ETV Bharat / bharat

जगद्गुरु रामभद्राचार्य की सेहत में सुधार, बाबा बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री ने अस्पताल जाकर लिया हालचाल - रामभद्राचार्य की सेहत

Dhirendra Shastri met Rambhadracharya देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में भर्ती जगद्गुरु रामभद्राचार्य की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है. सिनर्जी अस्पताल के एमडी कमल गर्ग का कहना है कि 4 से 5 दिन में जगद्गुरु रामभद्राचार्य स्वस्थ्य हो जाएंगे. उधर देर रात बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री रामभद्राचार्य से मिलने अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में भीड़ इकट्ठा नहीं हो जाए ये सोचकर धीरेंद्र शास्त्री गोपनीय ढंग से जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मिलने पहुंचे थे.

Dhirendra Shastri met Rambhadracharya
रामभद्राचार्य समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 5, 2024, 1:51 PM IST

Updated : Feb 5, 2024, 1:58 PM IST

देहरादून: जगद्गुरु रामभद्राचार्य पिछले तीन दिन से देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. 3 दिन पहले उनकी अचानक आगरा में तबीयत खराब होने की वजह से एयर एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून लाया गया था. लगातार उनके स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए तमाम लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कई मंत्रियों ने अस्पताल पहुंचकर उनका हाल-चाल जाना था.

Dhirendra Shastri
धीरेन्द्र शास्त्री ने रामभद्राचार्य से मुलाकात की

जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मिलने पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री: रविवार देर रात जगद्गुरु रामभद्राचार्य के शिष्य धीरेंद्र शास्त्री भी देहरादून के सिनर्जी अस्पताल पहुंचे. धीरेंद्र शास्त्री ने अपने गुरु रामभद्राचार्य के स्वास्थ्य का हालचाल जाना. बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री लगभग 45 मिनट तक जगद्गुरु रामभद्राचार्य के पास रहे. उनसे बातचीत की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

Dhirendra Shastri met Rambhadracharya
परमार्थ निकेतन पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री

रामभद्राचार्य की सेहत में हो रहा सुधार: अच्छी बात यह है कि लगातार डॉक्टरों की देखरेख में जगद्गुरु रामभद्राचार्य का इलाज चल रहा है. इसका नतीजा ये है कि उनकी सेहत में तेजी से सुधार भी आ रहा है. धीरेंद्र शास्त्री के आने की खबर किसी को ना लगे लिहाजा, उन्होंने अपने आने का कार्यक्रम देर रात का बनाया. किसी को यह भनक नहीं लगने दी कि वह अस्पताल पहुंच रहे हैं. धीरेंद्र शास्त्री जब अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल स्टाफ को भी यह नहीं बताया गया था कि वह अस्पताल में आ रहे हैं. बागेश्वर धाम के प्रमुख ने अपने गुरु के साथ लंबा समय बिताया.

Dhirendra Shastri met Rambhadracharya
चिदानंद स्वामी से मिले पंडित धीरेंद्र शास्त्री

जगद्गुरु रामभद्राचार्य के जल्दी स्वस्थ्य होने की उम्मीद: सिनर्जी अस्पताल के एमडी कमल गर्ग का कहना है कि जगद्गुरु की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है. उम्मीद है अगले 4 से 5 दिनों में वह पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगे. बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री अपने गुरु से मिलने के बाद ऋषिकेश पहुंचे जहां पर उन्होंने परमार्थ निकेतन के प्रमुख स्वामी चिदानंद से भी मुलाकात की और सुबह वह अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए.

Dhirendra Shastri
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह ने रामभद्राचार्य का हालचाल जाना

स्वास्थ्य मंत्री ने लिया रामभद्राचार्य के स्वास्थ्य का अपडेट: उधर उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने भी जगद्गुरु का हालचाल जाना और देर रात अस्पताल में पहुंचकर डॉक्टरों से उनकी पूरी रिपोर्ट के बारे में पूछकर अपडेट लिए. धन सिंह रावत का कहना है कि अच्छी बात यह है कि जगद्गुरु अच्छे से बात कर रहे हैं और बातों का जवाब भी दे रहे हैं. फिलहाल उनकी सेहत में तेजी से सुधार को देखते हुए उनसे ज्यादा लोगों को मिलने नहीं दिया जा रहा है. राज्य सरकार भी उनकी सेहत को लेकर बेहद चिंतित है.
ये भी पढ़ें: जगद्गुरु रामभद्राचार्य को एयरलिफ्ट कर देहरादून के अस्पताल में कराया गया भर्ती, सांस लेने में हो रही थी परेशानी
ये भी पढ़ें: जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मिले CM धामी, जाना हालचाल, हेल्थ को लेकर दिया बड़ा अपेडट

