ETV Bharat / bharat

पहली सोमवारी को बाबा का जलाभिषेक करने के लिए भक्तों में उत्साह, कई किलोमीटर तक कतार में खड़े इंतजार में हैं श्रद्धालु - Shravani Mela 2024 - SHRAVANI MELA 2024

Devotees gathering for prayer at Deoghar Baba Dham. श्रावणी मेला 2024 की शुरुआत हो गयी है. 22 जुलाई को सावन की पहली सोमवारी है. इसको लेकर भक्तों में उत्साह काफी उत्साह है. देवघर बाबा धाम मंदिर में सावन की पहली सोमवारी पर जलाभिषेक को लेकर रविवार दोपहर से ही लंबी कतार लगी है.

devotees gathering for prayer at Deoghar Baba Dham temple on first Monday of Sawan
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 21, 2024, 10:32 PM IST

देवघर: गुरु पूर्णिमा के बाद पहली सोमवारी पर भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पावन धरती देवघर बाबा धाम पहुंच चुके हैं. देवघर के बीएड कॉलेज से लेकर एसएन झा चौक तक श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी हुई है. 22 जुलाई को सावन की पहली सोमवारी पर बाबा को पहला जलाभिषेक करने को लेकर भक्तों में काफी उत्साह है.

देवघर बाबा धाम में पहली सोमवारी पर जल अर्पण करने को लेकर भक्तों में उत्साह (ETV Bharat)

सोमवार को सुबह 3:05 बजे बाबा धाम के कपाट खुलते ही श्रद्धालु जलाभिषेक कर सकेंगे. पहली सोमवारी को बाबा मंदिर में जल चढ़ाने के लिए बिहार के विभिन्न जिलों से भक्त पहुंच रहे हैं. पश्चिम बंगाल और नेपाल से आए लोग भी पहली सोमवारी को जल चढ़ाने के लिए लाइन में खड़े होकर उत्साह के साथ इंतजार करते दिख रहे हैं. श्रद्धालुओं की लंबी लाइन को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिसकर्मी लाइन के बगल में मानव श्रृंखला बनकर खड़े हैं.

बिहार के सुपौल जिला के राघोपुर से आए बीरेंद्र यादव ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा किया गया इंतजाम बेहतर है. वे लोग पिछले चार घंटे से लाइन में लगे हुए हैं और उन्हें उम्मीद है कि पहली सोमवारी को बाबा भोलेनाथ को सुबह-सुबह जल अर्पण कर पाएंगे. बता दें कि पहली सोमवारी को लगभग लाखों लोग जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे हैं. वहीं मंदिर के अंदर भी रविवार को जलाभिषेक करने के लिए लाखों लोगों की भीड़ देखने को मिली.

इससे पहले झारखंड सरकार के मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर, दीपिका पांडेय सिंह, देवघर विधायक व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से श्रावणी मेला 2024 का उद्घाटन किया गया. इस दौरान झारखंड की सीमा पर अवस्थित दुम्मा कांवरिया पथ श्रावणी मेला का विधि-विधान पूर्वक शुभारंभ कराने के लिए 11 वैदिक पुरोहितों द्वारा बाबा बैद्यनाथ की पूजा के साथ विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2024 का विधिवत शुभारंभ किया गया.

वहीं राजकीय श्रावणी मेला 2024 के सफल संचालन को लेकर बीएड कॉलेज प्रांगण में मेला उद्घाटन के बाद सोमवार से शुरू हो रहे श्रावणी मेला को लेकर प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी, अधिकारी और बाहर से आए पुलिस बल के अधिकारियों, दंडाधिकारियों की सामूहिक ब्रीफ किया. इस दौरान सभी को विनम्रता व सेवाभाव के साथ श्रावणी मेला हेतु पूरी तरह सजग रहकर कार्य करने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें- झूमते-गाते निकली शिव भक्तों की टोली, सावन की पहली सोमवारी पर पहाड़ी मंदिर में करेंगे जलाभिषेक - Sawan 2024

