ETV Bharat / bharat

एक महीने में एक बार Delhi Zoo घूमने के लिए कर सकते हैं टिकट बुक, जानिए- क्यों की गई ये व्यवस्था? - Delhi Zoo Ticket Booking

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 18, 2024, 11:03 AM IST

पर्यटक https://ticket.nzpnewdelhi.gov.in वेबसाइट पर जाकर लोग टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. वेबसाइट खोलने के बाद मोबाइल नंबर डालना होता है. इसके बाद ओटीपी आता है. ओटीपी डालने के बाद विवरण डालना होता है. इस तरीके से टिकट बुक कर सकते हैं.

दिल्ली जू़ में टिकट बुकिंग की नई व्यवस्था
दिल्ली जू़ में टिकट बुकिंग की नई व्यवस्था (ETV Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में रोजाना हजारों की संख्या पर्यटक जानवरों व पक्षियों को देखने आते हैं. काउंटर से टिकट लेने की सुविधा एक साल से अधिक समय से बंद है. लोगों को नेशनल जूलॉजिकल पार्क दिल्ली की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक करना होता है. ओटीपी के आधार पर यह टिकट बुक होता है. एक माह में एक मोबाइल नंबर से एक बार ही टिकट बुक किया जा सकता है. अधिकारियों के दलाल लोगों की टिकट बुक कर उनसे ज्यादा पैसे न वसूल सकें इसलिए यह व्यवस्था की गई है.

डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने और दिल्ली जू में टिकट लेने की प्रक्रिया को आसान बनाने के सिर्फ ऑनलाइन टिकट की बुकिंग शुरू की गई. पर्यटक https://ticket.nzpnewdelhi.gov.in वेबसाइट पर जाकर लोग टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. वेबसाइट खोलने के बाद मोबाइल नंबर डालना होता है. इसके बाद ओटीपी आता है. ओटीपी डालने के बाद विवरण डालना होता है. इस तरीके से टिकट बुक कर सकते हैं. पहले सेम डे टिकट की बुकिंग होती थी, लेकिन अब 15 दिन पहले तक की टिकट ऑनलाइन बुक की जा सकती है. यदि बुकिंग वाले दिन किसी कारण से जू नहीं जा सकते हैं तो टिकट को रीशेड्यूल भी किया जा सकता है.

एक नंबर से एक माह में सिर्फ एक बार ही टिकट बुकिंग की सुविधा
दिल्ली जू में एक दिन में 18000 लोगों के टिकट बुकिंग की छमता है, रोजाना करीब 5 से 7 हजार लोग दिल्ली जू घूमने के लिए आ रहे हैं. दिल्ली जू के बाहर रोजाना हजारों लोग घूमने के लिए आते हैं. जू के बाहर दलाल घूमते रहते हैं, जो लोगों से ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नाम पर ज्यादा पैसा ले लेते हैं. दिल्ली जू के अधिकारियों के मुताबिक दलाल अपने नंबर से लोगों की टिकट बुक कर न बेच सकें इसके लिए एक माह में एक नंबर से सिर्फ एक बार ही टिकट बुकिंग की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही जू के गार्ड व स्टाफ के लोग बाहर घूमते रहते हैं, जिससे लोग दलाल वहां न रहें.

दिल्ली ज़ू में किस आयु के पर्यटक के लिए कितने रुपये का टिकट

वयस्क - 80 रुपये
5-12 साल के बच्चे - 40 रुपये
0-5 साल के बच्चे - मुफ्त

विदेशी पर्यटकों के लिए लिए

वयस्क - 400 रुपये
5-12 साल के बच्चे - 200 रुपये
0-5 साल के बच्चे - मुफ्त

सार्क देश के पर्यटकों के लिए

वयस्क - 200 रुपये
5-12 साल के बच्चे - 100 रुपये
0-5 साल के बच्चे - मुफ्त

शैक्षणिक संस्थान को व्यावसायिक टिकट

कक्षा 1 से 5 तक विद्यार्थियों के लिए - मुफ्त
कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए - 20 रुपये
कक्षा 9 से ऊपर के विद्यार्थियों के लिए - 40 रुपये
विद्यार्थियों के साथ आए अध्यापकों के लिए - 40 रुपये