देहरादून: जगद्गुरु रामभद्राचार्य पिछले तीन दिन से देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. 3 दिन पहले उनकी अचानक आगरा में तबीयत खराब होने की वजह से एयर एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून लाया गया था. लगातार उनके स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए तमाम लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कई मंत्रियों ने अस्पताल पहुंचकर उनका हाल-चाल जाना था.

Dhirendra Shastri
धीरेन्द्र शास्त्री ने रामभद्राचार्य से मुलाकात की

जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मिलने पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री: रविवार देर रात जगद्गुरु रामभद्राचार्य के शिष्य धीरेंद्र शास्त्री भी देहरादून के सिनर्जी अस्पताल पहुंचे. धीरेंद्र शास्त्री ने अपने गुरु रामभद्राचार्य के स्वास्थ्य का हालचाल जाना. बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री लगभग 45 मिनट तक जगद्गुरु रामभद्राचार्य के पास रहे. उनसे बातचीत की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

Dhirendra Shastri met Rambhadracharya
परमार्थ निकेतन पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री

रामभद्राचार्य की सेहत में हो रहा सुधार: अच्छी बात यह है कि लगातार डॉक्टरों की देखरेख में जगद्गुरु रामभद्राचार्य का इलाज चल रहा है. इसका नतीजा ये है कि उनकी सेहत में तेजी से सुधार भी आ रहा है. धीरेंद्र शास्त्री के आने की खबर किसी को ना लगे लिहाजा, उन्होंने अपने आने का कार्यक्रम देर रात का बनाया. किसी को यह भनक नहीं लगने दी कि वह अस्पताल पहुंच रहे हैं. धीरेंद्र शास्त्री जब अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल स्टाफ को भी यह नहीं बताया गया था कि वह अस्पताल में आ रहे हैं. बागेश्वर धाम के प्रमुख ने अपने गुरु के साथ लंबा समय बिताया.

Dhirendra Shastri met Rambhadracharya
चिदानंद स्वामी से मिले पंडित धीरेंद्र शास्त्री

जगद्गुरु रामभद्राचार्य के जल्दी स्वस्थ्य होने की उम्मीद: सिनर्जी अस्पताल के एमडी कमल गर्ग का कहना है कि जगद्गुरु की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है. उम्मीद है अगले 4 से 5 दिनों में वह पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगे. बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री अपने गुरु से मिलने के बाद ऋषिकेश पहुंचे जहां पर उन्होंने परमार्थ निकेतन के प्रमुख स्वामी चिदानंद से भी मुलाकात की और सुबह वह अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए.

Dhirendra Shastri
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह ने रामभद्राचार्य का हालचाल जाना

स्वास्थ्य मंत्री ने लिया रामभद्राचार्य के स्वास्थ्य का अपडेट: उधर उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने भी जगद्गुरु का हालचाल जाना और देर रात अस्पताल में पहुंचकर डॉक्टरों से उनकी पूरी रिपोर्ट के बारे में पूछकर अपडेट लिए. धन सिंह रावत का कहना है कि अच्छी बात यह है कि जगद्गुरु अच्छे से बात कर रहे हैं और बातों का जवाब भी दे रहे हैं. फिलहाल उनकी सेहत में तेजी से सुधार को देखते हुए उनसे ज्यादा लोगों को मिलने नहीं दिया जा रहा है. राज्य सरकार भी उनकी सेहत को लेकर बेहद चिंतित है.
ये भी पढ़ें: जगद्गुरु रामभद्राचार्य को एयरलिफ्ट कर देहरादून के अस्पताल में कराया गया भर्ती, सांस लेने में हो रही थी परेशानी
ये भी पढ़ें: जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मिले CM धामी, जाना हालचाल, हेल्थ को लेकर दिया बड़ा अपेडट

Last Updated : Feb 5, 2024, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.