ETV Bharat / bharat

दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, चप्पे-चप्पे पर बम निरोधी दस्ते तैयार - Chacha Nehru Hospital Bomb threat

Chacha Nehru Hospital Bomb threat: दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल में उस वक्त हडकंप मच गया जब अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली. ये धमकी एक ईमेल के जरिये भेजी गई थी. हालांकि, कई घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस को अस्पताल परिसर में बम जैसा कुछ नहीं मिला.

w
w
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 30, 2024, 2:12 PM IST

Updated : Apr 30, 2024, 5:09 PM IST

चप्पे-चप्पे पर बम निरोधी दस्ते

नई दिल्ली: शाहदरा जिले के चाचा नेहरू अस्पताल में बम की सूचना मिलने के बाद अफरा तफरी मच गई. गीता कॉलोनी में बच्चों के लिए बनाये गए इस अस्पताल में बम की सूचना होने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचीं. अस्पताल को तुरंत खाली कराया गया. बताया जा रहा है कि अब स्थिति सामान्य हो गई है. कई घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस को अस्पताल परिसर में बम जैसा कुछ नहीं मिला. अब पुलिस ईमेल के आईपी एड्रेस का पता लगाने में जुटी है. अभी तक पुलिस की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

बम की खबर मिलने के बाद शाहदरा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. सूत्रों के मुताबिक ईमेल के जरिए किसी अंजान व्यक्ति ने अस्पताल में बम की सूचना दी है. फिलहाल अस्पताल से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है,लेकिन खोजबीन जारी है. बम की खबर मिलते ही आसपास के लोग भी अस्पताल पहुंच गए हैं.

बम की खबर लगते ही मचा हड़कंप

बम होने की खबर लगते ही अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिससे पुलिसकर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोगों की भीड़ की वजह से चाचा नेहरू अस्पताल के सामने जाम की स्थिति बन गई है. पुलिसकर्मी लोगों को समझाने बुझाने में भी जुटे हुए हैं, ताकि गाड़ियों की आवाजही आसानी से हो सके.

वहीं अस्पताल के अंदर मौजूद मरीजों के बाहर खड़े रिश्तेदार परेशान हैं, वो मरीज को लेकर चिंतित है, पुलिस की टीम उन्हें भी समझाने बुझाने की कोशिश कर रही है, ताकि बाहर का माहौल खराब ना हो.

इससे पहले कब आए ऐसे मामले

  1. इसी साल फरवरी में दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.
  2. फरवरी में ही दिल्ली के इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.
  3. दो महीने पहले 2 फरवरी को डीपीएस आरकेपुरम में विस्फोट की धमकी दी गई थी.
  4. इसी महीने 8 अप्रैल को दिल्ली एयरपोर्ट को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी की बात सामने आई थी.
  5. पिछले साल 26 अप्रैल को मथुरा रोड पर बने डीपीएस को उड़ाने की धमकी दी गई थी.

ये भी पढ़ें- जेएनयू यौन उत्पीड़न मामले में छात्रा का खुलासा, कहा- प्रोफेसर भेजते थे अश्लील मैसेज

चप्पे-चप्पे पर बम निरोधी दस्ते

नई दिल्ली: शाहदरा जिले के चाचा नेहरू अस्पताल में बम की सूचना मिलने के बाद अफरा तफरी मच गई. गीता कॉलोनी में बच्चों के लिए बनाये गए इस अस्पताल में बम की सूचना होने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचीं. अस्पताल को तुरंत खाली कराया गया. बताया जा रहा है कि अब स्थिति सामान्य हो गई है. कई घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस को अस्पताल परिसर में बम जैसा कुछ नहीं मिला. अब पुलिस ईमेल के आईपी एड्रेस का पता लगाने में जुटी है. अभी तक पुलिस की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

बम की खबर मिलने के बाद शाहदरा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. सूत्रों के मुताबिक ईमेल के जरिए किसी अंजान व्यक्ति ने अस्पताल में बम की सूचना दी है. फिलहाल अस्पताल से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है,लेकिन खोजबीन जारी है. बम की खबर मिलते ही आसपास के लोग भी अस्पताल पहुंच गए हैं.

बम की खबर लगते ही मचा हड़कंप

बम होने की खबर लगते ही अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिससे पुलिसकर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोगों की भीड़ की वजह से चाचा नेहरू अस्पताल के सामने जाम की स्थिति बन गई है. पुलिसकर्मी लोगों को समझाने बुझाने में भी जुटे हुए हैं, ताकि गाड़ियों की आवाजही आसानी से हो सके.

वहीं अस्पताल के अंदर मौजूद मरीजों के बाहर खड़े रिश्तेदार परेशान हैं, वो मरीज को लेकर चिंतित है, पुलिस की टीम उन्हें भी समझाने बुझाने की कोशिश कर रही है, ताकि बाहर का माहौल खराब ना हो.

इससे पहले कब आए ऐसे मामले

  1. इसी साल फरवरी में दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.
  2. फरवरी में ही दिल्ली के इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.
  3. दो महीने पहले 2 फरवरी को डीपीएस आरकेपुरम में विस्फोट की धमकी दी गई थी.
  4. इसी महीने 8 अप्रैल को दिल्ली एयरपोर्ट को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी की बात सामने आई थी.
  5. पिछले साल 26 अप्रैल को मथुरा रोड पर बने डीपीएस को उड़ाने की धमकी दी गई थी.

ये भी पढ़ें- जेएनयू यौन उत्पीड़न मामले में छात्रा का खुलासा, कहा- प्रोफेसर भेजते थे अश्लील मैसेज

Last Updated : Apr 30, 2024, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.