ETV Bharat / bharat

व‍िदेश में बैठकर पहलवान सूरजभान उर्फ ​​बल्लू की हत्या कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू गैंग ने करवाई थी, मुंबई एयरपोर्ट से शूटर गिरफ्तार - Pahalwan Surajbhan Murder Case

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 31, 2024, 10:45 PM IST

Delhi Police: दिल्ली के पहलवान सूरजभान उर्फ ​​बल्लू की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. स्पेशल सेल की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट से कुख्यात को गिरफ्तार किया है, जो कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू गिरोह का सक्रिय सदस्य है. उसने हत्या में अपनी संलिप्तता को कबूल किया है.

मुंबई एयरपोर्ट से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आरोपी योगेश को किया गिरफ्तार.
मुंबई एयरपोर्ट से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आरोपी योगेश को किया गिरफ्तार. (ETV Bharat)

नई द‍िल्‍लीः द‍िल्‍ली पुल‍िस की स्‍पेशल सेल नई द‍िल्‍ली रेंज को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. स्‍पेशल टीम ने सूरजभान उर्फ ​​बल्लू पहलवान की सनसनीखेज हत्या में शामिल रहे कुख्यात कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू गिरोह के एक सक्रिय सदस्य योगेश को गिरफ्तार क‍िया है. मर्डर के बाद योगेश दुबई भाग गया था, ज‍िसकी धरपकड़ के ल‍िए लुकआउट सर्कुलर जारी क‍िया गया था. 26 मई को दुबई से भारत में दोबारा प्रवेश करते समय उसको मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया.

पूछताछ के दौरान आरोपी योगेश ने सूरजभान की हत्या में अपनी भूमिका कबूल करते हुए बताया कि उसने और प्रवीण (देव नगर, बहादुरगढ़, हर‍ियाणा का निवासी) ने विदेश में बैठे कपिल सांगवान और उसके सहयोगी मनीष राठी के निर्देश पर क्राइम साइट की रेकी ली थी. दोनों वहीं से ऑपरेट कर रहे थे. स्‍पेशल सेल के डीसीपी प्रतीक्षा गोदारा के मुताबिक, आरोपी योगेश कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू गिरोह से जुड़ा है. जांच के दौरान जनवरी 2024 में फरीदाबाद में सूरजभान उर्फ ​​बल्लू पहलवान की हत्या की साजिश में उसकी संलिप्तता का पता चला था.

दिल्ली के नजफगढ़ के दीनपुर गांव का रहने वाला सूरजभान उर्फ ​​बल्लू पहलवान एक्‍सरसाइज करने के ल‍िए फरीदाबाद के सेक्टर 11 स्‍थ‍ित जिम गया था. वह जब 30 जनवरी 2024 की शाम जिम से बाहर आ रहा था तो तभी कार सवार बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. सूरजभान की हत्‍या के मामले में उसकी पत्‍नी के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई थी.

फरवरी में हुई थी कुछ बदमाशों की गिरफ्तारीः 4 फरवरी, 2024 को मध्य प्रदेश के रहने वाले अंकित मिश्रा और जितेंद्र राजपूत को दर्जनभर सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया था. उनसे पूछताछ के दौरान पता चला कि कुछ पिस्तौल हरियाणा के जिला झज्जर में रहने वाले योगेश नाम के व्यक्ति को भी पहुंचाई जानी थीं. इसके बाद योगेश को पकड़ने और उसकी गतिविधियों के बारे में अधिक जानकारी के लिए छापेमारी की गई. योगेश फरवरी के आखिरी हफ्ते में अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए दुबई भाग गया था. ज‍िसके अब मुंबई एयरपोर्ट से ग‍िरफ्तार कर ल‍िया गया है.

इस तरह से कप‍िल सांगवान गैंग के संपर्क में आया था योगेशः नंदू गैंग का एक्‍ट‍िव मेंबर योगेश मूल रूप से बुपनिया गांव, झज्जर (हरियाणा) का रहने वाला है. उसके ख‍िलाफ सिटी बहादुरगढ़ थाना, हरियाणा में आईपीसी की अलग-अलग धाराओं 323/506/148/149 में पहले से मामला दर्ज है. वह जाट कॉलेज, रोहतक, हरियाणा से बी.कॉम और ज्योति विद्या पीठ जयपुर राजस्थान से एमबीए पास है.

