ETV Bharat / bharat

द‍िल्‍ली की सातों सीटों के कल आएंगे चुनावी नतीजे, इन जगहों पर होगी वोट‍ों की ग‍िनती - DELHI ELECTION COUNTING - DELHI ELECTION COUNTING

LOK SABHA ELECTION 2024: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए 4 जून को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होगी. ईवीएम से वोटों की गिनती और अंत में वीवीपैट से वोटों के मिलान की प्रक्रिया के मद्देनजर शाम चार बजे तक फाइनल परिणाम की घोषणा हो सकती है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 3, 2024, 12:35 PM IST

Updated : Jun 3, 2024, 1:28 PM IST

नई द‍िल्‍ली: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए मंगलवार को सात जगहों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होगी. इसके लिए दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने तैयारी पूरी कर ली है. सुबह आठ बजे ईवीएम खुलेगी. इसके करीब आधे घंटे बाद सुबह साढ़े आठ बजे से दिल्ली में चुनाव नतीजों का रुझान मिलना शुरू हो जाएगा. बताया जा रहा है कि 15 से 18 राउंड में वोटों की गिनती पूरी होगी. इसके साथ ही भाजपा व आइएनडीआइए के प्रत्याशियों सहित दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए चुनावी मैदान उतरे 162 उम्मीदवारों के भाग्य का पिटारा खुलना शुरू हो जाएगा.

शाम 4 बजे तक हो सकती है परिणाम की घोषणा
सीईओ कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वैसे तो दोपहर तक 7 सीटों पर चुनाव के नतीजों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. लेकिन ईवीएम से वोटों की गिनती और अंत में वीवीपैट से वोटों के मिलान की प्रक्रिया के मद्देनजर शाम चार बजे तक फाइनल परिणाम की घोषणा हो सकती है.

इन 7 जगहों पर बनाए गए हैं काउंटर सेंटर

  1. चांदनी चौक- सर्वोदय कन्या विद्यालय, भारत नगर
  2. नॉर्थ ईस्‍ट दिल्ली- आईटीआई, नंदनगरी
  3. ईस्‍ट दिल्ली- राष्ट्रमंडल खेल गांव, स्‍पोर्ट्स कॉम्‍प्‍लेक्‍स
  4. नई दिल्ली- अटल आदर्श बालिका विद्यालय, गोल मार्केट
  5. नॉर्थ वेस्‍ट दिल्ली- डीटीयू, मेन रोड बवाना, शाहबाद, दौलतपुर
  6. वेस्‍ट दिल्ली- एनएसयूटी, द्वारका
  7. साउथ दिल्ली- जीजाबाई आईटीआई फॉर वूमेन स‍िरी फोर्ट

बता दें क‍ि दिल्ली में 25 मई को हुई वोट‍िंग के ल‍िए कुल 2623 मतदान जगहों पर 13,641 वोट‍िंग सेंटर्स बनाए गए थे जहां पर वोट डाल गए. इस बार द‍िल्‍ली में कुल 58.70 फीसदी मतदान र‍िकॉर्ड क‍िया गया था.

यह भी पढ़ें- सरेंडर से पहले पत्नी संग केजरीवाल पहुंचे हनुमान मंदिर, कहा- मंगलवार को बजरंगबली करेंगे बीजेपी का नाश

नई द‍िल्‍ली: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए मंगलवार को सात जगहों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होगी. इसके लिए दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने तैयारी पूरी कर ली है. सुबह आठ बजे ईवीएम खुलेगी. इसके करीब आधे घंटे बाद सुबह साढ़े आठ बजे से दिल्ली में चुनाव नतीजों का रुझान मिलना शुरू हो जाएगा. बताया जा रहा है कि 15 से 18 राउंड में वोटों की गिनती पूरी होगी. इसके साथ ही भाजपा व आइएनडीआइए के प्रत्याशियों सहित दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए चुनावी मैदान उतरे 162 उम्मीदवारों के भाग्य का पिटारा खुलना शुरू हो जाएगा.

शाम 4 बजे तक हो सकती है परिणाम की घोषणा
सीईओ कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वैसे तो दोपहर तक 7 सीटों पर चुनाव के नतीजों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. लेकिन ईवीएम से वोटों की गिनती और अंत में वीवीपैट से वोटों के मिलान की प्रक्रिया के मद्देनजर शाम चार बजे तक फाइनल परिणाम की घोषणा हो सकती है.

इन 7 जगहों पर बनाए गए हैं काउंटर सेंटर

  1. चांदनी चौक- सर्वोदय कन्या विद्यालय, भारत नगर
  2. नॉर्थ ईस्‍ट दिल्ली- आईटीआई, नंदनगरी
  3. ईस्‍ट दिल्ली- राष्ट्रमंडल खेल गांव, स्‍पोर्ट्स कॉम्‍प्‍लेक्‍स
  4. नई दिल्ली- अटल आदर्श बालिका विद्यालय, गोल मार्केट
  5. नॉर्थ वेस्‍ट दिल्ली- डीटीयू, मेन रोड बवाना, शाहबाद, दौलतपुर
  6. वेस्‍ट दिल्ली- एनएसयूटी, द्वारका
  7. साउथ दिल्ली- जीजाबाई आईटीआई फॉर वूमेन स‍िरी फोर्ट

बता दें क‍ि दिल्ली में 25 मई को हुई वोट‍िंग के ल‍िए कुल 2623 मतदान जगहों पर 13,641 वोट‍िंग सेंटर्स बनाए गए थे जहां पर वोट डाल गए. इस बार द‍िल्‍ली में कुल 58.70 फीसदी मतदान र‍िकॉर्ड क‍िया गया था.

यह भी पढ़ें- सरेंडर से पहले पत्नी संग केजरीवाल पहुंचे हनुमान मंदिर, कहा- मंगलवार को बजरंगबली करेंगे बीजेपी का नाश

Last Updated : Jun 3, 2024, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.