ETV Bharat / bharat

आतिशी की तबीयत बिगड़ने के बाद अनशन खत्म, संजय सिंह बोले- अब संसद में उठाऊंगा जल संकट मुद्दा - atishi hunger strike end

दिल्ली में जल संकट के मुद्दे पर अनशन कर रहीं जल मंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया. आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि अब अनशन की लड़ाई को विराम दिया जा रहा है.

delhi news
आतिशी का अनशन खत्म (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 25, 2024, 1:09 PM IST

Updated : Jun 25, 2024, 1:41 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में जल संकट को लेकर अनशन कर रहीं जल मंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ गई है. जिसके बाद आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह और अन्य पार्टी नेता-कार्यकर्ता आतिशी को देर रात लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया. अब अनशन को खत्म कर दिया गया है. आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में पानी के अनशन को यहीं विराम दिया जा रहा है. बारिश के कारण 10 एमजीडी पानी का स्तर बढ़ा है. जल मंत्री आईसीयू में भर्ती हैं. पानी की समस्या पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे और पेयजल संकट का समाधान करने की मांग करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष को लामबंद कर वह संसद के अंदर दिल्ली में पेयजल संकट की आवाज को बुलंद करेंगे.

संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के लिए पानी आवंटन 1994 में 1005 एमजीडी हुआ था. तब आबादी एक करोड़ थी. आज तीन करोड़ हो गई है. लेकिन पानी उतना ही मिल रहा है. ऐसे में कैसे दिल्ली के अंदर पानी पर्याप्त मात्रा में दिया जा सकता है, जब निर्धारित पानी ही नहीं मिल रहा है. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने 12 हजार किमी पाइपलाइन बिछाने का काम किया. कैनाल के अंदर पानी बर्बाद न हो इसके लिए 500 करोड़ रुपये खर्च किए गए. आखिर भाजपा दिल्ली के लोगों से किस बात की दुश्मनी निकाल रही है. सातों सीटें दी और दो मंत्री बने. तीन बार से भाजपा के सांसदों को दिल्ली के लोग जिता रहे हैं. इस सब समस्याओं को लेकर जल मंत्री आतिशी पांच दिन से अनशन पर बैठी थीं.

संजय सिंह ने कहा कि कल रात आतिशी की हालत बिगड़नी शुरू हो गई. एलएनजेपी, अपोलो अस्पताल में जांच हुई तो शुगर लेवल 36 आया. डाक्टरों की सलाह थी कि तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ेगा नहीं तो उनकी जान जा सकती है. रात को साढ़े तीन बजे एलएनजेपी अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया. अभी भी वह आईसीयू में हैं. उनकी सारी जांच चल रही है. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह जल्द ही आईसीयू से निकलें.

ये भी पढ़ें : चार दिन से भूख हड़ताल पर बैठीं मंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ी, LNJP हॉस्पिटल में भर्ती; हरियाणा से पानी दिलाने की कर रहीं मांग

उन्होंने कहा कि इस बार संसद में वह पानी का मुद्दा उठाएंगे इसके साथ ही पेपर लीक के मुद्दे को भी मजबूती से उठाएंगे. विभिन्न परीक्षाओं में पेपर लीक होने के कारण देश के लगभग 2 करोड़ युवाओं का भविष्य बर्बाद हुआ है. जिन परीक्षाओं के पेपर लीक होने की बात साबित हो गई है उन परीक्षाओं को आखिर रद्द क्यों नहीं किया जा रहा है. संजय सिंह ने यह भी कहा कि यदि लोकसभा स्पीकर भारतीय जनता पार्टी के बनते हैं तो उनके सहयोगी पार्टियों को तोड़ने का काम किया जाएगा. एनडीए के घटक दलों के सांसदों को तोड़कर भाजपा अपने साथ शामिल करेगी. एनडीए के घटक दलों को अपना लोक सभा स्पीकर बनाना चाहिए.

इसके अलावा संजय सिंह ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण अधूरा था. शंकराचार्य ने अधूरे मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा करने का विरोध किया था. इसके बावजूद भी चुनावी फायदा लेने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की. जब इन्होंने भगवान को नहीं छोड़ा तो भगवान इन्हें क्यों छोड़ेंगे. यही सब कारण है कि भाजपा की बुरी हार हुई.

