ETV Bharat / bharat

पूर्णिया में रेप के आरोपी की तलाश में आई दिल्ली पुलिस को लोगों ने बनाया बंधक..! जानिये क्या है मामला - Delhi Police - DELHI POLICE

Purnea Police : बिहार के पूर्णिया जिले के कस्बा थाना क्षेत्र में दिल्ली पुलिस की भारी लापरवाही ने हालात को विस्फोटक बना दिया. लोगों ने पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया था. स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई थी. आखिरकार, स्थानीय पुलिस के हस्तक्षेप और दिल्ली पुलिस के माफी मांगने पर मामला शांत हुआ. जानिये, क्या था मामला.

दिल्ली पुलिस को बंधक बनाया.
दिल्ली पुलिस को बंधक बनाया. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 29, 2024, 7:02 PM IST

Updated : Aug 29, 2024, 7:26 PM IST

दिल्ली पुलिस को बंधक बनाया. (ETV Bharat)

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया जिले के कस्बा थाना क्षेत्र में उस समय तनाव की स्थिति पैदा हो गई, जब दिल्ली पुलिस के कुछ जवानों को स्थानीय लोगों ने बंधक बना लिया. हालात तब काबू में आए, जब स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला संभाला. दिल्ली पुलिस ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी. कहा जाता है कि दिल्ली से आयी पुलिस टीम, बिना स्थानीय पुलिस को साथ लिए दुष्कर्म के एक आरोपी की तलाश में रेड मारने पहुंची थी. हालांकि, एसपी ने स्थानीय पुलिस के होने की बात कही है.

"दिल्ली पुलिस, स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी करनी पहुंची थी. गलतफहमी में आरोपी से मिलता जुलता चेहरा वाले व्यक्ति के यहां चली गई थी, जिस वजह से कुछ परेशानी हुई. स्थानीय लोगों के सहयोग से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है."- उपेंद्रनाथ वर्मा, एसपी, पूर्णिया

कस्बा में जुटी भीड़.
कस्बा में जुटी भीड़. (ETV Bharat)

क्या था मामला: दिल्ली पुलिस के कुछ जवान पूर्णिया के कस्बा थाना क्षेत्र के गुदड़ी बाजार में विक्की ठाकुर नामक दुष्कर्म मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची थी. दिल्ली पुलिस के जवान के साथ स्थानीय पुलिस नहीं थी और ना ही कोई महिला पुलिसकर्मी. ऊपर से दिल्ली पुलिस के जवानों से भारी गलती यह हुई कि वो वारंटी के घर जाने के बजाय गलती से कृष्णा चौधरी नामक युवक के घर में घुस गई. जिस वजह से दिल्ली पुलिस को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.

बेडरूम तक पहुंच गयी थी पुलिस: बताया जाता है कि दिल्ली पुलिस के जवान, कृष्णा चौधरी के घर में घुसकर बेडरूम तक पहुंच गए. अचानक घर में पुलिस को प्रवेश करते देखकर परिवार वालों ने उनलोगों से पूछताछ की. दिल्ली पुलिस ने अपना परिचय देते हुए कहा कि आपके नाम पर वारंट है, आपको गिरफ्तार करने आए हैं. कृष्णा चौधरी एवं उनके परिवार वाले ने कहा कि किस मामले में गिरफ्तार करने के लिए आए हैं, वारंट दिखाइए. उनका कहना था कि जब कोई जुर्म ही नहीं किया तो वारंट कैसे निकल सकता है.

पुलिस को बंधक बनाया.
हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस. (ETV Bharat)

माफी मांगने पर मामला शांत हुआः इस बीच कृष्णा चौधरी की आवाज सुनकर अगल-बगल के लोग भी जुट गए. लोगों ने स्थानीय थाने की पुलिस को घटना की जानकारी दी. कस्बा थाना अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी, पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. सारी बात की जानकारी ली तो वह भी आश्चर्यचकित हो गए. वारंट देखने के बाद इस बात का एहसास हुआ कि दिल्ली पुलिस के जवान गलती से कृष्णा चौधरी के घर में घुस गये थे. दिल्ली पुलिस द्वारा माफी मांगने पर मामला शांत हुआ.

इसे भी पढ़ेंः 'दोनों आंखें निकाल ली और फिर चेहरा को तेजाब से जलाया..', पूर्णिया में युवक की हत्या से सनसनी - Murder In Purnea

दिल्ली पुलिस को बंधक बनाया. (ETV Bharat)

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया जिले के कस्बा थाना क्षेत्र में उस समय तनाव की स्थिति पैदा हो गई, जब दिल्ली पुलिस के कुछ जवानों को स्थानीय लोगों ने बंधक बना लिया. हालात तब काबू में आए, जब स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला संभाला. दिल्ली पुलिस ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी. कहा जाता है कि दिल्ली से आयी पुलिस टीम, बिना स्थानीय पुलिस को साथ लिए दुष्कर्म के एक आरोपी की तलाश में रेड मारने पहुंची थी. हालांकि, एसपी ने स्थानीय पुलिस के होने की बात कही है.

"दिल्ली पुलिस, स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी करनी पहुंची थी. गलतफहमी में आरोपी से मिलता जुलता चेहरा वाले व्यक्ति के यहां चली गई थी, जिस वजह से कुछ परेशानी हुई. स्थानीय लोगों के सहयोग से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है."- उपेंद्रनाथ वर्मा, एसपी, पूर्णिया

कस्बा में जुटी भीड़.
कस्बा में जुटी भीड़. (ETV Bharat)

क्या था मामला: दिल्ली पुलिस के कुछ जवान पूर्णिया के कस्बा थाना क्षेत्र के गुदड़ी बाजार में विक्की ठाकुर नामक दुष्कर्म मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची थी. दिल्ली पुलिस के जवान के साथ स्थानीय पुलिस नहीं थी और ना ही कोई महिला पुलिसकर्मी. ऊपर से दिल्ली पुलिस के जवानों से भारी गलती यह हुई कि वो वारंटी के घर जाने के बजाय गलती से कृष्णा चौधरी नामक युवक के घर में घुस गई. जिस वजह से दिल्ली पुलिस को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.

बेडरूम तक पहुंच गयी थी पुलिस: बताया जाता है कि दिल्ली पुलिस के जवान, कृष्णा चौधरी के घर में घुसकर बेडरूम तक पहुंच गए. अचानक घर में पुलिस को प्रवेश करते देखकर परिवार वालों ने उनलोगों से पूछताछ की. दिल्ली पुलिस ने अपना परिचय देते हुए कहा कि आपके नाम पर वारंट है, आपको गिरफ्तार करने आए हैं. कृष्णा चौधरी एवं उनके परिवार वाले ने कहा कि किस मामले में गिरफ्तार करने के लिए आए हैं, वारंट दिखाइए. उनका कहना था कि जब कोई जुर्म ही नहीं किया तो वारंट कैसे निकल सकता है.

पुलिस को बंधक बनाया.
हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस. (ETV Bharat)

माफी मांगने पर मामला शांत हुआः इस बीच कृष्णा चौधरी की आवाज सुनकर अगल-बगल के लोग भी जुट गए. लोगों ने स्थानीय थाने की पुलिस को घटना की जानकारी दी. कस्बा थाना अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी, पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. सारी बात की जानकारी ली तो वह भी आश्चर्यचकित हो गए. वारंट देखने के बाद इस बात का एहसास हुआ कि दिल्ली पुलिस के जवान गलती से कृष्णा चौधरी के घर में घुस गये थे. दिल्ली पुलिस द्वारा माफी मांगने पर मामला शांत हुआ.

इसे भी पढ़ेंः 'दोनों आंखें निकाल ली और फिर चेहरा को तेजाब से जलाया..', पूर्णिया में युवक की हत्या से सनसनी - Murder In Purnea

Last Updated : Aug 29, 2024, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.