नई दिल्ली: राजधानी में किसानों के दिल्ली कूच का आह्वान किए जाने को लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा बुधवार को एडवाइजरी जारी की गई है. ट्रैफिक पुलिस की तरफ से इस एडवाइजरी में कहा गया है कि डीएनडी फ्लाईवे पर पिकेट/चेकिंग की तैनाती के कारण डीएनडी फ्लाईवे के दोनों कैरिजवे पर यातायात प्रभावित होने की उम्मीद है. इस वजह से नोएडा से दिल्ली और नोएडा से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को चिल्ला बॉर्डर मार्ग से होकर जाने की सलाह दी जाती है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बुधवार को लगभग एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी सिंघू बॉर्डर पर तैनात रहेंगे. एडवाइजरी में रोहतक रोड, नजफगढ़-झरोदा रोड और नजफगढ़-धांसा रोड के माध्यम से बहादुरगढ़, रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम की तरफ जाने वाले यात्रियों को नांगलोई चौक से नजफगढ़-नांगलोई रोड, नजफगढ़ से नजफगढ़-दौराला रोड और नजफगढ़ से नजफगढ़-छावला रोड का उपयोग करने की सलाह दी गई है.
गौरतलब है कि किसानों द्वारा दिल्ली कूच के आह्वान के मद्देनजर 12 फरवरी से ही दिल्ली से लगती सीमाएं बंद कर दी गई थीं. सीमाओं पर बैरिकेड लगाए जाने के साथ अन्य सुरक्षा इंतजाम किए थे. वहीं हरियाणा-पंजाब शंभू सीमा पर किसानों को हटाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद प्रदर्शनकारी किसानों ने वहां से सीमेंट बैरीकेड को हटा दिया था. वहीं अन्य सीमाओं पर भी संघर्ष के बाद किसानों ने बुधवार को दिल्ली कूच करने की बात कही थी.