छतरपुर: देश के जाने माने कथा वाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री 'हिंदू एकता यात्रा' निकाल रहे हैं. बागेश्वर बाबा के अनुसार इस यात्रा का उद्देश्य, हिंदू धर्म में व्याप्त जात-पात ऊंच-नीच को खत्म कर सभी हिंदुओं को एक करना है. 160 किलोमीटर लंबी इस यात्रा की शुरुआत बागेश्वर धाम से हो गई है. यात्रा के दौरान बाबा बागेश्वर ने ईटीवी भारत से बातचीत की और अपनी इस हिंदू एकता यात्रा के उद्देश्यों के बारे में बताया.
'यात्रा का उद्देश्य हिन्दुओं को एक करना है'
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि, "आज से शंखनाद हो गया है. जात-पात, छुआछूत, ऊंच-नीच, अगड़ों-पिछड़ों के बीच भेदभाव मिटाने के लिए जगह-जगह सब मिल रहे हैं और इस देश में एक बड़ी क्रांति खड़ी हो रही है." इस यात्रा के उद्देश्य के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, "इस यात्रा का उद्देश्य हिंदुओं को जात-पात से हटकर एक करना है. उनके बीच फैले वैमनस्यता को मिटाना है." बाबा बागेश्वर ने कहा, "इस देश में राष्ट्र प्रेम सर्वोपरि है, राष्ट्र से बड़ा कोई नहीं है. इसलिए राष्ट्रगान मंदिर, मस्जिद हर जगह होना चाहिए."
शुरू हुई धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हिंदू जोड़ो यात्रा, भगवा ध्वज से पट गया बागेश्वर धाम
हिंदू मंदिरों में होने चाहिए हर जाति के पुजारी, हिंदू एकता पद यात्रा से पहले बोले धीरेंद्र शास्त्री
9 दिनों तक चलेगी यह पदयात्रा
हिंदू एकता यात्रा की शुरुआत आज यानी 21 नवंबर को बागेश्वर धाम, छतरपुर से हो गई है. 9 दिनों की यह पदयात्रा 29 नवंबर को ओरछा में जाकर समाप्त होगी. इस बीच धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने हजारों भक्तों के साथ 160 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. इस दौरान वह रोजाना 20 किलोमीटर चलेंगे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी 'एक्स' पर पोस्ट कर पदयात्रा के लिए शुभकामनाएं दी है. उन्होंने लिखा, "मैं सिद्ध पीठ बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी को 'सनातन हिंदू एकता यात्रा' के लिए शुभकामनाएं देता हूँ."
पदयात्रा में शामिल हुए वीडी शर्मा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा भी बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में शामिल हुए. वीडी शर्मा ने इस यात्रा के लिए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सराहना भी की. इस दौरान उनके साथ राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार, बिजावर विधायक राजेश बबलू शुक्ला, अरविंद पटेरिया, ललिता यादव, पूर्व विधायक प्रद्युम्न सिंह, जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे.