नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ करीब दो महीने से धरना पर बैठे किसानों ने गुरुवार को दिल्ली कूच करने की चेतावनी दी थी. उन्होंने यह ऐलान किया था कि वह संसद का घेराव करने के साथ जंतर मंतर पर धरना देंगे. साथ ही यह भी कहा था कि वह चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश करेंगे. इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस की तरफ से गुरुवार को चिल्ला बॉर्डर पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. साथ ही कालिंदी कुंज बॉर्डर पर भी व्यपक सुरक्षा व्यवस्ता की गई है.
इस सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत कई लेयर की बैरिकेडिंग लगाई जा रही है. इसके अलावा, जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. पुलिस के अलावा सुरक्षा के लिए अर्ध सैनिक बल को भी बुलाया गया है. इतना ही नहीं, किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए वाहनों को तैनात करने के साथ बुलडोजर की भी व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा के किसानों ने अंतरिम बजट को बताया किसान विरोधी, जानिए क्या कहा..
दिल्ली-यूपी लिंक रोड पर स्थित चिल्ला बॉर्डर पर अभी ट्रैफिक रोका नहीं किया गया है. हालांकि कुछ लेन को बंद जरूर कर दिया गया है, ताकि दिल्ली में दाखिल होने वाली गाड़ियों पर नजर रखी जा सके. इसके अलावा गाजीपुर बॉर्डर और अप्सरा बॉर्डर पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है. गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरना दे रहे किसानों ने आठ फरवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालकर संसद का घेराव करने का ऐलान किया था. किसान प्राधिकरण पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा, जिसके चलते उनकी समस्या हल नहीं हो पा रही हैं.
यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा में धरना दे रहे किसानों का बड़ा ऐलान, ट्रैक्टर मार्च निकाल संसद का करेंगे घेराव