नियुक्त किए गए हैं. उनकी नियुक्त राज्य सरकार के परामर्श के बाद की गई है. इस संबंध में गुरुवार को राजभवन शिमला की ओर से नियुक्ति आदेश जारी किए गए. प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी की नियुक्ति सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी में कुलपति का पदभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिए की गई है. कुलपति की सेवा शर्तें राज्य सरकार की ओर से निर्धारित की जाएंगी. इस संबंध में राज्यपाल एवं सरदार पटेल विश्वविद्यालय के कुलाधिपति शिव प्रताप शुक्ल की ओर से आदेश जारी किए गए हैं.

दूसरी तरफ करीब आठ माह के बाद सरदार पटेल विवि मंडी को नया वीसी मिला है. अवस्थी जिला मंडी के सुंदरनगर पुराना बाजार के मूल निवासी हैं. उन्होंने एनआईटी जालंधर के निदेशक के रूप में पांच साल का कार्यकाल पूरा किया था. उनके बाद एनआईटी दिल्ली (लगभग 4 महीने के लिए) और एनआईटी हमीरपुर का 14 अगस्त 2020 से 9 अक्तूबर 2021 तक अतिरिक्त प्रभार रहा. इसके बाद वह 3 फरवरी 2022 तक एनआईटी हमीरपुर में कार्यवाहक निदेशक रहे. अवस्थी के पास गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, अनुसंधान और अकादमिक प्रशासन और संस्थान निर्माण का एक प्रतिष्ठित ट्रैक रिकॉर्ड है.

NIT उत्तराखंड के निदेशक को बड़ी जिम्मेदारी

श्रीनगर: एनआईटी उत्तरांखड के निदेशक प्रो ललित कुमार अवस्थी को सरदार बल्लभ भाई पटेल यूनिवर्सिटी मंडी का कुलपति बनाया गया है. मूल रूप से हिमाचल मंडी जिले के रहने वाले प्रो अवस्थी पिछले 2 साल से एनआईटी उत्तराखंड के डायरेक्टर पद भी तैनात थे. उनके निर्देशन में एनआईटी उत्तरांखड ने तरक्की के नए आयाम छुए.

बता दें पिछले 12 सालों से एनआईटी उत्तराखंड स्थाई परिसर के निर्माण के लिए जूझ रहा था. उनके सफल कार्यकाल में अस्थाई परिसर में छात्रों के लिए हॉस्टल का निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है. अब सेकेंड फेज का काम शुरू होने जा रहा है. एनआईटी के स्थायी परिसर के लिए टेंडर प्रकिया भी शुरू हो गई है. यह पूरा परिसर 650 करोड़ में बनकर तैयार होगा.

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान श्रीनगर, उत्तराखंड के निदेशक प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी हिमाचल प्रदेश के सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के कुलपति नियुक्त किए गए हैं. उनकी नियुक्त राज्य सरकार के परामर्श के बाद की गई है. इस संबंध में गुरुवार को राजभवन शिमला की ओर से नियुक्ति आदेश जारी किए गए. प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी की नियुक्ति सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी में कुलपति का पदभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिए की गई है. कुलपति की सेवा शर्तें राज्य सरकार की ओर से निर्धारित की जाएंगी. इस संबंध में राज्यपाल एवं सरदार पटेल विश्वविद्यालय के कुलाधिपति शिव प्रताप शुक्ल की ओर से आदेश जारी किए गए हैं.

दूसरी तरफ करीब आठ माह के बाद सरदार पटेल विवि मंडी को नया वीसी मिला है. अवस्थी जिला मंडी के सुंदरनगर पुराना बाजार के मूल निवासी हैं. उन्होंने एनआईटी जालंधर के निदेशक के रूप में पांच साल का कार्यकाल पूरा किया था. उनके बाद एनआईटी दिल्ली (लगभग 4 महीने के लिए) और एनआईटी हमीरपुर का 14 अगस्त 2020 से 9 अक्तूबर 2021 तक अतिरिक्त प्रभार रहा. इसके बाद वह 3 फरवरी 2022 तक एनआईटी हमीरपुर में कार्यवाहक निदेशक रहे. अवस्थी के पास गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, अनुसंधान और अकादमिक प्रशासन और संस्थान निर्माण का एक प्रतिष्ठित ट्रैक रिकॉर्ड है.

Last Updated : Feb 9, 2024, 8:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.