ETV Bharat / bharat

कानपुर के होटल में महिला सिपाही संग पकड़े गए डिप्टी एसपी का डिमोशन, गोरखपुर में बनाए गए कांस्टेबल - up police deputy sp demotion - UP POLICE DEPUTY SP DEMOTION

कानपुर के होटल में महिला सिपाही संग पकड़े गए डिप्टी एसपी का डिमोशन हो गया है. उन्हें गोरखपुर में सिपाही बना दिया गया है.

deputy-sp-kripa-shankar-kanojia-caught-with-female-constable in unnao became constable in gorakhpur after demotion
up police deputy sp demotion (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 23, 2024, 10:51 AM IST

Updated : Jun 23, 2024, 11:28 AM IST

लखनऊ: छुट्टी लेकर महिला सिपाही के साथ होटल में अय्याशी करने वाले डिप्टी एसपी को सिपाही बना दिया गया है. डीजीपी मुख्यालय की जांच के बाद डिप्टी एसपी को डिमोट करने का आदेश जारी किया गया है. मामला वर्ष 2021 का है जब उन्नाव में तैनात डिप्टी एसपी छुट्टी लगाकर कानपुर के होटल में महिला सिपाही के साथ पकड़े गए थे. इसके बाद से ही मामले की जांच शुरू हो गई थी.


जारी आदेश के मुताबिक, कृपा शंकर कनौजिया उन्नाव के बीघापुर में सीओ थे जिन्हें अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन के आदेश पर डिप्टी एसपी के पद से प्रथम नियुक्ति यानि कि आरक्षी के पद पर डिमोट किया जा रहा है. कृपा शंकर कनौजिया वर्तमान में 26 बटालियन पीएसी वाहिनी में उप सेनानायक के पद पर तैनात थे जो अब सिपाही के तौर पर तैनात होंगे.

महिला के सिपाही के साथ होटल में पकड़े गए थे
दरअसल, डिप्टी एसपी से सिपाही बने कृपाशंकर कनौजिया वर्ष 2021 में उन्नाव के बीघापुर में तैनात थे. इसी दौरान छुट्टी लेकर अपना सीयूजी व पर्सनल मोबाइल बंद करके गायब हो गए थे, जब उनकी पत्नी ने उन्हें कॉल किया तो मोबाइल स्विच ऑफ आया. ऐसे में चिंता में आकर उन्होंने सीओ कृपा शंकर हत्या की आशंका जताकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद एसपी उन्नाव ने सक्रियता दिखाई और फिर सर्विलांस की मदद से उनकी लोकेशन ट्रेस कराई गई. इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कृपाशंकर कानपुर में महिला सिपाही के साथ एक होटल में पाए गए. इसके बाद डीजीपी ने उन्हें सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए थे. महिला सिपाह को भी सस्पेंड कर दिया गया था. कृपा शंकर मूल रूप से देवरिया के रहने वाले हैं.


ये भी पढे़ंः आकाश आनंद का डेढ़ महीने बाद वनवास खत्म; मायावती ने उपचुनाव के लिए बनाया स्टार प्रचार

ये भी पढ़ेंः तत्काल टिकट कैंसिल कराने पर कब ले सकते रिफंड? 5 तरीके

लखनऊ: छुट्टी लेकर महिला सिपाही के साथ होटल में अय्याशी करने वाले डिप्टी एसपी को सिपाही बना दिया गया है. डीजीपी मुख्यालय की जांच के बाद डिप्टी एसपी को डिमोट करने का आदेश जारी किया गया है. मामला वर्ष 2021 का है जब उन्नाव में तैनात डिप्टी एसपी छुट्टी लगाकर कानपुर के होटल में महिला सिपाही के साथ पकड़े गए थे. इसके बाद से ही मामले की जांच शुरू हो गई थी.


जारी आदेश के मुताबिक, कृपा शंकर कनौजिया उन्नाव के बीघापुर में सीओ थे जिन्हें अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन के आदेश पर डिप्टी एसपी के पद से प्रथम नियुक्ति यानि कि आरक्षी के पद पर डिमोट किया जा रहा है. कृपा शंकर कनौजिया वर्तमान में 26 बटालियन पीएसी वाहिनी में उप सेनानायक के पद पर तैनात थे जो अब सिपाही के तौर पर तैनात होंगे.

महिला के सिपाही के साथ होटल में पकड़े गए थे
दरअसल, डिप्टी एसपी से सिपाही बने कृपाशंकर कनौजिया वर्ष 2021 में उन्नाव के बीघापुर में तैनात थे. इसी दौरान छुट्टी लेकर अपना सीयूजी व पर्सनल मोबाइल बंद करके गायब हो गए थे, जब उनकी पत्नी ने उन्हें कॉल किया तो मोबाइल स्विच ऑफ आया. ऐसे में चिंता में आकर उन्होंने सीओ कृपा शंकर हत्या की आशंका जताकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद एसपी उन्नाव ने सक्रियता दिखाई और फिर सर्विलांस की मदद से उनकी लोकेशन ट्रेस कराई गई. इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कृपाशंकर कानपुर में महिला सिपाही के साथ एक होटल में पाए गए. इसके बाद डीजीपी ने उन्हें सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए थे. महिला सिपाह को भी सस्पेंड कर दिया गया था. कृपा शंकर मूल रूप से देवरिया के रहने वाले हैं.


ये भी पढे़ंः आकाश आनंद का डेढ़ महीने बाद वनवास खत्म; मायावती ने उपचुनाव के लिए बनाया स्टार प्रचार

ये भी पढ़ेंः तत्काल टिकट कैंसिल कराने पर कब ले सकते रिफंड? 5 तरीके

Last Updated : Jun 23, 2024, 11:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.