साल 2017 में एमबीए पूरा करने के बाद उसने घर से ही फाइनेंसिंग शुरू की थी. पहले से ग‍िरफ्त में आ चुके मनीष राठी, जटवाड़ा (बहादुरगढ़) और प्रवीण देव नगर (बहादुरगढ़) उसके कॉलेज के साथी रहे हैं. मनीष राठी 2021 में अमेरिका चला गया था और वहां से कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू के लिए काम करने लगा. राठी का भाई मनोज राठी भी नंदू गैंग का मेंबर है. मनीष राठी का भाई होने के कारण उसकी भी उससे अच्छी दोस्ती हो गई. राठी बंधुओं के जर‍िये योगेश कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू गैंग के कॉन्‍टेक्‍ट में आया था.

नई द‍िल्‍लीः द‍िल्‍ली पुल‍िस की स्‍पेशल सेल नई द‍िल्‍ली रेंज को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. स्‍पेशल टीम ने सूरजभान उर्फ ​​बल्लू पहलवान की सनसनीखेज हत्या में शामिल रहे कुख्यात कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू गिरोह के एक सक्रिय सदस्य योगेश को गिरफ्तार क‍िया है. मर्डर के बाद योगेश दुबई भाग गया था, ज‍िसकी धरपकड़ के ल‍िए लुकआउट सर्कुलर जारी क‍िया गया था. 26 मई को दुबई से भारत में दोबारा प्रवेश करते समय उसको मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया.

पूछताछ के दौरान आरोपी योगेश ने सूरजभान की हत्या में अपनी भूमिका कबूल करते हुए बताया कि उसने और प्रवीण (देव नगर, बहादुरगढ़, हर‍ियाणा का निवासी) ने विदेश में बैठे कपिल सांगवान और उसके सहयोगी मनीष राठी के निर्देश पर क्राइम साइट की रेकी ली थी. दोनों वहीं से ऑपरेट कर रहे थे. स्‍पेशल सेल के डीसीपी प्रतीक्षा गोदारा के मुताबिक, आरोपी योगेश कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू गिरोह से जुड़ा है. जांच के दौरान जनवरी 2024 में फरीदाबाद में सूरजभान उर्फ ​​बल्लू पहलवान की हत्या की साजिश में उसकी संलिप्तता का पता चला था.

दिल्ली के नजफगढ़ के दीनपुर गांव का रहने वाला सूरजभान उर्फ ​​बल्लू पहलवान एक्‍सरसाइज करने के ल‍िए फरीदाबाद के सेक्टर 11 स्‍थ‍ित जिम गया था. वह जब 30 जनवरी 2024 की शाम जिम से बाहर आ रहा था तो तभी कार सवार बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. सूरजभान की हत्‍या के मामले में उसकी पत्‍नी के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई थी.

फरवरी में हुई थी कुछ बदमाशों की गिरफ्तारीः 4 फरवरी, 2024 को मध्य प्रदेश के रहने वाले अंकित मिश्रा और जितेंद्र राजपूत को दर्जनभर सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया था. उनसे पूछताछ के दौरान पता चला कि कुछ पिस्तौल हरियाणा के जिला झज्जर में रहने वाले योगेश नाम के व्यक्ति को भी पहुंचाई जानी थीं. इसके बाद योगेश को पकड़ने और उसकी गतिविधियों के बारे में अधिक जानकारी के लिए छापेमारी की गई. योगेश फरवरी के आखिरी हफ्ते में अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए दुबई भाग गया था. ज‍िसके अब मुंबई एयरपोर्ट से ग‍िरफ्तार कर ल‍िया गया है.

इस तरह से कप‍िल सांगवान गैंग के संपर्क में आया था योगेशः नंदू गैंग का एक्‍ट‍िव मेंबर योगेश मूल रूप से बुपनिया गांव, झज्जर (हरियाणा) का रहने वाला है. उसके ख‍िलाफ सिटी बहादुरगढ़ थाना, हरियाणा में आईपीसी की अलग-अलग धाराओं 323/506/148/149 में पहले से मामला दर्ज है. वह जाट कॉलेज, रोहतक, हरियाणा से बी.कॉम और ज्योति विद्या पीठ जयपुर राजस्थान से एमबीए पास है.

साल 2017 में एमबीए पूरा करने के बाद उसने घर से ही फाइनेंसिंग शुरू की थी. पहले से ग‍िरफ्त में आ चुके मनीष राठी, जटवाड़ा (बहादुरगढ़) और प्रवीण देव नगर (बहादुरगढ़) उसके कॉलेज के साथी रहे हैं. मनीष राठी 2021 में अमेरिका चला गया था और वहां से कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू के लिए काम करने लगा. राठी का भाई मनोज राठी भी नंदू गैंग का मेंबर है. मनीष राठी का भाई होने के कारण उसकी भी उससे अच्छी दोस्ती हो गई. राठी बंधुओं के जर‍िये योगेश कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू गैंग के कॉन्‍टेक्‍ट में आया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.