ये भी पढ़ें: Good News! धीरे-धीरे गिरता जा रहा दिल्ली का तापमान, आज भी बारिश होने के आसार, जानिए कब बरसेंगे बदरा

नई दिल्ली: दिल्ली में जल संकट को लेकर अनशन कर रहीं जल मंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ गई है. जिसके बाद आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह और अन्य पार्टी नेता-कार्यकर्ता आतिशी को देर रात लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया. अब अनशन को खत्म कर दिया गया है. आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में पानी के अनशन को यहीं विराम दिया जा रहा है. बारिश के कारण 10 एमजीडी पानी का स्तर बढ़ा है. जल मंत्री आईसीयू में भर्ती हैं. पानी की समस्या पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे और पेयजल संकट का समाधान करने की मांग करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष को लामबंद कर वह संसद के अंदर दिल्ली में पेयजल संकट की आवाज को बुलंद करेंगे.

संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के लिए पानी आवंटन 1994 में 1005 एमजीडी हुआ था. तब आबादी एक करोड़ थी. आज तीन करोड़ हो गई है. लेकिन पानी उतना ही मिल रहा है. ऐसे में कैसे दिल्ली के अंदर पानी पर्याप्त मात्रा में दिया जा सकता है, जब निर्धारित पानी ही नहीं मिल रहा है. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने 12 हजार किमी पाइपलाइन बिछाने का काम किया. कैनाल के अंदर पानी बर्बाद न हो इसके लिए 500 करोड़ रुपये खर्च किए गए. आखिर भाजपा दिल्ली के लोगों से किस बात की दुश्मनी निकाल रही है. सातों सीटें दी और दो मंत्री बने. तीन बार से भाजपा के सांसदों को दिल्ली के लोग जिता रहे हैं. इस सब समस्याओं को लेकर जल मंत्री आतिशी पांच दिन से अनशन पर बैठी थीं.

संजय सिंह ने कहा कि कल रात आतिशी की हालत बिगड़नी शुरू हो गई. एलएनजेपी, अपोलो अस्पताल में जांच हुई तो शुगर लेवल 36 आया. डाक्टरों की सलाह थी कि तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ेगा नहीं तो उनकी जान जा सकती है. रात को साढ़े तीन बजे एलएनजेपी अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया. अभी भी वह आईसीयू में हैं. उनकी सारी जांच चल रही है. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह जल्द ही आईसीयू से निकलें.

ये भी पढ़ें : चार दिन से भूख हड़ताल पर बैठीं मंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ी, LNJP हॉस्पिटल में भर्ती; हरियाणा से पानी दिलाने की कर रहीं मांग

उन्होंने कहा कि इस बार संसद में वह पानी का मुद्दा उठाएंगे इसके साथ ही पेपर लीक के मुद्दे को भी मजबूती से उठाएंगे. विभिन्न परीक्षाओं में पेपर लीक होने के कारण देश के लगभग 2 करोड़ युवाओं का भविष्य बर्बाद हुआ है. जिन परीक्षाओं के पेपर लीक होने की बात साबित हो गई है उन परीक्षाओं को आखिर रद्द क्यों नहीं किया जा रहा है. संजय सिंह ने यह भी कहा कि यदि लोकसभा स्पीकर भारतीय जनता पार्टी के बनते हैं तो उनके सहयोगी पार्टियों को तोड़ने का काम किया जाएगा. एनडीए के घटक दलों के सांसदों को तोड़कर भाजपा अपने साथ शामिल करेगी. एनडीए के घटक दलों को अपना लोक सभा स्पीकर बनाना चाहिए.

इसके अलावा संजय सिंह ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण अधूरा था. शंकराचार्य ने अधूरे मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा करने का विरोध किया था. इसके बावजूद भी चुनावी फायदा लेने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की. जब इन्होंने भगवान को नहीं छोड़ा तो भगवान इन्हें क्यों छोड़ेंगे. यही सब कारण है कि भाजपा की बुरी हार हुई.

ये भी पढ़ें: Good News! धीरे-धीरे गिरता जा रहा दिल्ली का तापमान, आज भी बारिश होने के आसार, जानिए कब बरसेंगे बदरा

Last Updated : Jun 25, 2024, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.