इसे भी पढ़ें- देवघर में राजकीय श्रावणी मेला की शुरुआत, मंत्री मिथिलेश ठाकुर और दीपिका पांडेय ने किया उद्घाटन - Shravani Mela 2024

इसे भी पढ़ें- राजकीय श्रावणी मेला बासुकीनाथ- 2024 की शुरुआत, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया उद्घाटन - Shravani Mela 2024

देवघर: गुरु पूर्णिमा के बाद पहली सोमवारी पर भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पावन धरती देवघर बाबा धाम पहुंच चुके हैं. देवघर के बीएड कॉलेज से लेकर एसएन झा चौक तक श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी हुई है. 22 जुलाई को सावन की पहली सोमवारी पर बाबा को पहला जलाभिषेक करने को लेकर भक्तों में काफी उत्साह है.

देवघर बाबा धाम में पहली सोमवारी पर जल अर्पण करने को लेकर भक्तों में उत्साह (ETV Bharat)

सोमवार को सुबह 3:05 बजे बाबा धाम के कपाट खुलते ही श्रद्धालु जलाभिषेक कर सकेंगे. पहली सोमवारी को बाबा मंदिर में जल चढ़ाने के लिए बिहार के विभिन्न जिलों से भक्त पहुंच रहे हैं. पश्चिम बंगाल और नेपाल से आए लोग भी पहली सोमवारी को जल चढ़ाने के लिए लाइन में खड़े होकर उत्साह के साथ इंतजार करते दिख रहे हैं. श्रद्धालुओं की लंबी लाइन को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिसकर्मी लाइन के बगल में मानव श्रृंखला बनकर खड़े हैं.

बिहार के सुपौल जिला के राघोपुर से आए बीरेंद्र यादव ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा किया गया इंतजाम बेहतर है. वे लोग पिछले चार घंटे से लाइन में लगे हुए हैं और उन्हें उम्मीद है कि पहली सोमवारी को बाबा भोलेनाथ को सुबह-सुबह जल अर्पण कर पाएंगे. बता दें कि पहली सोमवारी को लगभग लाखों लोग जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे हैं. वहीं मंदिर के अंदर भी रविवार को जलाभिषेक करने के लिए लाखों लोगों की भीड़ देखने को मिली.

इससे पहले झारखंड सरकार के मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर, दीपिका पांडेय सिंह, देवघर विधायक व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से श्रावणी मेला 2024 का उद्घाटन किया गया. इस दौरान झारखंड की सीमा पर अवस्थित दुम्मा कांवरिया पथ श्रावणी मेला का विधि-विधान पूर्वक शुभारंभ कराने के लिए 11 वैदिक पुरोहितों द्वारा बाबा बैद्यनाथ की पूजा के साथ विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2024 का विधिवत शुभारंभ किया गया.

वहीं राजकीय श्रावणी मेला 2024 के सफल संचालन को लेकर बीएड कॉलेज प्रांगण में मेला उद्घाटन के बाद सोमवार से शुरू हो रहे श्रावणी मेला को लेकर प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी, अधिकारी और बाहर से आए पुलिस बल के अधिकारियों, दंडाधिकारियों की सामूहिक ब्रीफ किया. इस दौरान सभी को विनम्रता व सेवाभाव के साथ श्रावणी मेला हेतु पूरी तरह सजग रहकर कार्य करने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें- झूमते-गाते निकली शिव भक्तों की टोली, सावन की पहली सोमवारी पर पहाड़ी मंदिर में करेंगे जलाभिषेक - Sawan 2024

इसे भी पढ़ें- देवघर में राजकीय श्रावणी मेला की शुरुआत, मंत्री मिथिलेश ठाकुर और दीपिका पांडेय ने किया उद्घाटन - Shravani Mela 2024

इसे भी पढ़ें- राजकीय श्रावणी मेला बासुकीनाथ- 2024 की शुरुआत, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया उद्घाटन - Shravani Mela 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.