बलौदाबाजार/सारंगढ़-बिलाईगढ़: बलौदा बाजार से सटे सारंगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या का मामला सामने आया है. मृतकों में दो महिला, एक पुरुष और दो बच्चे शामिल हैं. हत्या की जानकारी के बाद पूरे क्षेत्र में खौफ का माहौल है. वहीं, हत्यारे ने भी खुदकुशी कर ली है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
जानिए क्या है पूरा मामला: ये पूरा मामला सलीहा थाना क्षेत्र का है. यहां के थारगांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की हथौड़ा और टांगिया से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्यारा मृतकों का पड़ोसी बताया जा रहा है, जिसने हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद खुदकुशी कर ली. वहीं, गांव में इस घटना के बाद से ही दहशत का माहौल है. गांव वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. आरोपी ने साहू समाज के हेमलाल, जगमती, मीरा, ममता और एक बच्चे की हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी मनोज उर्फ पप्पू ने खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के कारण आरोपी ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया और खुदकुशी कर ली..
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले की ये घटना है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.-अविनाश ठाकुर,एएसपी, बलौदाबाजार भाटापारा
शुरुआती जांच में क्या निकला: सारंगढ बिलाईगढ़ के एसपी पुष्कर शर्मा ने बताया कि" मारे गए लोगों की पहचान हेमलाल साहू (55 साल), उनकी पत्नी जगमोती साहू (50 साल), उनकी बेटियां मीरा साहू (30 साल) और ममता साहू (35 साल) के रूप में हुई है. मीरा साहू के बेटे आयुष की पांच साल थी. आरोपी मनोज साहू उसी गांव का रहने वाला है और उसका शव दूसरे कमरे में लटका हुआ पाया गया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कुल्हाड़ी से लैस मनोज घर में घुसा और पीड़ितों को तब मार डाला जब वे सो रहे थे और फिर खुद साड़ी से लटक गया. मनोज पेशे से एक दर्जी थे और उन्होंने कई साल पहले मीरा के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था. 2017 में, मीरा और उसके परिवार के सदस्यों के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के आरोप में मनोज के खिलाफ केस दर्ज है. इस केस में सुनवाई चल रही है."
जांच में जुटी पुलिस: सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. इस हत्या के बाद से पूरे क्षेत्र में खौफ का माहौल है. बता दें कि थारगांव बलौदाबाजार, महासमुंद और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का सरहदी क्षेत्र है. महासमुंद जिला मुख्यालय से करीब 22 किलो मीटर दूर सलीहा थाना क्षेत्र में थारगांव पड़ता है. यह क्षेत्र सारंगढ़ बिलाईगढ़ में आता है. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
सूचना पाकर हम मौके पर पहुंचे. 5 शव एक घर से बरामद किए गए हैं. सभी एक ही परिवार के हैं. पास के घर से एक और शख्स का शव मिला है. मामले में जांच की जा रही है. -पुष्कर शर्मा, एसपी
प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला: प्रारंभिक तौर पर मामला प्रेम संबंधों से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. गांव वालों की मानें तो प्रेमिका की शादी से नाराज युवक ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. आरोपी साहू परिवार की एक लड़की से प्रेम करता था. इधर, परिवारवालों ने लड़की की दूसरी जगह शादी तय कर दी थी, जिसके कारण आवेश में आकर शख्स ने साहू परिवार की हत्या को अंजाम दिया और फिर खुदकुशी कर ली. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.