ये भी पढ़ेंः सख्ती के बाद भी नहीं माने दिल्ली वाले, पतंगबाजी में जमकर चाइनीज़ मांझे का इस्तेमाल, 500 से ज्यादा परिंदे घायल

नई दिल्ली: दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में रोजाना हजारों की संख्या पर्यटक जानवरों व पक्षियों को देखने आते हैं. काउंटर से टिकट लेने की सुविधा एक साल से अधिक समय से बंद है. लोगों को नेशनल जूलॉजिकल पार्क दिल्ली की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक करना होता है. ओटीपी के आधार पर यह टिकट बुक होता है. एक माह में एक मोबाइल नंबर से एक बार ही टिकट बुक किया जा सकता है. अधिकारियों के दलाल लोगों की टिकट बुक कर उनसे ज्यादा पैसे न वसूल सकें इसलिए यह व्यवस्था की गई है.

डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने और दिल्ली जू में टिकट लेने की प्रक्रिया को आसान बनाने के सिर्फ ऑनलाइन टिकट की बुकिंग शुरू की गई. पर्यटक https://ticket.nzpnewdelhi.gov.in वेबसाइट पर जाकर लोग टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. वेबसाइट खोलने के बाद मोबाइल नंबर डालना होता है. इसके बाद ओटीपी आता है. ओटीपी डालने के बाद विवरण डालना होता है. इस तरीके से टिकट बुक कर सकते हैं. पहले सेम डे टिकट की बुकिंग होती थी, लेकिन अब 15 दिन पहले तक की टिकट ऑनलाइन बुक की जा सकती है. यदि बुकिंग वाले दिन किसी कारण से जू नहीं जा सकते हैं तो टिकट को रीशेड्यूल भी किया जा सकता है.

एक नंबर से एक माह में सिर्फ एक बार ही टिकट बुकिंग की सुविधा
दिल्ली जू में एक दिन में 18000 लोगों के टिकट बुकिंग की छमता है, रोजाना करीब 5 से 7 हजार लोग दिल्ली जू घूमने के लिए आ रहे हैं. दिल्ली जू के बाहर रोजाना हजारों लोग घूमने के लिए आते हैं. जू के बाहर दलाल घूमते रहते हैं, जो लोगों से ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नाम पर ज्यादा पैसा ले लेते हैं. दिल्ली जू के अधिकारियों के मुताबिक दलाल अपने नंबर से लोगों की टिकट बुक कर न बेच सकें इसके लिए एक माह में एक नंबर से सिर्फ एक बार ही टिकट बुकिंग की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही जू के गार्ड व स्टाफ के लोग बाहर घूमते रहते हैं, जिससे लोग दलाल वहां न रहें.

दिल्ली ज़ू में किस आयु के पर्यटक के लिए कितने रुपये का टिकट

वयस्क - 80 रुपये
5-12 साल के बच्चे - 40 रुपये
0-5 साल के बच्चे - मुफ्त

विदेशी पर्यटकों के लिए लिए

वयस्क - 400 रुपये
5-12 साल के बच्चे - 200 रुपये
0-5 साल के बच्चे - मुफ्त

सार्क देश के पर्यटकों के लिए

वयस्क - 200 रुपये
5-12 साल के बच्चे - 100 रुपये
0-5 साल के बच्चे - मुफ्त

शैक्षणिक संस्थान को व्यावसायिक टिकट

कक्षा 1 से 5 तक विद्यार्थियों के लिए - मुफ्त
कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए - 20 रुपये
कक्षा 9 से ऊपर के विद्यार्थियों के लिए - 40 रुपये
विद्यार्थियों के साथ आए अध्यापकों के लिए - 40 रुपये

ये भी पढ़ेंः सख्ती के बाद भी नहीं माने दिल्ली वाले, पतंगबाजी में जमकर चाइनीज़ मांझे का इस्तेमाल, 500 से ज्यादा परिंदे घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.